राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा PSP portal को लांच किया गया था! यह पोर्टल राजस्थान राज्य के अंदर आने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के लिए पोर्टल बनाया गया है PSP portal Rajasthan को प्राइवेट स्कूल पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है! यह एक ऑनलाइन पोर्टल है
जहां पर छात्र राजस्थान के किसी भी स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है! इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान राज्य में आने वाले सभी प्रकार के स्कूलों का विवरण भी मिल जाता है आज के इस लेख में हम राजस्थान के PSP portal Rajasthan पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी पाएंगे! PSP portal जो कि राजस्थान सरकार द्वारा स्कूलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की गई! यह पोर्टल प्राइवेट स्कूलों के लिए RTE portal भी है!
PSP portal Rajasthan
PSP पोर्टल का पूरा नाम प्राइवेट स्कूल पोर्टल है जो कि राजस्थान सरकार द्वारा इसे लांच किया गया था PSP portal राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की श्रेणी में आता है! PSP portal की सहायता से राजस्थान के स्कूलों और उन में पढ़ रहे विद्यार्थियों का काम कुछ हद तक सरल हो जाता है! PSP portal की सहायता से विद्यार्थी के माता पिता ऑनलाइन घर बैठे ही राजस्थान के किसी भी स्कूल में ऑनलाइन दाखिला करवा सकते हैं
psp portal overview
पोर्टल | PSP Portal |
राज्य | राजस्थान |
PSP portal full form | Private School Portal |
PSP portal login | rajpsp.nic.in |
वेबसाइट | https://rajpsp.nic.in/ |
PSP portal login
PSP portal द्वारा हर स्कूल को पोर्टल पर लॉगिन के लिए एक यूनिट पीएचपी कोड दिया जाता है! पोर्टल पर पंजीकृत सभी निजी स्कूलों को उनके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पोर्टल पर लॉगिन के लिए यूनीक psp कोड भेजा जाता है जिसकी सहायता से psp पोर्टल पर लॉगिन किया जाता है!
यह भी पढ़े: SSO ID Rajasthan
psp portal school login
PSP पोर्टल school login करने के लिए हमने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रखा है और यदि आप स्कूल के लिए ऑनलाइन लॉगइन करना चाहते हैं तो हमारे तरसते बताए गए नियमों को ध्यान से पढ़ें
- स्कूल लोगिन करने के लिए सबसे पहले PSP Portal Rajasthan: https://rajpsp.nic.in/ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अब हम पेज पर आपको स्कूल लोगिन करने के लिए लिंक दिख जाएगा अब उस लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने स्कूल लॉगइन पैनल खुल जाएगा
- अब आपको स्कूल लोगिन करने के लिए कुछ निम्नलिखित जानकारियां भरनी होगी
- सबसे पहले अपना PSP कोड डालें
- फिर उसके बाद पासवर्ड भरें
- पासवर्ड भरने के बाद कैप्चा कोड डालें
- अब लॉग इन बटन पर क्लिक करें
यह भी पढ़े: राजस्थान जन सुचना पोर्टल
PSP portal छात्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
छात्र को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए नियमों को ध्यान से पढ़ें
- छात्र को ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल PSP portal: https://rajpsp.nic.in/ पर जाएं
- पोर्टल पर जाने के बाद सबसे पहले होम पेज पर छात्र ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें
- बटन पर क्लिक करते ही आप दूसरे रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे
- प्रवेश प्रकिया मैं आगे बढ़ने से पहले आवश्यक बातों को अच्छे से पढ़ लें तभी आगे बढ़े
- सबसे पहले आवेदन पत्र क्रमांक संख्या भरे
- अब अपना मोबाइल नंबर डालें
- फिर उसके बाद कैप्चा कोड भरें
- अब आवेदन देकर बटन पर क्लिक करें और अपना आवेदन देखें
PSP पोर्टल विद्यालय में प्रवेश स्थिति कैसे चेक करें
- प्रवेश स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले इस आधिकारिक लिंक: https://rajpsp.nic.in/PSP2/Auth/RTE/Rpt_Stu_Adm_Status.aspx पर जाये!
- अब आपके सामने विद्यालय में प्रवेश स्थिति का फॉर्म खुल जायेगा उसमे निम्नलिखित जानकारियों को भरे
- सबसे पहले अपने जिले का चुनाव करे
- फिर अपने ब्लॉक का चुनाव करे
- ब्लॉक का चुनाव करने के बाद ग्राम पंचायत का चुनाव करे
- अब ग्राम /वार्ड को चुने
- फिर अपने स्कूल का चुनाव करे
- अब कॅप्टचा को भरे
- अब खोजे बटन पर क्लिक करे
PSP कोड कैसे देखें?
यदि आप अपने स्कूल का यूनिक psp कोड चेक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए नियमों को ध्यान से पढ़ें
- सबसे पहले आपको पीएसपी पोर्टल लॉगइन पैनल पर जाना होगा
- अब लॉगइन पैनल की नीचे आपको फ़ॉरगोट पासवर्ड/ पीएचपी कोड का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे
- अब अगले पेज पर स्कूल का पीएचपी कोड देखने के लिए निम्नलिखित जानकारियों का चयन करें
- सबसे पहले स्कूल किस जिले में है इसका चुनाव करें
- फिर उसके बाद अपने ब्लॉक का चुनाव करें
- अब अपना वार्ड तथा गांव का चुनाव करें
- अब अपने स्कूल का नाम चुनाव करें और आगे बढ़े
- कैप्चा कोड भरे
- अंत में सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
पीएसपी पोर्टल राजस्थान पर निजी स्कूल विवरण कैसे देखें
राजस्थान के किसी भी निजी स्कूल का विवरण देखने के लिए हमारे बताए गए नियमों का पालन करें और बताएं गए नियमों को ध्यान पूर्वक पढ़े
- राजस्थान के किसी भी निजी स्कूल के विवरण देखने के लिए सबसे पहले पीएसपी पोर्टल के स्कूल लॉगइन पैनल पर जाएं
- अब स्कूल लॉगइन पैनल की बाई तरफ Quick लिंक के सेक्शन पर जाएं
- अब वहां से आपको निजी स्कूल विवरण लिंक पर क्लिक करना होगा
- निजी स्कूल विवरण देखने के लिए निम्नलिखित जानकारियां भरने होंगे
- सबसे पहले जिले का चुनाव कीजिए
- जिले का चुनाव करने के बाद ब्लॉक का चुनाव करें
- अब अपना वार्ड या गांव का नाम चुने
- उसके बाद कैप्चा कोड भरें
- अब खोजें बटन पर क्लिक करें
बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा डाली गई जानकारी के अनुसार निजी स्कूल का विवरण आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा
FAQs
PSP portal Rajasthan को प्राइवेट स्कूल पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है! यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जहां पर छात्र राजस्थान के किसी भी स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है!