Jan Soochna Rajasthan gov in | राजस्थान जन सुचना पोर्टल 2023 jansoochna.rajasthan.gov.in

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Join Us

Jan Soochna Rajasthan gov in | jan suchna portal rajasthan | jan suchna rajasthan gov in | jan suchna portal list | आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा बनाये गये जन सुचना पोर्टल के बारे में सारी जानकरी जैसे की इस पोर्टल का क्या उपयोग है, इसका लाभ किन किन लोगो के लिए है , इन सब विषयों के बारे में हिंदी में विस्तार से बतायेगे!

Jan Soochna Portal | जन सुचना पोर्टल

यह जन सुचना पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा 2019 में शुरु किया गया था, यह पोर्टल राज्य सरकार द्वारा बनाई गयी नई पुराणी सभी योजनाओ का एक जगह पर समावेश है , इसका मतलब यह है कि प्रदेश की जनता को अलग अलग योजनाओ या सरकार की नयी नयी स्कीमों के बारे में सारी जानकरी एक पोर्टल पर उपलब्ध है

यानि अब लोगो को इन योजनाओ की योग्यता , पात्रता और लाभ जानने के लिए दुसरो पर निर्भर नही रहना पड़ेगा, वे घर पर रह कर इन सब योजनाओ के बारे में आसानी से जानकारी ले सकते है और अपनी योग्यता और पात्रता के अनुसार इन योजनाओ का लाभ उठा सकते है!

राज्य की सरकार ने इस पोर्टल पर लगभग सभी योजनाओ की जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है , और जैसे ही कोई नई योजना की घोषणा होती है उसे भी इस पोर्टल में शामिल कर दिया जाता है!

जैसे की इस जन सुचना पोर्टल के नाम से ही पता चलता है की यह Jan Suchna Portal जनता के लिए बनाई गयी योजनाओ की सही और सटीक सूचनाये पहुँचाने के लिए बनाया गया है

इन सूचनाओ को प्राप्त करने के लिए लोगो को अब किसी सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी, वे अब इन Jan Suchna Portal से इन्टरनेट के माध्यम से सभी योजनाओ को विस्तार से जन सकते है और उनका लाभ उठा सकते है!

राजस्थान शाला दर्पण रजिस्ट्रेशन

जन सुचना पोर्टल बनाने का मुख्य उदेश्य(Main objective of Jan Soochna Portal)

Jan Soochna Portal बनने का प्रमुख और मुख्य उदेश्य यह है की राज्य सरकार के द्वारा लागु की गयी जन कल्याण की योजनाओ की सभी जानकारी को एक स्थान पर उपलब्ध करवाना, और यह कार्य आज के इस इन्टरनेट के युग में सिर्फ एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही हो सकती है

आज इन्टरनेट की पहुच गाँव गाँव तक हो गयी है और जहाँ ब्रॉडबैंड इन्टरनेट की पहुँच नही है वहां मोबाइल इन्टरनेट उपलब्ध है, कहने का अर्थ यह है की एक ऑनलाइन पोर्टल ही इन सब योजनाओ की सुचना प्रदेश के हर नागरिक तक उपलब्ध करवा सकते है, इसलिए सरकार ने इस Jan Soochna Portal को बनाने का निर्णय लिया!

Jan Soochna Rajasthan gov in पोर्टल का एक मुख्य उदेश्य यह भी है, पहले सरकार को अपनी नयी नई योजनाओ और स्कीम के बारे में प्रचार करने के लिए अलग अलग साधन खोजने पड़ते थे, लेकिन अब इस पोर्टल के माध्यम से सरकार अपनी सभी नयी और पुरानी योजनाओ का प्रचार केवल इसी Jan Soochna Rajasthan gov in एक ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा कर सकती है

इस ऑनलाइन Jan Soochna Rajasthan gov in पोर्टल पर अब तक सरकार के 70 डिपार्टमेंट , 162 स्कीम या योजनाये और 405 योजनओ के बारे में जानकरी उपलब्द है, और इनकी संख्या हर नयी जानकरी और हर नयी योजना के साथ साथ बढती जाएगी!

Jan Soochna Rajasthan gov in पोर्टल की मुख्य बाते

पोर्टल का नामJan Soochna Portal
किस के द्वारा शुरु हुआ राजस्थान सरकार
मुख्य लाभार्थीराजस्थान के समस्त नागरिक
प्रमुख उद्देश्य राज्य की सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in
साल2023

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना

Jan Soochna Rajasthan gov in पर उपलब्द विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी

  1. कृषि विपणन विभाग
  2. कृषि विभाग
  3. आयुर्वेद निदेशालय
  4. जैव इंधन
  5. राजस्व मंडल
  6. कार्यलय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान
  7. कमांड एरिया डेवलपमेंट
  8. वाणिज्यक कर विभाग
  9. सहकारिता विभाग
  10. covid 19 विभाग
  11. पशुपालन विभाग
  12. उपभोक्ता मामले का विभाग
  13. मतस्य विभाग
  14. सुचना एवं जन संपर्क विभाग
  15. भाषा एवं पुस्तकालय विभाग
  16. खान एवं भू विज्ञान विभाग इस प्रकार की लगभग 60 विभाग इस जन सुचना पोर्टल से जुड़े हुए है, अप इन सब विभागों की अधिक जानकारी इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है,

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

Jan Soochna Rajasthan gov in का मोबाइल App | Mobile App Download

जैसे की आप सबको पता है , आज के इस इन्टरनेट की दुनिया में अधिकतर लोग अपने मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट के माध्यम से हर प्रकार के APP उपयोग करते है, क्योंकि ये एप्प हर वक्त आपकी जेब में फ़ोन के साथ रहता है, जब भी आपको कोई जानकरी की जरूरत महसूस हुई आप उसी वक्त अपने फ़ोन के एप्प के द्वारा वो जानकारी हासिल कर सकते है,

इसी लिए हम आपको इस Jan Soochna Rajasthan gov in के ऑनलाइन पोर्टल के मोबाइल एप्प के बारे में भी जानकारी देने जा रहे है, आपको सिर्फ निचे दिए गये लिंक को अपने मोबाइल से क्लिक करना है और मोबाइल के प्ले स्टोर में जा कर इस एप्प को इनस्टॉल करना है, बस इतनी सी सरल प्रक्रिया है इस जन सुचना के एप्प को इनस्टॉल करने की,

Jan Soochna Rajasthan gov in ऑनलाइन पोर्टल पर विभागों की योजनाओं की पात्रता के नियम चेक करे :-

Jan Soochna Rajasthan gov in
  • वहां आपको होम पेज पर आपको योजनाओं की जानकारी या Click here for Information of Scheme का आप्शन दिखाई देगा उसे आपको क्लिक करना है,
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको अगले वेब पेज पर विभाग का चुनाव करना होगा , जैसे ही आप विभाग का चुनाव करगे आपको उसके निचे उस विभाग के तहत आणि वाली योजनाओ की लिस्ट मिल जायगी,
Jan Soochna Rajasthan gov in
  • इस योजनओ की लिस्ट में से आपको जिस योजना के बारे में जानकारी चाइये उस पर क्लीक करना होगा, उसके बाद आपके सामने उस योजना के बारे में सारी जानकारी आ जाएगी,

सभी नए सरकारी अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल ग्रुप ज्वाइन करे, अगर कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में पूछे।

Salesh
Follow Me

Leave a Comment