राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की तरफ से सहकार मित्र योजना ( Sahakar Mitra Yojana ) चलाई गई है| इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को 4 महीने की इंटर्नशिप करवाई जाएगी| NCDC द्वारा यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए चलाई गई है जिन्होंने कृषि/ Agri/ Dairy/ Animal Husbandry/ Veterinary Sciences/ Fisheries / Horticulture/Textiles/ Handloom आदि फील्ड से अपनी बैचलर डिग्री प्राप्त की हो|
इस इंटर्नशिप से विद्यार्थियों को NCDC के कामकाज और उनके उपलब्धियां के बारे में जानने का मौका मिलेगा| इंटर्नशिप के द्वारा विद्यार्थियों को एनसीडीसी के कार्य और उनके विशेष क्षेत्रों में काम करने का अनुभव प्राप्त होगा| इस इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है सभी तरह की जानकारी पाने के लिए इसलिए अंत तक पढ़े|
Page Contents:
NCDC के बारे में जाने:-
NCDC की फुल फॉर्म National Cooperative Development Corporation है NCDC का मुख्य उद्देश्य उत्पादन को बढ़ाना कृषि को प्रोत्साहन करना, भंडारण, कृषि योग्य चीजों का आदान-प्रदान आदि पर काम करता है|कृषि उत्पादन, खाद्य सामग्री, कुछ अन्य अधिसूचित वस्तुओं जैसे उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन, भंडारण, निर्यात और आयात के लिए कार्यक्रमों की योजना बनाना, प्रचार और वित्त पोषण करना।
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम सहकार मित्र योजना:-
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा चलाई गई नई योजना सहकार मित्र के अंतर्गत ग्रेजुएट हो चुके विद्यार्थियों को 4 महीने की इंटर्नशिप प्रदान की जा रही है| और व्यवसायिक विकास को बढ़ावा देना और ज्ञान प्राप्ति और सीखने का अनुभव भी प्राप्त होगा|
इस इंटर्नशिप की सहायता से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के कामकाज के बारे में पता चलेगा और नई जगह काम करने का अनुभव भी प्राप्त होगा
सहकार मित्र योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य:-
- ग्रेजुएट हो चुके छात्रों को एनसीडीसी के कार्यकाल का अनुभव कराना
- पेशेवर स्नातकों को सक्षम करने के लिए एनसीडीसी और सहकारी समितियों का संदर्भ और व्यावहारिक कामकाज
- तैयारी में जरूरतमंद सहकारी समितियों की सहायता करना व्यावसायिक योजनाएँ
- नए युवाओं को NCDC के कार्य के प्रति प्रोत्साहन करना|
पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria
इंटरशिप के लिए शैक्षणिक पात्रता कुछ इस प्रकार है:-
- जिन विद्यार्थियों ने Agri/ Dairy/ Animal Husbandry/ Veterinary Sciences/ Fisheries/ Horticulture/Textiles/ Handloom / MBA AgriBusiness / MBA Coop / M.Com / MCA / MBA
- इनमें से किसी भी फील्ड से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर रखी है वह विद्यार्थी इस इंटर्नशिप के पात्र है|
- आवेदक के पास Letter of Recommendation होना चाहिए|
Pardhan Mantri Goverment Scheme List
सहकार मित्र योजना में वित्तीय सहायता:-
- आवेदक को 4 महीने मैं 10,000 प्रति महीना राशि दी जाएगी|
- बाकी और खर्चे के लिए रु 5000 दिए जाएंगे|
- सभी चीजें मिलाकर 4 महीनों की वित्तीय सहायता कुल ₹45000 होगी|
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – सहकार मित्र योजना
- ऑनलाइन आवेदन के लिए हमेशा SIP NCDC के वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा| ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें- http://sip.ncdc.in/
- आपको अब न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना है



- अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा| जिसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना है सभी जानकारियां अच्छे से भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें| नीचे चित्र में दिखाया गया है



- आप जैसे ही रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे आपके लिए ईमेल आईडी पर वेरीफाई के लिए एक लिंक भेजा जाएगा इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना ईमेल वेरीफाई कर सकते हैं|
- अब आगे बढ़ने के लिए आपको लॉग इन करना होगा| लॉग इन करने के लिए यहां क्लिक करें – http://sip.ncdc.in/Login.aspx अब इसमें आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल के लॉगइन करना है|



- लॉगइन करते आपके सामने एक फार्म खुलेगा अब इसमें आपको अपने कुछ शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताना है जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है



- यहां पर आपको अपने कुछ दस्तावेज अपलोड करने हैं जैसे:- स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाण पत्र इत्यादि| सभी दस्तावेज अच्छे से अपलोड करने के बाद एक बार फिर सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ ले और उसके बाद ऐसी बटन पर क्लिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना फार्म सबमिट करें सहायता के लिए नीचे चित्र में देख सकते हैं



सभी नए सरकारी अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे Social media ग्रुप ज्वाइन करे| कोई सवाल पूछने के लिए कमेंट सेक्शन में पूछे|
ऑफिसियल लिंक्स:-
- राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम :- https://www.ncdc.in/
- सहकार मित्र योजना रजिस्ट्रेशन:- http://sip.ncdc.in/Register.aspx
- सहकार मित्र योजना लॉग इन:- http://sip.ncdc.in/Login.aspx
- सहकार मित्र योजना की पूरी जानकारी:- http://sip.ncdc.in/PDFs/Sahakar_Mitra_English.pdf
- Gulbarga University Student Portal Login, Result @gug.ac.in
- CPHC NCD Portal Login | ncd nhp gov in login @ncd.nhp.gov.in
- NMIMS student portal login at studentzone-ngasce.nmims.edu
- IFMS Punjab login, Registration, Pay Challan
- Gondwana University Student Login and Result 2023 @unigug.ac.in
- Gulbarga University Student Portal Login, Result @gug.ac.in - October 1, 2023
- CPHC NCD Portal Login | ncd nhp gov in login @ncd.nhp.gov.in - October 1, 2023
- NMIMS student portal login at studentzone-ngasce.nmims.edu - September 25, 2023
Very nicely written.