Pashu Kisan Credit Card योजना 2023 के तहत हरियाणा के सभी लाभार्थी पशुपालकों को 1 लाख 60 हज़ार तक का मुफ़्त बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री के अनुसार पशुओं की संख्या के आधार पर Loan प्रदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत तीन लाख तक का लोन दिया जा सकेगा। लेकिन केवल 1 लाख 60 हज़ार तक का लोन ही बिना किसी ब्याज दर के दिया जा सकेगा , इससे ऊपर की रकम के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिया जायेगा।
Page Contents:
- 1 पशु किसान क्रेडिट योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
- 1.1 पशु किसान क्रेडिट योजना के मुख्य विचार:-
- 1.2 पशु किसान क्रेडिट कार्ड की नई सूचना:-
- 1.3 Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत मिलने वाला लोन निम्नलिखित आधार पर दिया जायेगा :
- 1.4 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की खासियत क्या है?
- 1.5 पशु क्रेडिट कार्ड में कितना लोन मिलेगा?
- 1.6 Pashu Kisan Credit Card का लाभ कौन-कौन ले सकते है?
- 1.7 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जरुरी कागजात:-
- 1.8 पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन देने वाले बैंक:-
- 2 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन के लिए कैसे अप्लाई करे? | Pashu Kisan Credit Card Apply Online
पशु किसान क्रेडिट योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से पशु पालकों को बढ़ावा देना है! इस योजना के तहत किसानों को कर्ज दिया जाएगा ताकि वह अपने पशुओं का और भी अच्छे तरीके से पालन पोषण कर सकें! इस योजना के द्वारा हरियाणा राज्य सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है, इस योजना से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी, हरियाणा राज्य सरकार ने पशु पालकों को बढ़ावा देने के लिए पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है!
Also Read:- हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल
पशु किसान क्रेडिट योजना के मुख्य विचार:-
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
किसने शुरू की | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा के पशुपालक के लिए |
योजना का मुख्य उद्देश्य | राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड की नई सूचना:-
हरियाणा राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस तक तकरीबन 1 लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का निर्धारित किया है! इस योजना के माध्यम से ज्ञाना सरकार द्वारा 7 फ़ीसदी लोन पर ब्याज दिया जाएगा, इसमें 4 फ़ीसदी केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी गई है तथा 3 फ़ीसदी हरियाणा सरकार ने छूट दी है! इस योजना के अंतर्गत कोई भी किसान 3 लाख तक का लोन ले सकता है कथा 1 लाख 60 हजार तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकता है, इस योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य सरकार कम से कम ब्याज की दर पर किसानों को लोन दे रही है, ताकि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके !
Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत मिलने वाला लोन निम्नलिखित आधार पर दिया जायेगा :
यह लोन पशुओं की संख्या के आधार पर दिया जाएगा। प्रत्येक पशु के लिए एक राशि तय की गई है।
पशु : | लोन राशि : |
एक भैंस के लिए | 60249 रुपये |
एक गाय के लिए | 40783 रुपये |
एक सुअर के लिए | 16337 रुपये |
प्रत्येक भेड़-बकरी के लिए | 4063 रुपये |
एक अंडा देने वाली मुर्गी के लिए | 720 रुपये |
एक मुर्गी ब्रायलर के लिए | 161 रुपये |
इसके अलावा किसानों को एक मुर्रा भैंस 76300 रुपए, एक विदेशी गाय 71325 रुपए और एक स्वदेशी गाय के लिए 70825 रुपए तक का लोन दिया जा सकेगा!
Also Read:- हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की खासियत क्या है?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लक्ष्य पशुपालन को बढ़ावा देना और पशुपालकों की आर्थिक सहायता करना है। इस योजना के तहत हरियाणा के लगभग 8 लाख किसानों को इस योजना के ज़रिए लाभ पहुँचाने का लक्ष्य है। इसके लिए अब तक लगभग 1 लाख 40 हज़ार किसानों का आवेदन करवाया जा चुका है। इस योजना की सभी औपचारिकताएँ पूरी हो जाने के बाद किसानों को योजना के तहत मिलने वाला क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए वे लोन लेकर कृषि के लिए या अन्य किसी आवश्यकता के लिए कुछ भी ख़रीद सकते हैं।
पशु क्रेडिट कार्ड में कितना लोन मिलेगा?
इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किसानों को उनके पशुओं के हिसाब से लोन दिया जाएगा, जिन किसानों के पास एक गाय हैं उनको राज्य सरकार द्वारा 40783 रुपए का लोन दिया जाएगा, इसी तरह जिन किसानों के पास एक भैंस है उनको राज्य सरकार द्वारा 60249 रुपए का लोन दिया जाएगा, यह लोन क्रेडिट कार्ड के जरिए हर महीने 6 बराबर किस्तों (6,797 रुपए प्रति किस्त) मैं किसानों को दिया जाएगा, यह लोन किसानों को 1 साल के भीतर 6 फ़ीसदी सालाना ब्याज के साथ लौटाना होगा, समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज में भी छूट दी जाएगी|
Pashu Kisan Credit Card का लाभ कौन-कौन ले सकते है?
- आवेदक स्थाई रूप से हरियाणा निवासी हो!
- आवेदक पशुपालक होना चाहिए। पशुओं में गाय और भेंस होनी चाहिए!
- किसान का बैंक खाता होना चाहिए!
Also Read:- हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जरुरी कागजात:-
- आवेदक के पास आधार कार्ड हो ,
- आवेदक के पास पैन कार्ड हो ,
- आवेदक के पास वोटर आईडी कार्ड हो ,
- आवेदक के पास एक चालू मोबाइल नंबर हो,
- पासपोर्ट साइज फोटो,
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन देने वाले बैंक:-
- ICICI Bank
- HDFC Bank
- Bank of Baroda
- Axis Bank
- State Bank of India
- Punjab National Bank
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन के लिए कैसे अप्लाई करे? | Pashu Kisan Credit Card Apply Online
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का Registration Form किसान सीधे बैंक में जाकर भी भर सकते है!
- इसके लिए Registration Form भरकर बैंक में ही जमा करवाना होगा,1
- आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अपनी पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो भी जमा करवा दे!
- इसके बाद सभी दस्तावेज़ों की जाँच करके व अन्य औपचारिकताएँ पूरी करके एक महीने के भीतर आप तक क्रेडिट कार्ड पहुँचा दिया जाएगा!
Pashu Kisan Credit Card के Registration Form के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे :



Pashu Kisan Credit Card योजना के बारे में जरुरी जानकारी:
लोन की रकम 6 किश्तों में क्रेडिट कार्ड तक पहुँचेगी।लोन की रकम की पहली किश्त आने के एक साल के बाद तक संपूर्ण लोन राशि वापस लौटाना जरुरी है। तभी आप मुफ़्तलोन के लाभार्थी होंगे अन्यथा आपको ब्याज दर भरना होगा।
सभी नए सरकारी अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल ग्रुप ज्वाइन करे| कोई सवाल पूछने के लिए कमेंट सेक्शन में पूछे|
Frequently Asked Question:-
इस योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना है!
हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुवात करी है!
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ बरोदा, आईसीआईसीआई बैंक आदि है!
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर id, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड आदि की जरुरत है!
इस योजना का लाभ हरियाणा के पशु पालक ले सकते है!
- IRDA certificate download with URN number (Direct Link)
- HSRP Chandigarh apply online registration, fees 2023
- CUIMS Login @uims.cuchd.in and CUIMS BlackBoard login App 2023
- PMMS Portal Registration, Login 2023 | GTU pmms project list
- Utsashree portal for teacher transfer 2023
- IRDA certificate download with URN number (Direct Link) - November 27, 2023
- HSRP Chandigarh apply online registration, fees 2023 - November 27, 2023
- CUIMS Login @uims.cuchd.in and CUIMS BlackBoard login App 2023 - November 27, 2023