Bihar Ration Card Online Application Form | बिहार में राशन कार्ड कैसे बनवाए | राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन का एप्लीकेशन फॉर्म | राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म डाउनलोड करे | राशन कार्ड से जुडी सारी जानकारी अब हिंदी में पाए जैसे की नए राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे ?
Page Contents:
Bihar Ration Card
आज के इस आधुनिक और इन्टरनेट के युग में नया राशन कार्ड बनवाना और भी सरल हो गया है , इसी सरलता को ध्यान में रख कर के बिहार सरकार ने अपने प्रदेश की जनता को नया राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है,
जिस से बिहार के लोग अब आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर के अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते है , नए राशन कार्ड बनने से उस परिवार के लोगो को सरकार द्वारा दी जाने वाली सस्ती दरो पर खाद्य या राशन का सामान आसानी से मिल सकेगा
आज कल लगभग हर सरकारी या गैर सरकारी कार्यो में राशन कार्ड को मुख्य प्रमाण पत्र के रूप में स्वीकार किया जाता है, इस लिए हर परिवार के पास राशन कार्ड होना अवश्यक हो गया है , राशन कार्ड होने से सरकार को भी यह अनुमान होता है की प्रदेश की जनता को किन नयी नई योजना की आवश्यकता है,
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
Bihar Ration Card बनवाने का मुख्य उदेश्य (Main Objective):-
नया Bihar Ration Card बनवाने का मुख्य उदेश्य है की पदेश के हर परिवार को उनकी आर्थिक स्थिती के अनुसार सस्ते दर पर राशन उपलब्ध हो सके, राशन कार्ड बनवाना हर परिवार के लिए जरूरी होता है , चाहे वो आर्थिक रूप से कमज़ोर हो या आर्थिक रूप से सशक्त हो, हर परिवार की आर्थिक स्थिती के अनुसार सबके अलग अलग श्रेणी के राशन कैद बनाये जाते है,
Bihar Ration कार्ड बनवाने का एक अन्य उदेश्य यह भी है की इससे प्रदेश में परिवारों की आर्थिक स्थिती का अनुमान लगया जा सकता है और उसके अनुसार नयी सरकारी योजना को स्वरूप दिया जा सकता है!
Bihar Ration Card बनवाने के प्रमुख लाभ (Benefits):-
- आज कल राशन कार्डको एक मुख्य पहचान का प्रमाण पत्र माना जाता है, इसलिए यह होना जरूरी हो गया है,
- विभिन प्रकार के सरकारी प्रमाण पत्र जैसे की वोटर आई डी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , बनवाने के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य कर दिया गया है !
- गरीब लोग या जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर है वो लोग राशन कार्ड का उपयोग करके सस्ती दरो पर राशन जैसे की चावल , गेहूं , चीनी , आदि प्राप्त कर सकते है !
- आज कल पानी और बिजली के नए कनेक्शन के लिए भी राशन कार्ड का होना जरूरी है,
- नयी नई सरकारी योजना का लाभ भी राशन कार्ड के जरिये लिया जा सकता है.
नया Bihar Ration Card Online बनवाने के लिए पात्रता या Eligibility:-
- नया राशन कार्ड बनवाने के लिए उस आवेदक का बिहार का स्थायी निवासी होना अवश्यक है ,
- एक बार राशन कार्ड बनने के बाद वह राशन कार्ड पूरे देश में मान्य होता है,
PM प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
Bihar Ration Card Online बनवाने के लिए जरूरी कागजात (Required Documents):-
- आवेदन करने वाले परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- आवेदक मुखिया का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक मुखिया का वोटर कार्ड
- मुखिया का बैंक अकाउंट नंबर
- परिवार की ग्रुप पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मुखिया का मोबाइल नंबर
Bihar Ration Card आवेदन करने की सरल प्रक्रिया | Registration Process
- नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म की जरूरत होगी , जो की आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है
- इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसके प्रिंट आउट लेना होगा , उसके बाद इसमें पूछी गयी जानकारी जैसे नाम , पता , आय आदि को सही से भरना होगा,
- इस फॉर्म पर परिवार की पासपोर्ट साइज़ फोटो लगा कर , जो भी जरूरी कागजात है उनकी एक एक प्रतिलिपि या फोटोकॉपी साथ में लगनी होगी,
- इस पुरे भरे हुए नए Bihar Ration Card के फॉर्म को वेरिफिकेशन के लिए अपने नजदीक के राशन डिपो पर जमा करवाना होगा, डिपो होल्डर द्वारा वेरीफाई होने के बाद आपका राशन कार्ड का आवेदन स्वीकार हो जायेगा और 10-15 दिनों में आपको आपका नया राशन कार्ड मिल जायेगा,
Bihar Ration Card Online के बारे में अधिक जानकारी :-
Bihar Ration Card के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते है!

- IRDA certificate download with URN number (Direct Link)
- HSRP Chandigarh apply online registration, fees 2023
- CUIMS Login @uims.cuchd.in and CUIMS BlackBoard login App 2023
- PMMS Portal Registration, Login 2023 | GTU pmms project list
- Utsashree portal for teacher transfer 2023
- IRDA certificate download with URN number (Direct Link) - November 27, 2023
- HSRP Chandigarh apply online registration, fees 2023 - November 27, 2023
- CUIMS Login @uims.cuchd.in and CUIMS BlackBoard login App 2023 - November 27, 2023