(5 मिनट में) Passport Kaise banaye 2023: हिंदी में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

Join Us

प्रिय साथियों, जैसा कि आप पोस्ट का टाइटल देखकर समझ गए होंगे कि यह पोस्ट ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं 2023 – Passport Kaise banaye in hindi इसके बारे में है! आज के समय में भारत देश में पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है

पासपोर्ट का इस्तेमाल व्यक्ति की राष्ट्रीय नागरिकता पहचानने के लिए किया जाता है पासपोर्ट एक ऐसा आवश्यक डॉक्यूमेंट है जिसकी सहायता से हम विदेश के लिए यात्रा कर सकते हैं और पासपोर्ट ना होने पर कोई भी व्यक्ति किसी बाहर देश में यात्रा नहीं कर सकता है!

आधार कार्ड की सहायता से पैन कार्ड बनाएं

इस पोस्ट में पासपोर्ट से जुड़ी सभी निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर आपको यहां पढ़कर मिल जाएंगे:

पासपोर्ट कैसे बनवाएं
पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन
पासपोर्ट कैसे बनाये 2023
पासपोर्ट कितने दिन में बनेगा
पासपोर्ट की फीस कितनी है 2023
पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
पासपोर्ट की वैलिडिटी कितनी होती है
पासपोर्ट कितने प्रकार के होते
पासपोर्ट सेवा अपॉइंटमेंट
पासपोर्ट सेवा केंद्र हेल्पलाइन नंबर
पासपोर्ट सेवा लोगिन
पासपोर्ट क्या होता है
पासपोर्ट क्या काम आता है
पासपोर्ट नंबर क्या है
पासपोर्ट सेवा लोगिन
पासपोर्ट सेवा स्टेटस
पासपोर्ट ऑफिस

Passport PCC Kya hai

पासपोर्ट की जरूरत केवल उन व्यक्तियों को पड़ती है जो कि देश से बाहर यात्रा करना चाहते हैं और विदेश यात्रा के दौरान व्यक्ति के पास पासपोर्ट होना बहुत आवश्यक है भारत में रहना वाला कोई भी व्यक्ति पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन और अपना पासपोर्ट आसानी से बना सकता है

कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों को ऑनलाइन और इंटरनेट की जानकारी नहीं होती जिसके कारण पासपोर्ट बनवाने के लिए व्यक्ति को कंप्यूटर (cyber cafe) के पास में जाकर के 3000 से 4000 तक शुल्क अदा करना पड़ता है परंतु आज की इस पोस्ट में मैं आपको बहुत ही आसान तरीके से पासपोर्ट कैसे बनाएं पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूं!

इस पोस्ट को पढ़कर आप बहुत ही कम खर्च में अपना पासपोर्ट ऑनलाइन घर बैठे ही बनवा सकते हैं अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको केवल मेरे द्वारा बताई जाए स्टेप को ध्यान पूर्वक follow करना होगा

इस पोस्ट में मैं आपके पासपोर्ट से जुड़े सभी की जानकारी साझा की जाएगी तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि पासपोर्ट आखिर क्या होता है? पासपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी आगे पढ़िए

पासपोर्ट क्या होता है?

पासपोर्ट एक तरह का सरकारी अधिकारी दस्तावेज होता है जिसकी सहायता से व्यक्ति बाहर के देश यानी विदेशों में यात्रा कर सकता है! बाहरी विदेशों की यात्रा के दौरान व्यक्ति का राष्ट्रीयता और नागरिकता की पहचान पासपोर्ट के द्वारा ही की जाती है पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन 18 वर्ष से अधिक कोई भी व्यक्ति कर सकता है! विदेश मैं यात्रा करने के लिए पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया यहां पढ़ें

पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है भारत में Ministry of External Affairs के द्वारा व्यक्ति को पासपोर्ट जारी किया जाता है Passportindia portal एक ऐसा पोर्टल है जहां पर भारतीय नागरिक पासपोर्ट सेवा से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकता है

चलिए अब हम यह जानते हैं कि आपको पासपोर्ट की जरूरत कब पड़ती है और क्या आपको पासपोर्ट बनवाना चाहिए या नहीं चलिए जानते हैं

पैन कार्ड अपडेट कैसे करें

पासपोर्ट क्या काम आता है?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बता ही दिया है कि जो लोग भारत देश से बाहर विदेश में यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए पासपोर्ट डॉक्यूमेंट होना बहुत ही आवश्यक है

यदि आप बाहर विदेश में यात्रा करने की सोच रहे हैं और आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यदि आपको ऐसा लगता है कि आप भविष्य में कभी विदेश की यात्रा कर सकते हैं तो भी आप पासपोर्ट बनवा लीजिए!

वैसे तो पासपोर्ट का इस्तेमाल भारत में पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है पासपोर्ट के इस्तेमाल से आप अपना पहचान बता सकते हैं और यदि आपको ऐसा लगता है कि आप कभी भी विदेश की यात्रा नहीं कर पाएंगे और आपको लगता है कि आपको पासपोर्ट की जरूरत कभी नहीं पड़ेगी तो आप पासपोर्ट के लिए आवेदन मत कीजिए क्योंकि इसमें आपको साधारण नया पासपोर्ट बनाने के लिए 1500 रुपए की फीस अदा करना पड़ सकता है

पासपोर्ट कौन जारी करता है?

भारत सरकार में Ministry of External Affairs द्वारा सेंट्रल पासपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन(CPO) के जरिए लोगों में पासपोर्ट जारी किया जाता है पासपोर्ट जारी करने और पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरे भारत में 36 पासपोर्ट शाखाएं खोली गई है और साथ ही साथ 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 412 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं

पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भारत के पासपोर्ट ऑफिस, पासपोर्ट सेवा केंद्र और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर डॉक्यूमेंट की जांच की जाती है

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

कोई भी व्यक्ति भारत में कहीं से भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है और ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपने पहुंच और मनपसंद का कोई भी पासपोर्ट सेवा केंद्र चुनकर पासपोर्ट एप्लीकेशन को सबमिट कर सकता है जिसके बाद एप्लीकेशन में बताए गए पते पर पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है और सभी जानकारियां सही पाए जाने पर व्यक्ति के द्वारा चुने गए पासपोर्ट ऑफिस में उसका पासपोर्ट बनाकर भेज दिया जाता है

भारत में पासपोर्ट कितने प्रकार का होता है?

भारत में तीन प्रकार के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं

  1. Ordinary passport: यह एक साधारण पासपोर्ट होता है जिसमें 36/60 pages होते हैं यह पासपोर्ट भारत के आम नागरिक इसको जारी किया जाता है इस तरह के पासपोर्ट की अवधि 10 साल तक रहते हैं उसके बाद पासपोर्ट को re issue करवाना पड़ता है!
  2. Diplomatic Passport: यह पासपोर्ट केवल भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यक्तियों को भी जारी किया जाता है
  3. Official passport: यह पासपोर्ट सरकारी अधिकारियों में जारी किया जाता है

पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

List of Proof of Address(POA) – कोई भी एक✔️ आधार कार्ड
✔️ पानी का बिल
✔️ टेलिफोन बिल
✔️ बिजली का बिल
✔️ इनकम टैक्स Assessment ऑर्डर
✔️ वोटर आईडी कार्ड
✔️ गैस कनेक्शन की कॉपी
✔️ Certificate from Employer of reputed companies on letterhead
✔️ Spouse’s passport copy
✔️ Parent’s passport copy
✔️ Rent Agreement
✔️ Photo Passbook of running Bank Account
Proof of Date of Birth (DOB) – कोई भी एक✔️ जन्म प्रमाण पत्र
✔️ आधार कार्ड
✔️ वोटर आईडी कार्ड
✔️ PAN card
✔️ ड्राइविंग लाइसेंस
✔️ Transfer/School leaving/Matriculation Certificate
✔️ Policy Bond issued by the Public Life Insurance Corporations/Companies
✔️ A declaration given by the Head of the Orphanage/Child Care Home on their official letter head of the organization confirming the DOB of the applicant

Police Clearence Certificate (PCC) कैसे बनवाएं

पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी बातें?

  • व्यक्ति का पहले से कोई भी पासपोर्ट नहीं बना होना चाहिए
  • पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय पहचान के लिए केवल उन्हीं डॉक्यूमेंट को चिन्हित करें जो आपके पास है
  • जांच के दौरान यदि चयनित डॉक्यूमेंट नहीं पाए जाने पर आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाएगी
  • व्यक्ति के ऊपर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए
  • व्यक्ति किसी भी अपराध से नहीं जुड़ा हुआ होना चाहिए

पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया

पासपोर्ट बनाने के लिए कई चरणों से गुजरना होता है पासपोर्ट सेवा इंडिया द्वारा लोगों के पासपोर्ट बनाने के लिए प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया गया है अब पासपोर्ट बनवाने के लिए व्यक्ति किसी भी नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर अपने पासपोर्ट के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा सकता है

पीसीसी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

तो चलिए अब जानते हैं कि पासपोर्ट बनवाने के लिए किन-किन चरणों से गुजरना होता है

Step 1) User Registration: पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पासपोर्ट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर mpassport seva app को डाउनलोड करके पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान व्यक्ति की सभी जरूरी जानकारियां भरी जाती हैं और निम्नलिखित दस्तावेज का चुनाव किया जाता है

यदि आप मोबाइल के द्वारा पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें

Step 2) Online fee payment: सफलतापूर्वक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद व्यक्ति को नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन फीस भरी जाती है! इस चरण में व्यक्ति को साधारण पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 रुपए की फीस अदा करनी होती है व्यक्ति डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI की सहायता से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकता है ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक में चालान जमा कर सकते हैं

Step 3) Book an appointment: पासपोर्ट के लिए फीस भरने के बाद अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र को चुनकर अपनी मनचाही तिथि के अनुसार अपॉइंटमेंट बुक करें

Step 4) Visit to Passport Seva Kendra (PSK)/Post Office Passport Seva Kendra (POPSK): इस चरण में अपनी अपॉइंटमेंट के अनुसार पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपने असली दस्तावेज लेकर जाएं! आप वेबसाइट पर जाकर दस्तावेज की सूची देख सकते हैं और यदि आप अपना अपॉइंटमेंट दोबारा से बदलना चाहते हैं तो mpassport seva app और पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट पर जाकर अपना अपॉइंटमेंट की तिथि को बदल सकते हैं

Step 5) Police verification: इस चरण में व्यक्ति के द्वारा बताए गए वर्तमान पते पर पुलिस के द्वारा जांच की जाती है पासपोर्ट बनाने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बहुत ही आवश्यक प्रक्रिया है

Step 6) Track Application Status: सभी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा के बाद अपने एप्लीकेशन के स्टेटस को चेक करते रहें!

सफलतापूर्वक सभी जानकारियां सही पाए जाने पर आपका पासपोर्ट आपके द्वारा चिन्हित पासपोर्ट ऑफिस में पहुंचा दिया जाता है पासपोर्ट बनाने के बाद आपके वर्तमान पते पर पासपोर्ट को भेज दिया जाता है

पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपने मोबाइल में mPassport seva app को डाउनलोड करें! app को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें

mPassport seva app download कैसे करें?

ऑफिशियल mPassport seva app डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और mPassport seva सर्च करके app को डाउनलोड करें

यदि आपको ऑफिशियल mPassport seva app नहीं मिल रहा है तो यह स्टेप फॉलो करें

  • सबसे पहले पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: passportindia.gov.in
  • होम पेज पर Value Added Services के विकल्प पर जाएं
  • mPassport seva app पर क्लिक करके app को इंस्टॉल करें

सफलतापूर्वक app को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए step को follow कीजिए

पासपोर्ट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले mPassport seva app को खोलें
  • mPassport seva app को खोलते ही आपको कुछ इस प्रकार का विकल्प दिखाई देगा!
  • अब ‘New Registration‘ के विकल्प पर क्लिक करें
Passport User Registration

Step 1) पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन

  • पासपोर्ट आवेदन के लिए सबसे पहले आपको User registration करना होगा!
  • User registration करने के लिए निम्नलिखित विकल्पों को भरे जैसे
    • Passport Office: अपना नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस चुने
    • Given Name: पहला नाम भरें
    • Surname: दूसरा नाम भरें
    • Date of Birth: जन्मतिथि चुने
    • Email ID: ईमेल आईडी ध्यान पूर्वक भरे
    • Do you want your login id to be same as Email id? Yes के विकल्प को चुनें
    • Login Id: ऊपर वाली ईमेल आईडी डालने
    • Password: नया पासवर्ड सेट करें
    • Confirm Password: पासवर्ड कंफर्म करें
    • Hint Question:
    • Hint Answer
    • Captcha: कैप्चा कोड भरे
  • Submit के बटन पर क्लिक करें
Passport Registration

Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपकी ईमेल आईडी पर अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए लिंक भेजा जाता है Passport India के द्वारा भेजे गए मेल को खोलें और एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें

लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी ईमेल आईडी डालने का ऑप्शन दिखाई देगा

ईमेल आईडी भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें! इस तरह से आपका अकाउंट activate हो जाएगा

Step 2) पासपोर्ट सेवा लोगिन

  • अब दोबारा से mpassport seva app को खोलें और Existing User Login के विकल्प पर क्लिक करें
  • अपनी ईमेल आईडी डालें और पासवर्ड डालें
  • कैप्चा कोड भर के लॉगइन बटन पर क्लिक करें
  • सफलतापूर्वक लॉगिन के बाद आपके सामने Apply for Fresh Passport /Reissue of Passport की विकल्प पर क्लिक करें
Passport login

Step 3) पासपोर्ट अप्लाई करें (Passport Apply)

  • सबसे पहले State चुने
  • अपना जिला सेलेक्ट करें
  • Fresh Passport को चुने
  • Normal Application Type को चुने
  • Type of Passport Booklet : 36 pages
  • Next बटन पर क्लिक करें
apply online Passport

Step 4) Applicant Details

  • First Name और Last Name भरे
  • जन्मतिथि सेलेक्ट करें
  • आपका जन्म जहां हुआ उस वहां की जानकारी भरें
  • Gender जुने
  • Martial Status
  • यदि पैन कार्ड है तो पैन नंबर डालें
  • Employment Type सेलेक्ट करें
  • Educational Qualification
  • is applicant eligible for Non-ECR category? Yes or NO
  • आधार नंबर डालें
  • Terms and condition पालन करने के लिए Yes पर टिक करें
  • Save Detail बटन पर क्लिक करें
Passport applicant details

अगले पेज पर आपका रेफरेंस नंबर मिल जाएगा जिसे आप नोट कर लीजिए और Next बटन पर क्लिक करें

Step 5) Family Details

  • Father’s Name: पिता का नाम भरे
  • Mother’s Name: माता का नाम भरें
  • Guardian Name: यदि मान्य हो
  • Next बटन पर क्लिक करें
Passport family details

Step 6) Present Resedential Address:

  • अपना वर्तमान पता भरें
  • घर का पता
  • जिला
  • राज्य
  • पिन कोड
  • मोबाइल नंबर भरें
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
Passport address details

Step 7) Emergency Contact डिटेल भरे

  • नाम और पता भरें
  • मोबाइल नंबर भरे
  • Next बटन पर क्लिक करें
Passport emergency details

Step 8) Identify Certificate/Passport Details:

निम्नलिखित जानकारी को Yes और No मैं चुने! Next आगे बढ़े

Passport document upload

Step 9) Other Detail:

  • अगले स्टेप में कुछ जरूरी प्रश्नों के उत्तर Yes और No मैं सेलेक्ट करें
  • Next बटन पर क्लिक करते ही आपकी एप्लीकेशन की पूरी जानकारी को एक बार दोबारा से जांच लीजिए
Passport other details

Step 10) Document सेलेक्ट करें

  • Proof of Birth: लिस्ट में से कोई एक डॉक्यूमेंट को चुने
  • Proof of Present Residential Address: पता वेरीफाई करने के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट चुने
Passport document self declaration

Place और तिथि को भरें

Declaration करने के लिए I agree के विकल्प पर टिक मार्क करें

Preview Form पर क्लिक करके अपनी सभी जानकारियों को एक बार दोबारा जांच लीजिए

Submit form पर क्लिक करते ही आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक submit हो जाएगा

सफलतापूर्वक एप्लीकेशन पूरा करने के बाद अब ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी! ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए आगे पढ़िए

पासपोर्ट की फीस भरें?

  • पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए mPassport seva app मैं लॉगिन करें
mPassport seva login
  • लॉग इन करने के बाद View/Submitted Applications के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने जिस एप्लीकेशन के लिए आपने आवेदन किया है उसका रेफरेंस नंबर दिखाई देगा
  • रेफरेंस नंबर पर क्लिक करके Pay and Schedule Appointment के विकल्प पर क्लिक करें!
passport application fees
  • पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए 1500 रुपए की फीस अदा करनी होगी
  • यदि आप ऑफलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आप चालान के जरिए भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर फीस जमा कर सकते हैं
  • आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं आप इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड UPI की सहायता से फीस कटवा सकते हैं
passport fees payment
  • ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए पहले विकल्प को चुनें और के बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके द्वारा चुने गए पासपोर्ट ऑफिस के अनुसार विभिन्न पासपोर्ट सेवा केंद्र दिखाई देंगे! Next क्लिक करें
  • अब आप अपना पासपोर्ट सेवा केंद्र चुने और कैप्चा कोड भरें
  • अगले पेज पर आप जिस तिथि के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं वह डेट सेलेक्ट करें
  • Pay and book के विकल्पों पर क्लिक करके 1500 रुपए की फीस देनी होगी

सफलतापूर्वक पेमेंट करने के बाद अब आपको अपना अपॉइंटमेंट बुक करना होगा अपॉइंटमेंट को बुक करने के लिए आगे पढ़ें?

पासपोर्ट सेवा अपॉइंटमेंट बुक करें

  • mPassprt seva app मैं लॉगिन करें और View Save/Submitted Applications विकल्प पर क्लिक करें
  • अगले पेज पर रख रेंस नंबर पर क्लिक करें और Schedule Appointment के बटन पर क्लिक करें
  • एप्लीकेशन की जानकारी देखें और Next बटन पर क्लिक करें
  • अगले पेज पर अपना नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र चुने!
  • अगले पेज पर अपॉइंटमेंट की तिथि चुने
  • Book Appointment के बटन पर क्लिक करके अपना अपॉइंटमेंट बुक करें

इस तरह से आप अपना अपॉइंटमेंट बुक कर पाएंगे और अपॉइंटमेंट की पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से भेज दी जाएगी

पासपोर्ट ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

  • पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए mPassport Seva App को खोलें
  • mPassport Seva App खोलने के बाद Existing User Login के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन करें
  • सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद View/Submitted Application के विकल्प को चुनें
  • अगले पेज पर रेफरेंस नंबर पर क्लिक करें और View online payment/Challan Receipt के विकल्प पर क्लिक करें
  • इस तरह से आप ऑनलाइन पासपोर्ट पेमेंट की receipt को देख सकते हैं
Passport payment receipt download

FAQs:

पासपोर्ट नंबर क्या है?

पासपोर्ट पर एक तरह का नंबर दिया होता है जो कि हर व्यक्ति के लिए एक यूनिट नंबर होता है इसकी सहायता से व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता की पहचान की जाती है

पासपोर्ट की फीस कितनी है?

साधारण पासपोर्ट बनवाने के लिए व्यक्ति को 1500 रुपए की फीस जमा की जाती है और तत्काल पासपोर्ट के लिए ₹2000 की फीस ली जाती है

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

18 वर्ष से अधिक व्यक्ति के लिए पासपोर्ट की अवधि 10 वर्ष तक होती है! पासपोर्ट नाबालिक का भी बनाया जा सकता है परंतु नाबालिक के पासपोर्ट की अवधि केवल 5 वर्ष तक सीमित होती है

पासपोर्ट की वैलिडिटी कितनी होती है?

18 वर्ष से अधिक व्यक्ति के लिए 10 वर्ष और नाबालिक के लिए 5 वर्ष तक ही पासपोर्ट की वैलिडिटी होती है

पासपोर्ट किस किस काम आता है?

पासपोर्ट को एक तरह से जन्म प्रमाण पत्र के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है
पासपोर्ट की मदद से व्यक्ति बाहर विदेशों में यात्रा कर सकता है
पासपोर्ट व्यक्ति के लिए पहचान पत्र का कार्य करता है

Leave a Comment