RTE portal : आज इस आर्टिकल में हम मध्यप्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल RTE portal के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे, जैसे की यह rte portal क्या है? इसका लाभ किस को मिलेगा, rte education portal की क्या क्या विशेषता है ,rte portal mp मुख्य उदेश्य क्या है, rte portal login कैसे करते है, इस पोर्टल के बारे में यह सब जानकारी हिंदी में उपलब्ध होगी, rte portal school login ,mp education portal rte fees.
Page Contents:
RTE Portal Full Form
RTE full form is Right to Education. जिसका हिंदी में अर्थ शिक्षा का अधिकार होता है , यह एक राष्ट्रीय अधिनियम है जिसके अनुसार सभी बच्चो को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है!
RTE अधिनियम :-
RTE अधिनियम फ्री और जरूरी बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बनाये गये नियम के तहत वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों तथा केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया तय की गयी है, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 में अथवा प्री स्कूल की शिक्षा से शुरु होने वाले प्राइवेट स्कूलों की प्रवेश कक्षा में, कम से कम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को फ्री एडमिशन देना जरूरी है ,सरकार द्वारा बनाये गये नियमानुसार फीस की पूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी!
इस RTE कानून की वजह से स्कूल के आस पास पड़़ोस की बस्ती में रहने वाले इन कमज़ोर वर्गों के परिवार के बच्चें शिक्षा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, फ्री एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून एवं 25 प्रतिशत बच्चों को लाटरी द्वारा चयन किया जायेगा , एडमिशन के बाद संबंधित स्कूल में कक्षा 8 तक फ्री शिक्षा की सुविधा प्राप्त होगी!
मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर आटोमेशन सिस्टम
RTE portal
मध्य प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग RTE MP Admission 2021-22 के ऑनलाइन आवेदन पत्र educationportal.mp.gov.in या rteportal.mp.gov.in पर आमंत्रित कर रहा है। अब सभी उम्मीदवार RTE portal पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब उम्मीदवार निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा – आरटीई अधिनियम, 2009 के तहत मध्यप्रदेश के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में 25% सीटों का आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं। उम्मीदवार मध्य प्रदेश आरटीई प्रवेश 2021-22 के लिए पूर्ण विद्यालयों की सूची की जांच कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RTE portal के माध्यम से प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है,
RTE Portal की प्रमुख विशेषताए :-
- 8वीं कक्षा तक निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना!
- शिक्षा पूरी होने तक, किसी भी बच्चे को रोका नहीं जाएगा, निष्कासित नहीं किया जाएगा या बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं होगी!
- यदि बच्चे ने किसी स्कूल में प्रवेश नहीं दिया है या अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाया है, तो उन्हें 6 वर्ष से अधिक आयु के उपयुक्त कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा!
- आयु प्रमाण के अभाव में किसी भी बच्चे को विद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित नहीं किया जाएगा!
- जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्र के प्रावधानों के अनुसार बच्चे की उम्र का निर्धारण किया जाए!
- यदि बच्चा अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करता है तो उसे एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा!
- निजी स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए आर्थिक रूप से वंचित समुदायों के लिए 25 प्रतिशत के अनुपात में आरक्षण होना चाहिए!
- शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष कदम उठाए जाए!
- स्कूल के शिक्षकों के पास पर्याप्त मानदंड के अनुसार डिग्री होनी चाहिए!
- हर 3 साल में स्कूल के बुनियादी ढांचे में सुधार करना होगा!
- राज्य और केंद्र सरकार को इस कार्यक्रम का वित्तीय बोझ साझा किया जाएगा!
मध्यप्रदेश RTE एडमिशन 2023 हेतु आयु सीमा :-
- 3+ पूर्व प्राथमिक कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदक छात्र की आयु 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष से कम होनी चाहिए
- 4+ पूर्व प्राथमिक कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदक छात्र की आयु 3 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 5 वर्ष से कम होनी चाहिए
- 5+ पूर्व प्राथमिक कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदक छात्र की आयु 4 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 6 वर्ष से कम होनी चाहिए
- प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदक छात्र की आयु 5 वर्ष से अधिक या 7 वर्ष से कम होनी चाहिए
मध्यप्रदेश RTE एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज़ और पात्रता :-
- आवेदक छात्र मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी है
- आवेदक बच्चे के माता पिता की एक साल की आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए ,
- आवेदक बच्चे का आयु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड, राशन कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र ,आदि बने हुए होने चाहिए
- आवेदक बच्चे और उसके माता पिता का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक बच्चे का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक बच्चे के परिवार का बीपीएल कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
RTE portal पर आवेदन करने की प्रकिया :-
- RTE portal पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ,

- इसके बाद आपको ऑनलाइन लॉटरी – Randomized School Seat Allotment System के आप्शन पर क्लीक करना है!



- फिर आपको दिए गये विकल्प में से आवेदन पंजीयन को क्लीक करना है!



- उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आयेगा जिसमे आपको मांगी गयी सारी जानकारी को सही से भर कर सबमिट करना है!



- इस प्रकार आपका आवेदन RTE portal के माध्यम से एडमिशन के लिए हो जायेगा!
RTE MP मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये लिंक को अपने मोबाइल में क्लीक करे



- Umeed Career Portal Haryana | उम्मीद करियर पोर्टल 2023 | Apply Online | Login And Registration Steps
- MPCB web portal login 2023 | MPCB Full Form
- LIC saral pension yojana 2023 details (Rs. 12000/- Monthly Pension)
- Har Ghar Nal Yojna | उत्तर प्रदेश हर घर नल योजना 2023 | Online Form Registration
- TSSPDCL Web Portal Login Bill payment Online App Download 2023
- Umeed Career Portal Haryana | उम्मीद करियर पोर्टल 2023 | Apply Online | Login And Registration Steps - March 31, 2023
- MPCB web portal login 2023 | MPCB Full Form - March 30, 2023
- LIC saral pension yojana 2023 details (Rs. 12000/- Monthly Pension) - March 30, 2023