Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana (PMSYM) | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023 @maandhan.in

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Join Us

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana | PMSYM | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023 | APPLY easily | PMSYM Full Form | maandhan.in | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में सारी जानकारी अब हिंदी में

PMSYM

PMSYM Full form is Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को 15 फरवरी 2019 को PM प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दवारा लागू किया गया था | इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की आयु के बाद 3000 रूपये की पेंशन धन राशि हर महीने प्रदान की जाएगी । Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए ।

इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी ,कर्मचारी भविष्य निधि ,नेशनल पेंशन स्किम और राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य नहीं उठा सकते है । इस योजना में शामिल होने वाले श्रम योगी आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए ! इस योजना का लाभ केवल वही श्रमिक उठा सकते है जिनकी मासिक आये 15000 रुपए से कम है।

PMSYM Scheme का उद्देश्य :

इस योजना का उदेशय श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करना है जीसके जरिये वो अपना सुखी से जीवन यापन कर सके तथा जिन श्रमिकों की आये जीवन यापन करने के लिए पर्याप्त नहीं है उनको सरकार इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता देने का प्रयास कर रही है।

इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद इस योजना में शामिल होने वाले श्रमिकों को 3000 रूपए की पेंशन धन राशि दी जाएगी हर महीने, ताकि बुढ़ापे में श्रमिक अपने आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सके। इस योजना के अंदर शामिल हुए किसी श्रमिक की यदि पैंशन के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसकी पैंशन की आदि कीमत लगभग 50 प्रतिशत उसके परिवार वालो वो मिलेगा। PM Shram Yogi Mandhan योजना का मूल उदेशय असंगठिक क्षेत्र के श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाना है।

Also Read:-

PM Ujjwala Yojana Apply Online

PMSYM Scheme की key Highlights:

योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
शुरू किसने कीFinance Minister Mr. Piyush Goyal
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्रो के श्रमिक
पेंशन धन राशि3000 हर महीने
Official websitehttps://maandhan.in/shramyogi

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को 15 फरवरी 2019 को शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो को आर्थिक सहायता पेंशन के माध्यम से प्रति माह किया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 18 से लेकर 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

इस योजना के तहत 60 साल की आयु पूरी करने वाले कामगारों को ₹3000 न्यूनतम पेंशन प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ केवल वही श्रमिक उठा सकते है जिनकी मासिक आये 15000 रूपए से कम है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को प्रतिमाह निवेश करना होगा। निवेश की राशि श्रमिक के उम्र के हिसाब से तय की जाएग।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana के प्रमुख तथ्य:-

  • इस योजना में भारतीय जीवन बिमा निगम एक एजेन्सी के रूप में कार्य करेगा।
  • यह धन राशि श्रमिकों के बैंक कहते में सीधा ट्रांसफर किया जायेगा।
  • श्रमिकों को मासिक प्रीमियम LIC में जमा करवाना होगा तथा जब प्रीमियम पूरा हो जायेगा तब LIC के दवारा ही श्रमिकों को पेंशन दिया जायेगा ।
  • भारतीय जीवन बिमा निगम एक एजेन्सी के रूप में कार्य करेगा तो अगर आपको इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में और अधिक जानना है तो आप भारतीय जीवन बिमा निगम एक एजेन्सी के पास संपर्क करके और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त क़र सकते है ।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के मुख्य लाभ:-

  • इस योजना के तहत भारत के उन श्रमिकों को ये पेंशन दी जाएगी जिनकी मासिक आय 15000 रूपए से कम है।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि किसी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उसके पेंशन की आधी कीमत उसके पत्नी को मिलेगी।
  • इस योजना के तहत श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन के तोर पर हर महीने 3000 रूपए मिलेगा।
  • इस योजना के तहत पेंशन की कीमत सीधा बैंक खाते में आएगा।
  • इस योजना का लाभ छोटे श्रमिक, मजदुर , कुटीर उद्योग वाले व्यक्ति , दर्जी, अन्य गरीब लोग उठा सकते है।

Also Read:-

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का फायदा कौन नहीं उठा सकता है?

  • गठित क्षेत्र वाले कर्मचारी
  • कर्मचारी भविष्य निधि के लोग
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के लोग
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम के लोग
  • आयकर का भुगतान करने वाले लोग

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के प्रमुख लाभार्थी:-

  • मजदुर
  • छोटे किसान
  • भूमिहीन किसान
  • मोची
  • टेलर
  • ईंट भठे में काम करने वाले मजदुर
  • घरो में काम करने वाले नौकर
  • सब्जी बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • कूड़ा कर्कट उठाने वाले
  • शिल्पकार
  • पशुओ को चराने वाले पशुचालक
  • बुनकर
  • छोटे कारीगर

PM Shram Yogi Mandhan Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक असंगठित क्षेत्रो का कामगार श्रमिक हो |
  • असंगठित क्षेत्रो के श्रमिकों की मासिक आय 15000 रूपये से ज़ियादा नहीं हो |
  • आवेदक  की आयु 18 साल से 40 साल तक के बिच हो |
  • आवेदक कर दाता नहीं हो |
  • आवेदक के पास मोबाइल फोन, तथा आधार कार्ड होना आवश्यक है |
  • इस योजना के लिए आवेदक के पास बचत खाता होना भी आवश्यक है |

PMSYM  के लिए जरूरी कागजात:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक की बैंक खाता पासबुक
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

इस योजना को बिच में छोड़ने की शर्ते ?

  • यदि किसी कारण की वजह से इस योजना के बिच में ही लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसका जीवनसाथी इस योजना को जारी रख सकता है।
  • यदि 60 वर्ष की आयु से पहले ही कोई लाभार्थी इस योजना को जारी रखने में सक्षम नहीं हो तो उसके जगह पे उसका जीवन साथी इस योजना को जारी रख सकता है।
  • 10 वर्ष से पहले यदि कोई लाभार्थी इस योजना से बाहर निकलना चाहता है तो उसे अंशदान सेविंग बैंक खाते कि दर पर दिया जाएगा।
  • 10 वर्ष के बाद यदि कोई लाभार्थी इस योजना से बाहर निकलना चाहता है या 60 वर्ष की आयु से पूर्व कोई लाभार्थी इस योजना से बाहर निकला चाहता है तो उसे अंशदान के साथ-साथ संचित ब्याज के रूप में अंशदान या बचत बैंक दर पर जो भी अधिक होता वह दिया जाएगा।

Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration | रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

खुद से रजिस्ट्रेशन (सेल्फ एनरोलमेंट | Self Enrollment)

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Home Page
  • इस पर आपको Click here to apply now का ऑप्शन मिलेगा। जैसा की इस नीचे इमेज में दिया हुआ है आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Self Enrollment का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस बटन पर क्लिक करना है अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा! फिर Proceed बटन पर क्लिक करें!
  • उसके बाद आवेदक को इस फॉर्म पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को भरना होगा और उसके बाद “जेनरेट ओटीपी” विकल्प के बटन पर क्लिक करना होगा । फिर आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और ओटीपी सत्यापित करना होगा ।
  • इसके बाद आपको बाकी आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा । फिर समीक्षा करने के बाद आवेदन पत्र को जमा करवाना होगा ।
  • इसके बाद आप इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख ले।

PMSYM CSC VLE के द्वारा रजिस्ट्रेशन

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Home Page
  • इसके पश्चात VLE को अपनी यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब PMSYM CSC VLE को स्कीम्स के ऑप्शन में जाकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का चयन करना होगा।
  • जैसे ही VLE इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, पता, राज्य का नाम, जिले का नाम आदि दर्ज करना होगा।
  • अब PMSYM CSC VLE सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात PMSYM CSC VLE सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

PMSYM योजना के लिए प्रीमियम गणना

प्रवेश आयुसेवानिवृत्ति आयुसदस्य का मासिक योगदान केंद्र सरकार का मासिक योगदान कुल मासिक योगदान
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400
Salesh
Follow Me

Leave a Comment