PM Scholarship Scheme | पीएम छात्रवृत्ति योजना आवेदन करे online | How To Apply Online Full Details
हेलो students, अगर आप भी प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप ( PM Scholarship Scheme) का फायदा उठाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े! PM स्कॉलरशिप स्कीम मैं कैसे आवेदन करना है How to apply for PM scholarship scheme. पीएम छात्रवृत्ति योजना की पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें
Page Contents:
PM Scholarship Scheme
प्रधानमंत्री पीएम छात्रवृत्ति योजना सिर्फ ex-servicemen सर्विस मैन , पुलिस ऑफिसर और Guard staff यह स्कॉलरशिप सिर्फ उन बच्चों के लिए है जिनके परिवार में कोई जवानआतंकी हमले में शहीद हुए हैं इस योजना के अंतर्गत सभी शहीदो के बच्चों को scholarship (छात्रवृत्ति) प्रदान की जाएगी!
पीएम छात्रवृत्ति योजना ( PM Scholarship Scheme ) के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किये है और जो आगे कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं उनको यह PM Scholarship Scheme प्रदान की जाएगी! प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्र की बारहवीं कक्षा में 60% से ज्यादा अंको होने चाहिए तभी तो स्कॉलरशिप के पात्र होगा
Pan Card Kaise Banaye Step By Step Guide
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के फायदे
- इस योजना का उद्देश्य शहीद हुए जवानों के बच्चों को उच्च अध्ययन (Higher studies )पढ़ाने का मकसद है! इससे यह बच्चे अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं! यह स्कॉलरशिप बच्चे को अपने कॉलेज की अवधि में 5 साल तक प्रदान की जाएगी!
- नक्सली हमले में मारे गए शहीदो के बच्चों को उनकी शिक्षा जारी रखने का मौका मिलेगा! ताकि वह अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकें!
- छात्रवृत्ति उन्हीं बच्चों को प्रदान की जाएगी जिन्होंने अपने बारवी कक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं!
- इसी योजना के अंतर्गत लड़कियों को 3000 पर और लड़कों को 2500 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी!
- छात्रवृत्ति एक से 5 साल तक प्रदान की जाएगी
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
जो छात्र PM Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते है तो उनको कुछ दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी| ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले निचे बताए गए डाक्यूमेंट्स को तैयार रखे|
राजीव गांधी न्याय योजना किसानो के लिए
Documents required | ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- 12वीं की DMC (12th Certificate)
- Ex-servicemen Guard military अनुबंध -1 के अनुसार प्रमाण पत्र| Read Annexure 1
- बैंक खाता पासबुक
- ESM के शपथ पत्र / स्व प्रमाण पत्र
- High School Certificate
- Active मोबाइल नंबर
- स्कैन पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन
How to apply online for PM Scholarship scheme
1. सबसे पहले यह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं| वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे!
2. नीचे तस्वीर में दिखाए गए Register रजिस्ट्री बटन पर क्लिक करें|



3. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा मांगी गई जानकारी को सही-सही भर दें|यह फॉर्म का पार्ट 1 है इसमें आपको अपनी Personal डिटेल्स डालनी है जैसे – First Name, Last Name, Surname, Date of Birth, Adhaar Card Number, service Number of ESM, Email id , Mobile Number, etc.



4. यह फॉर्म का पार्ट 2 है इसमें आपको अपनी Address और Pass Book डिटेल्स डालनी है जैसे:- House No. , District, State, Country और Account Details.



5. सारी जानकारियां भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करके Application फॉर्म को डाउनलोड करें| और अपनी DAK ID नोट कर ले|



How to check status of Application Form | एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करे?
एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे| इसके बाद फॉर्म में अपना DAK ID और वेरिफिकेशन कोड (vERIFICATION CODE )डाल कर सर्च पर क्लिक करे|



सभी प्रकार की योजना से जुड़े रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप टेलीग्राम Telegram group ग्रुप को ज्वाइन join कर सकते हैं जिससे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं! हम तुरंत आपके फोन पर नोटिफिकेशन भेज देंगे|
- IRDA certificate download with URN number (Direct Link) - November 27, 2023
- HSRP Chandigarh apply online registration, fees 2023 - November 27, 2023
- CUIMS Login @uims.cuchd.in and CUIMS BlackBoard login App 2023 - November 27, 2023