PM Kisan Credit Card Online Apply (KCC) 2021 | किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम KCC 2021 online registration PM Kisan Credit Card Apply Status PM Kisan KCC online Application Form | pm Kisan kcc online apply

कोरोना कि इस महामारी में भारत के किसानों और प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! इसी बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है!
Page Contents:
- 1 Kisan Credit Card Scheme (KCC) 2021
- 2 किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 | PM Kisan KCC Yojana
Kisan Credit Card Scheme (KCC) 2021
भारत ने केंद्र सरकार किसानों के लिए PM Kisan Credit Card Scheme (KCC) 2021 किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवा रही है किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 (PM Kisan KCC online) के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें|
PM Kisan Credit Card apply ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में भी आपको बताया जाएगा
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना PM Kisan KCC Yojana 2021 की पहल से पूरे देश के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद किसान उस क्रेडिट कार्ड KCC पर 3 लाख रुपए तक का लोन उठा सकता है किसान इन पैसों का इस्तेमाल अपनी फसल उगाने में लगा सकता है! इसी योजना से किसानों को खेती करने का प्रोत्साहन भी मिलेगा!
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 | PM Kisan KCC Yojana
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के अंतर्गत पूरे देश के लाखों किसानों का काफी फायदा होगा! किसान क्रेडिट कार्ड सिर्फ उन्ही किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा जिसके पास कोई जमीन होगी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) मिलने के बाद किसान बैंक से कम ब्याज दर पर उठा सकता है किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के अंतर्गत किसानों को 7% ब्याज की दर से लोन को चुकाना होगा
राजीव गांधी न्याय योजना किसानो के लिए | Rajiv Gandhi Yojana
जैसा कि हम जानते हैं कि पूरे भारत में संपूर्ण लॉकडाउन हो चुका है और सभी काम जैसे फैक्ट्रिया, खेती ,फाइनेंस सर्विसेज भी बंद है! जिन भी किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) पर लोन loan लिया हुआ है! उन किसानो की लोन Loan चुकाने की अवधि RBI BANK द्वारा 3 महीने बढ़ा दी गई है! जिससे किसान थोड़ी बहुत राहत की सांस ले पाएगा!
site – Pardarshi kisan seva yojana
किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) loan
एक किसान किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 3 लाख रुपए तक का लोन उठा सकता है! किसानों को 7% की ब्याज दर से लोन को चुकाना होगा! लोक डाउन के पीरियड में सरकार ने लोन चुकाने की अवधि को 3 महीने आगे बढ़ा दिया है!
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के फायदे
- इसे देश के लाखों किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे
- किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा लोन काफी आसानी से मिल जाएगा
- इससे किसानों को और अच्छी खेती करने का प्रोत्साहन मिलेगा!
- किसान अपने बैंक से क्रेडिट कार्ड के द्वारा लोन उठा सकता है
किसान क्रेडिट कार्ड (PM Kisan Credit Card) विशेषताएं
- केसीसी KCC खाते में क्रेडिट बैलेंस पर बैंक दर को बचाने के लिए ब्याज प्राप्त करें।
- किसान क्रेडिट कार्ड Kisan Credit Card 5 साल तक मान्य होगा
- 1 साल बाद दोबारा रिन्यू कराना होगा
- क्रेडिट अवधि सिर्फ 12 महीने की रहेगी
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट किसान के क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करेगा
किसान क्रेडिट कार्ड PM Kisan Credit Card Eligibility
- किसान – व्यक्ति / संयुक्त उधारकर्ता जो मालिक हैं किरायेदार किसान, मौखिक सबक और शेयर फसलें
- किरायेदारों सहित किसानों के एसएचजी या संयुक्त देयता समूह किसान, फसल काटने वाले आदि।
- व्यक्तिगत किसानों को RuPay डेबिट कार्ड जारी किए जाएंगे
- पार्टी को किसी भी वित्तीय के लिए डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
- नाबालिगों और बकाएदारों को जारी नहीं किया जाएगा।
जरुरी दस्तावेजों ए सूची और कुछ शर्ते
जो किसान किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है उन्हें यह निंलिखित दस्तावेजों को अप्लाई करने से पहले तैयार करके रखें|
- किसान का आधार कार्ड नंबर
- रेजिडेंस प्रूफ (Address Proof)
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
How to Apply for Kisan Credit Card Yojana 2021
किसान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके हैं पहले हम ऑफलाइन तरीके को देखते हैं कैसे किसान क्रेडिट कार्ड KCC ऑफलाइन बनवा सकते हैं
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ किसी भी बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं! बैंक से आपको किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फार्म मिल जाएगा ! फार्म में पूछी गई जानकारियों को सही-सही भर दे!
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच कर दें! और उस एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक कर्मचारी को जमा करवा दें! एप्लीकेशन फॉर्म की जांच के बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा!
क्रेडिट कार्ड योजना 2021 ऑनलाइन | PM kisan Credit Card Apply online
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!
Bank Name | KCC Loan Link |
State Bank of India | Click Here |
Bank of Baroda | Click Here |
ICICI Bank | Click Here |
Allahabad Bank | Click Here |
Andhra Bank | Click Here |
Canara Bank | Click Here |
Bank of Maharashtra | Click Here |
HDFC Bank | Click Here |
Axis Bank | Click Here |
और कोई सवाल या सुझाव के लिए आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं Hindi Government Scheme गवर्नमेंट स्कीम्स से update रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिससे कोई भी गवर्नमेंट योजना आते ही आपको तुरंत पता लग जाएगा!
- PM Kisan Maandhan Yojana | PMMDY प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन step by step & Benefits
- UPMRC Recruitment 2021 Notification Released, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- All India Hindi Government Scheme List 2021 | सरकारी योजनाओं की सूची | Pradhan Mantri Yojana Lists | All Sarkari Yojana List & Benefits
- Haryana Civil Services (HSC) 2021 Notification Out, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- Up Police SI Vacancy 2021 | Total 9534 Posts | Apply Easily Online
mk415363@gmail.com