Power Grid Corporation of India Limited apprenticeship 2020 | पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड Eligibility criteria ,चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी, How To Apply Online

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड अपरेंटिस पदों की भर्ती हो रही है! भारत के विभिन्न राज्यों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तरफ से अप्रेंटिसशिप 2020 का विज्ञापन जारी किया गया है!
भारत के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की तरफ से अप्रेंटिसशिप करवाई जा रही है! अप्रेंटिसशिप की पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत पढ़ें!
India Post Gramin Dak Sevak Recruitment 2020 | ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन आवेदन step by step
Power Grid Corporation of India Limited apprenticeship 2020
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited), एक भारतीय महारत्न कंपनी है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम, भारत में है
पावर ग्रिड जो कि एक तरह का PSU (Public Sector Undertaking ) है! पावर ग्रिड में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है! डिप्लोमा और ग्रेजुएट हो चुके छात्रों के लिए यह एक अच्छा मौका है! और पूरे भारत विभिन्न राज्यों में अप्रेंटिसशिप 2020 के लिए भर्ती किया जा रहा है!
- पश्चिमी क्षेत्र कि नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तरी क्षेत्र कि नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें
- कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी कि नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें
कंपनी | पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) |
पद | अप्रेंटिसशिप 2020 |
ऑनलाइन आवेदन जारी | 9 June, 2020 |
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि | 26 June 2020 |
ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट | https://www.powergridindia.com/rolling-advertisement-enagagement-apprentices |
किसको होगा फायदा ?
जिन छात्रों ने इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग/डिप्लोमा किया हुआ है उनके के लिए यह अप्रेंटिसशिप 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है! इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/सिविल टेलीकम्युनिकेशन/इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट कर रखा है तो उनके लिए भी यह अच्छा मौका है!
यह 1 साल की अप्रेंटिसशिप निम्नलिखित विभागों के लिए रहेगी :-
- ITI – Electrical
- Diploma in Electrical/Civil Engineering
- Graduate in Electrical/Civil/Electronics/ Telecommunication Engineering
- Diploma in Office Management
- Executive/Assistant (Human Resource)
- Secretarial Assistant
Indian Army Rally 2020 | आर्मी में सीधी भर्ती Indian army bharti ऑनलाइन आवेदन step by step
Required Documents | जरूरी दस्तावेज – पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट की जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
पात्रता मापदंड | Eligibility criteria – पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक को डिप्लोमा या ग्रेजुएशन निम्नलिखित विभागों हुआ होना चाहिए!
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – How to apply online
- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड Apprenticeship 2020-2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
- यहां पर आप Apprenticeship 2020 की भर्ती के बारे में देख सकते हैं नीचे जाने के बाद click here to apply बटन पर क्लिक करें|

- इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमें पहले रजिस्टर करना होगा!
- नोट:- आपकी शैक्षिक योग्यता (educational qualification) के हिसाब से रजिस्टर करना होगा! सहायता के लिए नीचे फोटो में देख सकते हैं
- उदाहरण के लिए मैंने डिप्लोमा/इंजीनियरिंग वाले लिंक को चुना है

अब आपको मांगी गई जानकारियों को भरदे और फिर नीचे बटन पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाए गए हैं! उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करनी होगी|

- मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आप अपना नाम और पासवर्ड सेट करना होगा ताकि आप भविष्य में दोबारा लॉगिन कर सके| सभी जानकारियां डालने के बाद save and continue बटन पर क्लिक करें

- उसके बाद आपके सामने कुछ जरूरी दिशा निर्देश बताए जाएंगे और एक नियम और शर्तें भी बताए जाएंगे सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ने के बाद Agree and continue बटन पर क्लिक करना होगा|

- अब अगले फार्म में आपको अपनी निजी जानकारियां भरनी है जैसे अपना नाम ,माता-पिता का नाम जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर इत्यादि चीजें सभी सही-सही भर दे

- अब आपको अपने घर का पता देना होगा| जैसे राज्य ,जिला और पिन कोड के बारे में बताना होगा| और अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होगी जैसे खाता नंबर, IFSC कोड, और बैंक की ब्रांच की जानकारी भरनी होगी|

- अब नीचे बताए गए स्टेप को देखकर अपना फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म भरने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिलेगी उसे नोट कर ले|

- पूरा फॉर्म अच्छे से भरने के बाद जब आपको रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी| उसके बाद अप्रेंटिसशिप के अप्लाई करने के लिए यहां पर क्लिक करें|
- अब वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी डालना है और फिर सबमिट करना है| रजिस्ट्रेशन आईडी डालने के बाद जो कुछ भी पूछा जाए उसी सही-सही भर के अपना फॉर्म सबमिट कर दें

फार्म से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं | Join our Facebook, WhatsApp or Telegram Group.
- UPMRC Recruitment 2021 Notification Released, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- All India Hindi Government Scheme List 2021 | सरकारी योजनाओं की सूची | Pradhan Mantri Yojana Lists | All Sarkari Yojana List & Benefits
- Haryana Civil Services (HSC) 2021 Notification Out, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- Up Police SI Vacancy 2021 | Total 9534 Posts | Apply Easily Online
- हरियाणा | Parivar Pehchan Patra Yojna 2021 | परिवार पहचान पत्र योजना 2021 | PPP कार्ड | Family ID | APPLY easily online & Benefits