MGNREGA | महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम क्या है , यह अधिनियम किसके लिए है, कौन कौन इसके लिए पात्र है , www nrega nic in पर ऑनलाइन इसके लिए रजिस्टर कैसे करे, mgnrega की full form क्या है?, इन सब विषयों की सारी जानकारी अब हिंदी में उपलब्द होगी हमारे इस आर्टिकल में
Page Contents:
- 1 What is the Full form of MGNREGA?
- 2 MGNREGA क्या है?
- 3 MGNREGA लागु करने का मुख्य उदेश्य :-
- 4 महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अधिनयम के लाभ:-
- 5 मनरेगा योजना के लिए जरूरी पात्रता:-
- 6 MGNREGA में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात :-
- 7 MGNREGA के जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया :-
- 8 मनरेगा की जॉब कार्ड सूची में नाम चेक करने की प्रक्रिया :-
What is the Full form of MGNREGA?
The full form of MGNREGA is Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act.
MGNREGA क्या है?
MGNREGA एक केंद्र सरकार के द्वारा बनाया गया अधिनियम है,जिसका पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 है, इस अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरो को एक साल के 100 दिनों का रोजगार देने की गारंटी देता है
इस अधिनियम को अधिकतर लोग मनरेगा के नाम से जानते है , यह अधिनियम पूरे भारत में 2005 से सुचारू रूप से लागू है और इसका लाभ हर क्षेत्र में लोगो को पहुँच रहा है!
यह योजना खास कर ग्रामीण लोगो के लिए बनाई गयी है , ताकि उनको कमसे कम 100 दिनों का रोजगार प्राप्त हो सके और उनका जीवन यापन सही से हो सके, इस योजना या अधिनियम के तहत जो भी इस के लिए आवेदन करता है , उसे उस क्षेत्र की ग्राम पंचायत द्वारा उसे 100 दिन का रोजगार प्रदान करना सुनिश्चित होता है!
MGNREGA के लिए जो लोग आवेदन करते है उन्हें उनकी पहचान के लिए एक जॉब कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है जिसमे उनकी सारी जानकारी होती है
यह जॉब कार्ड उनके लिए उनके द्वारा किये गये कार्यो को एक लेखा जोखा भी होता है, आजकल यह योजना का अधिकतम कार्य या लाभार्थियों का रजिस्टर ऑनलाइन मेन्टेन किया जाता है , यह जॉब कार्ड भी ऑनलाइन मिल जाता है!
मोदी सरकार द्वारा योजनाओं की सूची
MGNREGA लागु करने का मुख्य उदेश्य :-
(Main objective of MGNREGA):
इस अधिनियम को लागु करने का मुख्य उदेश्य यह है की इस के माध्यम से ग्रामीण मजदूरो को 100 दिनों के रूज्गर की गांरटी सरकार द्वारा दी जाती है, यानि की इस योजना के लिए आवेदन करने वाले पात्र लोगो को अपने क्षेत्र में ही कहीं सौ दिनों का रोजगार मिल जाता है
इस रोजगार के काम करने की धन राशि यानि मजदूरी भी सीधे उस लाभार्थी क बैंक खाते में जमा हो जाती है, इस योजना के लागु होने से ग्रामीण लोगो के जीवन में काफी सुधार हुआ है!
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अधिनयम के लाभ:-
(Benefits of MGNREGA):-
- MGNREGA योजना के आने से गाँव के लोगो को रोजगार मिला है और इस वजह से उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई है!
- अगर किसी आवेदन कर्ता का MGNREGA जॉब कार्ड बन जाता है तो उसे कम से कम 100 दिनों का रोजगार प्रदान किया जायेगा!
- यह MGNREGA योजना न केवल गाँव के लोगो के लिए बल्कि शहरी क्षेत्र के गरीब लोगो के लिए भी है!
- इस योजना का मुख्य लाभ यह है की गरीब लोगो को अपने रोजगार के लिए कही भटकना नही पड़ता!
- MGNREGA योजना के लिए वे सभी लोग पात्र है जो सरकार द्वारा निर्धारित पत्रता को पूरा करते है!
- MGNREGA में मिलने वाली मजदूरी अब सरकार ने बढ़ा कर 303 रूपये प्रतिदिन कर दी है!
- इस योजन एके ऑनलाइन हो जाने से कोई भी अपना MGNREGA जॉब कार्ड घर बैठे बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है!
- इस जॉब कार्ड में उस व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों जो इस योजना के तहत काम करते है को शामिल किया जाता है!
- हर नए आवेदन पर उस आवेदन कर्ता को नया MGNREGA जॉब कार्ड दिया जाता है , जो उनके लिए एक तरह से आईडी कार्ड के रूप में कार्य करता है!
- यह योजना एक देश व्यापी योजना है यानि इसका लाभ पूरे देश के पात्र लोग उठा सकते है!
- इस योजना या अधिनियम के तहत आवेदक का जॉब कार्ड बनने के बाद 15 दिन के अंदर रोजगार प्रदान होता है और यह कार्य उस क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनिश्चित करती है!
मनरेगा योजना के लिए जरूरी पात्रता:-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का भारतीय होना जरूरी है!
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक का राशन कार्ड होना चाहिए
- आवेदक किसी स्थायी रोजगार पर कार्यरत नही होना चाहिए!
- आवेदक की वार्षिक आय पांच लाख से कम होनी चाहिए!
- आवेदक प्रदान किये गये कार्य को करने में सक्षम होना चाहिए!
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना List
MGNREGA में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात :-
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- आवेदक की फोटो ग्राफ
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का चालू मोबाइल नंबर ,
- आय के प्रमाण के लिए आय प्रमाण पत्र
- आवेदक की आयु के लिए प्रमाण पत्र
- आवेदक का चालू बैंक का खाता नंबर
MGNREGA के जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया :-
- इस MGNREGA योजना के तहत बनने वाले जॉब कार्ड केलिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक के पास उपर दिए गये सभी जरूरी कागजात होने चाहिए!
- ये सभी दस्तावेज़ एल कर आप अपने क्षेत्र के नजदीकी CSC सेंटर पर जा कर इस जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करवा सकते है!
- ऑनलाइन अप्लाई होने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस भी ऑनलाइन आसानीसे चेक कर सकते है!
- वेरीफाई होने के बाद आपका जॉब कार्ड लगभग 10 या 15 दिनों में आ जाता है, जिसे आप ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से सरलता से डाउनलोड कर सकते है!
मनरेगा की जॉब कार्ड सूची में नाम चेक करने की प्रक्रिया :-
(Check your name in MGNREGA job card list) :-
- मनरेगा की job card list में अपना नाम चेक करने और अपना जॉब job card देखने केलिए सबसे पहले आपको मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट के job card सेक्शन में जाना होगा!

- वहां आपको सभी राज्यों कि लिस्ट मिलेगी उन में से आपको अपना राज्य चुन कर उसपे क्लीक करना होगा!
- फिर आपको अगले पेज पर आपको अपना जिला , ब्लाक , और गाँव पंचायत का नाम चुनना होगा !



- फिर उसके बाद प्रोसीड के बटन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने उस एरिया की सारी job card list आ जाएगी , जिसमे से आप अपना नाम चेक कर सकते है!



- नाम के सामने आपका job card नंबर मिलेगा उस पर क्लीक करने से आप अपना job card भी देख पायेगे!
- Gulbarga University Student Portal Login, Result @gug.ac.in
- CPHC NCD Portal Login | ncd nhp gov in login @ncd.nhp.gov.in
- NMIMS student portal login at studentzone-ngasce.nmims.edu
- IFMS Punjab login, Registration, Pay Challan
- Gondwana University Student Login and Result 2023 @unigug.ac.in
- Gulbarga University Student Portal Login, Result @gug.ac.in - October 1, 2023
- CPHC NCD Portal Login | ncd nhp gov in login @ncd.nhp.gov.in - October 1, 2023
- NMIMS student portal login at studentzone-ngasce.nmims.edu - September 25, 2023