DBT Agriculture Bihar gov in | एग्रीकल्चर बिहार पोर्टल 2023 Registration Online

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Join Us

DBT Agriculture Bihar gov in : आज इस आर्टिकल की सहायता से हम आपको बिहार सरकार द्वारा किसानो के लिए बनाये गये एक ऑनलाइन पोर्टल DBT Agriculture Bihar gov in या dbt bihar portal 2023 के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायेगे, जैसे की यह ऑनलाइन DBT bihar पोर्टल क्या है , इसके लाभ क्या क्या है

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है और किये गये आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करते है आदि के बारे में अधिक जानकारी हिंदी में साझा करेगे

DBT Agriculture Bihar gov in:-

बिहार सरकार का DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार) एक अनूठी पहल या योजना है,जो किसानों को सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने में मदद करने में सरकार की सहायता करेगा

आज भी ऐसी बहुत सी योजनाय है जिनकी पूरी और सही जानकरी किसानो तक समय से नही पहुँच पाती है, इसी मुद्दे या बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने इस प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार या DBT Agriculture Bihar gov in अपने प्रदेश के किसानो के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है,

इस पोर्टल पर बिहार सरकार द्वारा चलाई गयी सभी योजनाओ की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है, और इस DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल पर किसानो से जुडी हुई योजनाओ की जानकरी के साथ साथ उस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की भी सुविधा दी गयी है

बिहार सरकार ने किसानों को किसी प्राकृतिक आपदा या आपदा के कारण नष्ट हुई फसलों के लिए मुआवजा को सीधे किसानो से बैंक खातो में आदि समस्याओ के जल्दी और पारदर्शिता के साथ समाधान प्रदान करने के लिए DBT Agriculture Bihar gov in ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। यह उन सभी फसलों पर केंद्रित है जो आपदा या भारी वर्षा आदि से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

किसान इस DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल के माध्यम से योजना से सभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने यह पहल राज्य के किसानों को कृषि अनुदान प्रदान करने के लिए की है।

किसान इस ऑनलाइन पोर्टल से आसानी से डीबीटी कृषि इनपुट अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और वहां अपना विवरण दर्ज कर सकते हैं।

किसान बीज के लिए आवेदन करने और उन्हें आसानी से ऑनलाइन वितरित करने के लिए इसी आधिकारिक पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।

 राशन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन

DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल का मुख्य उदेश्य:-

( Main objective of this DBT Agriculture Bihar gov in portal):-

इस DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल का प्रमुख उदेश्य बिहार के किसानो को उनसे जुडी हुई विभिन्न नयी नयी योजनाओ की जानकारी सही समय पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाना और उन्हें इन कल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराना है , ताकि वे समय पर इन सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके

बिहार सरकार किसानो के हित के लिए समय समय पर अनेक किसान लाभकारी योजनाओ को लांच करती है , लेकिन जानकारी के आभाव में बहुत से किसान इन योजनाओ का लाभ लेने से वंचित रह जाते है, जिस कारण उन्हें अनेक समस्याओ का समाना करना पड़ता है!

लेकिन इस DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल के आ जाने से बिहार की जनता और किसान दोनों को ऑनलाइन माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गयी अनेक योजनाओ की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी, जिसके बाद वे इन योजनाओ के लिए आवेदन भी ऑनलाइन कर सकेगे!

इस पोर्टल की यही खास बात है की इस पर अनेक योजनाओ की जानकारी एक साथ एक ही पोर्टल पर समायोजित है, जिस वजह से किसानो को विभिन योजनाओ के लिए अलग अलग ऑनलाइन पोर्टल या किसी सरकारी दफ्तरमें जाने की जरूरत नही पड़ेगी,

वे घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है, और योजन के अनुसार आर्थिक मदद को सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है!

DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल की विशेषताएँ

  • इस DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल के तहत किसान सरकारी योजना के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है ,
  • इसके माध्यम से किसान अपनी और कृषि से जुडी हुई योजनाओ की जानकारी कहीं भी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है,
  • किसान अपने ऑनलाइन आवेदन की संख्या की मदद से कहीं से ऑनलाइन माध्यम से उसका स्टेटस चेक कर सकता है,
  • किसानो से जुडी योजनाओ के लिए जरूरी दस्तावेजों को इसी पोर्टल के माध्यम से अपलोड और वेरीफाई किया जा सकता है,
  • इस DBT Agriculture Bihar gov in के आ जाने से पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने वजह से पारदर्शिता में बढोतरी हुई है,
  • पंजीकृत आवेदक किसानो को उनके आधार से जुड़े बैंक खातो में सीधा लाभ मिलना इसी पोर्टल के माध्यम से सम्भव हुआ है,

 बिहार भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड

DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल पर उपलब्ध योजनाये

बिहार सरकार के इस ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन योजनाये जुडी हुई है जिनकी सूची निम्नलिखित है :-

  • कृषि इनपुट अनुदान सब्सिडी योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • गोदाम निर्माण आवेदन योजना
  • बीज अनुदान योजना
  • डीजल अनुदान खरीफ योजना
  • डीजल अनुदान रबी योजना
  • कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना
  • जल जीवन हरियाली योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आवेदन पुनर्विचार योजना
  • सूखा प्रभावित इलाको के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
  • कृषि इनपुट रबी योजना
  • कृषि इनपुट खरीब योजना
  • बाढ़ प्रभावित इलाको केलिए अनुदान योजना

DBT बिहार पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज़ (Eligibility & Documents)

  • आवेदक किसान बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है,
  • आवेदक किसान के पास 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि नही होनी चाहिए,
  • पात्र किसान केवल DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट से ही आवेदन कर सकते है,
  • आवेदक किसान के पास वेध आधार कार्ड होना चाहिए!
  • आवेदक किसान का बैंक खाता नंबर
  • आवेदक किसान का चालू मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक किसान की खेती भूमि से जुड़े हुए कागजात

DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया :-

  • पंजीकरण के लिए किसान को सबसे पहले DBT Agriculture Bihar gov in पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
DBT Agriculture Bihar gov in
  • वहां आपको होम पेज पर “पंजीकरण करें” का आप्शन मिलेगा जिसे आपको क्लीक करना है,
DBT Agriculture Bihar gov in
  • उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए दिए गये तीन आप्शन से एक का चुनाव करना होगा , इस चरण केलिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर की आवश्कता होगी ,और अपने आधार कार्ड का नाम दर्ज करना होगा!
DBT बिहार पोर्टल
  • इसके बाद ऑथेंटिकेशन के आप्शन पर क्लिक करें, फिर आपके पास आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे वेरिफाई करना होगा!
  • अब आपको पंजीकरण करे के आप्शन पर क्लीक करना होगा ,फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा!
  • इसमें आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी को सही से भरना होगा और सबमिट करना होगा!
  • इसके बाद आपको एक पंजीकरण नंबर मिलेगा जिसे आपको सम्भाल के रखना है, जो भविष्य में किसी योजना के आवेदन में उपयोग होगा!
Salesh
Follow Me

Leave a Comment