छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh Labour Card Registration Online 2023 लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Join Us

Chhattisgarh Labour Card : छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के कारण जो मजदुर वापस लौटे हैं , उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। आज हम आपको छत्तीसगढ़ श्रमिक रजिस्ट्रेशन या लेबर रजिस्ट्रेशन के बारे में बताएँगे। जानिये कैसे होता है Chhattisgarh Labour Card के लिए registration और श्रमिक कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या प्रक्रिया निर्धारित की गयी है।

Chhattisgarh Labour Card का उदेश्य

लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन Chhattisgarh – जो मजदुर असंगठित क्षेत्र में काम करते है उनके लिए सरकार द्वारा एक विभाग बनाया गया है, श्रम विभाग मजदूरो कि समस्या के लिए व मजदूरो कि आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई योजना शुरू कि है जैसे लेबर आवास योजना , टूल किट योजना , पुत्री विवाह योजना , छात्रवर्ती योजना ,बीमा योजना , आदि जैसे कई योजना शुरू कि है ताकि मजदुर भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधर सके व मजदुर के जीवन में कुछ सुधार हो इसके लिए मजदुर को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

Chhattisgarh Labour Card के लाभ:

  • इन मजदूरो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को लेबर कार्ड मिलेगा
  • मजदुर भाई बहन अन्य योजनाओ का लाभ इसी एक कार्ड से ले सकेगे

बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन

Chhattisgarh Labour Card के लिए पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria :-

  • Chhattisgarh Labour Card का लाभ छत्तीसगढ़ का कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला मजदुर ले सकता है,
  • मजदुर Chhatisgarh का निवासी हो
  • मजदुर किसी ठेकेदार के पास काम करता हो
  • मजदुर के परिवार कि वार्षिक आय 66000 से अधिक ना हो

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की लिस्ट:

  • धोबी
  • दर्जी
  • माली
  • मोची
  • नाई
  • बुनकर
  • रिक्शा चालक
  • घरेलु कर्मकार
  • कचरा बीनने वाले
  • हाथ ठेला चलाने वाले
  • फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता
  • चाय, चाट, ठेला लगाने वाले
  • फुटपाथ व्यापारी
  • हमाल,कुली,रेजा
  • जनरेटर/ लाईट उठाने वाले
  • केटरिंग मे कार्य करने वाले
  • फेरी लगाने वाले
  • मोटर सायकल/ सायकल मरम्मत करने वाले
  • गैरेज मजदूर
  • परिवहन मे लगे मजदूर
  • आटो चालक
  • सफाई कामगार
  • ढोल/बाजा बजाने वाले
  • टेन्ट हाउस मे काम करने वाले
  • वनोपज मे लगे मजदूर
  • मछूआरा
  • दाई का काम करने वाली
  • तांगा/बैल गाडी चलाने वाले
  • तेल पेरने वाले
  • अगरबत्ती बनाने वाले
  • गाडीवान
  • घरेलू उधोग मे लगे मजदूर
  • भडभूजे(मुर्रा चना फोडने वाले)
  • पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, बतख पालन मे लगे मजदूर एवं करने वाले
  • दुकानो मे काम करने वाले मजदूर
  • खेतीहर मजदूर
  • राउत, चरवाहा, दूध दूहने वाले
  • मितानीन
  • नाव चलाने वाले (नाविक)
  • कंसारी
  • नट- नटनी
  • देवार
  • शिकारी
  • अन्य घुमंतु जाति
  • खैरवार
  • रसोईया
  • हड्डी बीनने वाले (हड्डबिनन्ने )
  • काष्ठागार में काम करने वाले हमाल
  • समाचार-पत्र बांटने वाले (हॉकर )
  • सिनेमा व्यवसाय में कार्यरत लाईट मैन, स्पॉट ब्वाय, कैमेरा मैन, मेकअप मैन
  • सोना चॉदी की दुकानो मे काम करने वाले कारीगर
  • कोटवार
  • ठेका मजदूर (छ.ग. एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगे ठेका मजदूर एवं ESI एवं भविष्य निधी योजना में शामिल ठेका मजदूरो को छोडकर)

Chhattisgarh Labour Card बनवाने के लिए जरुरी कागजात :

  • पासपोर्ट-साइज़ फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवासीय एवं पते का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • इसके बाद, आपको वहां ‘असंगठित कर्मकार मंडल’ का एक विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। जिसके बाद, बाएँ ओर एक बॉक्स दिखाई देगा वहां से ‘असंगठित श्रमिक पंजीयन’ पर क्लिक करते हुए ‘आवेदन करें’ की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपको छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत पंजीयन के लिए पात्रता की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसे ध्यान से पढ़ें और ‘आगे बढ़े’ वाली बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब वहां आपको सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा,जिसके 3 भाग होगे, तीनो भागो में सही जानकारी भरने के बाद फॉर्म को submit कर दे,
Chhattisgarh Labour

Chhattisgarh Labour Card का स्टेटस चेक कैसे करे :

  • श्रमिक कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट http://cglabour.nic.in पर जाना होगा।
  • वहां आपको ‘असंगठित कर्मकार मंडल’ के विकल्प पर जाना है और वहां से बाएँ ओर दिए हुए विकल्प में से ‘असंगठित श्रमिक पंजीयन’ को ओपन करते हुए ‘पंजीयन की स्थिति देखें’ लिंक पर क्लिक करके अपने जिले का नाम चुनना होगा , फिर अपना आवेदन क्र भर के खोजे पर क्लिक करना होगा।

अगर आपको आवेदन करने में किसी भी तरह कि समस्या आ रही है तो आप छत्तीसगढ़ लेबर रजिस्ट्रेशन की help पुस्तिका से सहायता प्राप्त कर सकते है।

Salesh
Follow Me

Leave a Comment