Bihar Labour Card Online Apply 2023 | बिहार लेबर कार्ड (श्रमिक) रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Join Us

Bihar Labour card : बिहार में कोरोना महामारी के कारण जो मजदुर वापस लौटे हैं , उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके लिए Labour Card Bihar Online Apply रजिस्ट्रेशन 2023 में शुरू किया गया है। आज हम आपको बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन या लेबर रजिस्ट्रेशन के बारे में बताएँगे। जानिये कैसे होता है Bihar labour card Online registration और श्रमिक कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या प्रक्रिया निर्धारित की गयी है।

हम इस लेख में आपको बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य, महत्वपूर्ण सूचनाएं इसके लाभ, पत्रता मापदंड, लेबर कार्ड बिहार मजदूरों की सूची और इस कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? ऐसी बहुत सी जानकारियां हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं!

हम आपको इस लेख के माध्यम से बिहार लेबर कार्ड की पूरी जानकारी देने वाले हैं अतः आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़े!

Bihar Labour Card का उदेश्य:-

Bihar Labour Card Online रजिस्ट्रेशन – जो मजदुर असंगठित क्षेत्र में काम करते है उनके लिए सरकार द्वारा एक विभाग बनाया गया है, श्रम विभाग मजदूरो कि समस्या के लिए व मजदूरो कि आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई योजना शुरू कि है जैसे लेबर आवास योजना , टूल किट योजना , पुत्री विवाह योजना , छात्रवर्ती योजना ,बिमा योजना , आदि जैसे कई योजना शुरू कि है ताकि मजदुर भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधर सके व मजदुर के जीवन में कुछ सुधार हो इसके लिए मजदुर को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

Bihar Labour Card key Highlights | महत्वपूर्ण सूचनाएं

योजना का नाम बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन
किसने शुरू की बिहार सरकार ने
लाभार्थी बिहार के गरीब मजदुर / श्रमिक / लेबर
आवेदन का तरीका ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट Labour.bih.nic.in या http://www.bocwbihar.in/
हेल्पलाइन नंबर0612 2525558
Bihar Labour Card Key Highlights

Bihar Labour Card के लाभ

  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को लेबर कार्ड मिलेगा !
  • इन मजदूरो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी !
  • मजदुर भाई बहन अन्य योजनाओ का लाभ इसी एक कार्ड से ले सकेगे !
  • यदि आप यह बिहार लेबर कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको भविष्य में बिहार सरकार से जुड़ी सारी योजनाएं और भारत सरकार से जुड़ी योजनाओं का भी लाभ आसानी से उठा सकते हैं!
  • बिहार निवासी जो कोरोना की महामारी के कारण दूसरे राज्य से अपने राज्य बिहार लौट रहे हैं! उनको आर्थिक व्यवस्था से सहायता मिलेगी!
  • इस बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से आप सरकार को बता रहे हैं कि आप किस वर्ग में काम करते हैं ताकि जब कभी इस वर्ग में कोई काम आएगा तो वह काम आप को दिया जाएगा! और उसका पूरा पूरा लाभ आपको प्राप्त होगा!
  • इससे सरकार को यह पता चलेगा कि आप बहुत ही छोटे परिवार से संबंधित है! और सरकार आपको अन्य योजनाओं का लाभ भी देगी!

Bihar Labour Card के लिए पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria :-

Bihar Labour Card का लाभ बिहार का कोई भी मजदुर ले सकता है! बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज और पात्रता मापदंडका होना आवश्यक है:-

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए!
  • परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति का श्रमिक कार्ड बनेगा!
  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए!
  • आवेदक कम से कम कहीं पर 90 दिन तक श्रमिक के रूप में कार्य किया होना चाहिए! तभी वह बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवा सकता है!
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए!
  • आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए

उत्तर प्रदेश स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की सूची | Unorganized Sector Labour Card List Bihar

  1. पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
  2. फिटर या बार बेंडर
  3. निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री रेत, ईट, गिट्टी , मुरुम, आदि की आपूर्ति करने वाले वाहन के वाहन चालक
  4. फौव्वारा निर्माण करने एवं लगाने वाले कर्मकार
  5. मलबा/कचरा हटाने वाले कर्मकार
  6. रेट, मुरुम, गिट्टी, सीमेंट तथा ईट को स्थल से निकालने वाले एवं लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले कर्मकार
  7. खेल मैंदान, स्वीमिंग पुल, गोल्फ कोर्स जैसे मनोरंजन स्थल का निर्माण करने वाले कर्मकार
  8. कॉच एवं ग्लास पैनल्स की कटिंग करने और लगाने संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  9. चूना बनाने की क्रिया में लगे कर्मकार
  10. सड़क कर्मकार
  11. संगमरमर/ कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  12. बांध, पुल, सड़क या किसी भवन सन्निर्माण प्रक्रिया में नियोजन में लगे कोइ अन्य प्रवर्ग के कर्मकार
  13. बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
  14. लकड़ी या पत्थर पैक करने वाले
  15. कुएं में गाद (तलछट) हटाने वाले गोताखोर
  16. लोहार
  17. इलेक्ट्रीशियन, विधुत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  18. स्प्रेमेन या मिक्सरमेन (सड़क बनाने में लगे हुये)
  19. सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  20. सीमेंट पोल,सीमेंट की जाली, गमले,पाईप,टंकी आदि बनाने वाले कर्मकार
  21. कुआ खोदने वाले
  22. पत्थर तोड़ने वाले
  23. प्लंबर का काम करने वाले
  24. चौकीदार का काम करने वाले
  25. खिड़की दरवाजों का काम करने वाल
  26. पुताई वालेे
  27. सीमेंट, ईट,बालू होने वाले

ऐसे और भी मजदूरी का काम करने वाले वर्ग के लोग इस कार्ड को बनवा सकते हैं लेकिन आवेदक को बिहार राज्य के निवासी होना आवश्यक है!

Bihar Labour Card बनवाने के लिए आवश्यक कागजात

बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको इन सभी नीचे दिए गए हुए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी!

  • श्रमिक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • श्रमिक कि पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • परिचय पत्र व भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • मोबाइल नंबर

Bihar Labour Card Online Registration की पूरी प्रक्रिया | लेबर रजिस्ट्रेशन बिहार 2023

बिहार में लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका यहाँ दिया गया है। इस से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे:-

 मजदुर अपना लेबर कार्ड CSC सेंटर के माध्यम से भी बनवा सकते है

  • सबसे पहले आपको बिहार लेबर कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट http://labour.bih.nic.in/ पर जाना होगा।
  • वहां पर आपको बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करने का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करेंगे , वह वेबसाइट बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट है!
  • वहां आपको तीन ऑप्शनमिलेगे : – श्रमिक पंजीकरण, श्रमिक लॉगिन, अधिकारी लॉगिन
  • उनमे से आपको पहले लिंक यानी श्रमिक कार्ड पंजीकरण वाले लिंक पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको श्रम संसाधन विभाग रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा। बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको यहाँ फॉर्म में अपनी जानकारी भरनी होगी और ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
Bihar Labour Card Registration Form
Bihar Labour Card Registration Form

Bihar Labour Card Registration Correction | पंजीकरण सुधार कैसे करे?

यदि आप से हम बिहार कार्ड रजिस्ट्रेशन करते समय कुछ गलती हो गई है या कोई जानकारी आपने गलती से भर दी है तो आप उस गलती को सुधार सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Step1:- बिहार लेबर कार्ड में सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा!
ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें!

Step2:- अब आपको श्रमिक लॉगिन बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको अपनी लॉगइन डीटेल्स डालनी है और उसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करना है

Step3:- अब जो लेबर कार्ड बिहार रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपने भरा हुआ है उस फॉर्म में जहां जहां गलती हुई है उसको ठीक कीजिए और सही डिटेल डालिए!

Step4:- सभी डिटेल सही से भरने के बाद आपको “Next” बटन पर क्लिक करना है और फिर “Save” बटन को क्लिक करने के बाद आपका डाटा से हो जाएगा!

इस तरह आप अपनी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में हुई गलती को सुधार सकते हैं!

Bihar Labour Card Login कैसे करे?

यदि आपने लेबर कार्ड बिहार का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं लॉग इन करने के लिए इन नीचे दिए गए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Step1:- Login करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग पोर्टल पर जाना होगा! पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें!

Step2:- अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जैसा कि नीचे इस इमेज में दिया हुआ है

Labour Card Bihar Portal

Step3:- अब आपको श्रमिक लॉगइन बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा! जैसा कि नीचे इस इमेज में दिया हुआ है!

Bihar Labour Card Login Form
Bihar Labour Card Login Form

Step4:- अब आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर में डालना होगा!

Step5:- इसके बाद आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा! और इस तरह आप बिहार लेबर कार्ड पर लॉगइन हो जाएंगे!

CSC लॉगिन कैसे करें?

  • CSC लॉग इन करने के लिए बिहार बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण श्रमिक वेलफेयर बोर्ड वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आने के बाद CSC login विकल्प के बटन को दबाएं
  • आप आपके स्क्रीन पर CSC लॉगइन पेज खुल कर आ जाएगा
  • सबसे पहले अपना रजिस्टर्ड Username or Email दर्ज करें
  • पासवर्ड डालें और कैप्चा कोड भरें
  • सभी लोग इन जानकारी भरने के बाद Sign in बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें

Bihar Labour Card का स्टेटस चेक कैसे करे?

बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए हुए steps को फॉलो करें:-

Step1:- बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें!

Step2:- अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा वहां पर आपको View Registration Status का बटन दिखेगा! आपको उस बटन पर क्लिक करना होगा!

bihar labour card Status Check
bihar labour card Status Check

Steps3:- फिर नए पेज पर अब से मोबाइल नंबर पूछा जाएगा उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा!

Step4:- फिरअब आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा!

Step5:- फिर आपको Show बटन पर क्लिक करना होगा!

Step6:- अब आप अपना भी बिहार लेबर कार्ड का रजिस्ट्रेशन का स्टेटस देख सकते हैं!

Labour Card Bihar Check List Process | लेबर कार्ड सूची

यदि आपने बिहार लेबर कार्ड में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो आप अपना नाम सूची में चेक कर सकते हैं! लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको नीचे दिए हुए Steps को फॉलो करना होगा!

Step1:- सबसे पहले आपको बिहार लेबर कार्ड की “बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” के पोर्टल पर जाना होगा! पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें!

Step2:- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा! जैसा कि इस नीचे इमेज में दिया हुआ है अब आपको सबसे ऊपर “Register Labour” का एक बटन दिखेगा! आपको उस बटन पर क्लिक करना! जैसा की इस नीचे इमेज में दिखाया हुआ है

Bihar Worker welfare Portal

Step3:- हम आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा! यहां पर आपको अपने जिले का चयन करना है! इसके बाद शहरी या ग्रामीण का चयन करना होगा! इसके बाद आपको “Muncipal Corporation” में प्रखंड का चयन करना होगा! जैसा की इस नीचे इमेज में दिया हुआ है

bihar Labour Card Registration Report

Step4:- अब हो जाने के बाद आपको वार्ड नंबर या पंचायत का चयन कर Search बटन पर क्लिक करना होगा!

Step5:- क्लिक करने के बाद अब आपके सामने लेबर कार्ड बिहार की List खुल जाएगी!

तो इस तरह आप दिए गए हुए Steps को फॉलो करके लिस्ट देख सकते हैं!

Labour Card Bihar New Update | लेबर कार्ड बिहार न्यू अपडेट

बिहार सरकार ने इस साल ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिया है इसलिए अब आपको बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन देना होगा! ऑफलाइन आवेदन देने के लिए हमने आगे “ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?” में बताया हुआ!

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

Step1:- बिहार लेबर कार्ड ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको सबसे पहले बिहार लेबर कार्ड का फॉर्म भरना होगा फिर उसको अपने ब्लॉक में जमा करवाना होगा!

Step2:- ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको यहां क्लिक करना है

Step3:- अब इस लेबर कार्ड बिहार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आप अपनी पूरी जानकारी भर दें! फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही सही भर दीजिए! फिर उसके साथ सारे जरूरी डॉक्यूमेंट एक साथ पिनअप करके ब्लॉक में शर्म संसाधन विभाग में जमा करवा दीजिए!

Bihar Labour Card Helpline Numbers and Email IDs | हेल्पलाइन नंबर

  • Sri Mihir Kumar Singh, IAS Principal Secretary
  • Email ID:- [email protected]
  • Telephone Number:- 0612-2533855 
  • STD Number:- 2535004
  • Sri Chandrashekhar Singh, IAS Labour Commissioner
  • Email ID:- [email protected]
  • Telephone Number:- 0612-2535559   
  • STD Number:- 2535559
  • Sri Chandrashekhar Singh, IAS Director, Employment & Training.
  • Email ID:- [email protected]
  • Telephone Number:- 0612-2535142 

बिहार लेबर कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए आप ऊपर दिए गए हुए मोबाइल नंबर या टेलीफोन नंबर और ईमेल आईडी से बिहार लेबर कार्ड विभाग में आप अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं या उन्हेंने संपर्क कर सकते हैं! बिहार लेबर कार्ड विभाग जल्द ही आपकी समस्याओं को हल करेंगे!

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सभी नए सरकारी अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल ग्रुप ज्वाइन करे, अगर कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में पूछे।

Frequently Asked Questions:-

बिहार लेबर कार्ड क्या है?

बिहार लेबर कार्ड गरीब मजदूरों के लिए बिहार सरकार द्वारा बनाया गया होगा कार्ड है! इससे गरीब मजदूरों को आर्थिक सहायता मिलेगी!

बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य क्या है?

बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य गरीब मजदूरों को आर्थिक व्यवस्था से सहायता देना है और उन्हें काम देना है!

बिहार लेबर कार्ड किसके द्वारा शुरू किया गया है?

यह बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है!

बिहार लेबर कार्ड के क्या लाभ है?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को लेबर कार्ड मिलेगा ! इन मजदूरो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी ! मजदुर भाई बहन अन्य योजनाओ का लाभ इसी एक कार्ड से ले सकेगे !

बिहार लेबर कार्ड कितने दिन में बनकर आता है?

लेबर कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के 1 महीने के भीतर मजदूर का लेबर कार्ड जारी कर दिया जाता है

बिहार राज्य में कौन बिहार लेबर कार्ड बनवाने का पात्र है?

बिहार लेबर कार्ड केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर को जारी किया जाएगा

लेबर कार्ड बनवाने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए

Salesh
Follow Me

Leave a Comment