Voter ID Card 2020 | वोटर आईडी कार्ड |ऑनलाइन अप्लाई|ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म|APPLY easily|Eligibility & Benefits| घर बैठे बैठे ऑनलाइन नया वोटर आई डी कार्ड कैसे बनवाए, जानिए नये वोटर आई डी कार्ड बनवाने की सारी प्रक्रिया अब हिंदी में |ऑनलाइन अप्लाई नये वोटर आई डी कार्ड के लिए |
Page Contents:
Voter ID Card 2020:-
नया Voter Id कार्ड बनाने के लिए केंद्र सरकार और भारत के निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया है। देश के जो लोग आगामी वर्ष में होने वाले चुनाव में अपना मतदान देना चाहते है उनके पास अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। देश के जो युवा 18 वर्ष के पूरे होने के बाद अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह Online Portal पर जाकर Apply कर सकते है।
Voter ID Card 2020 का विवरण :-
योजना का नाम | वोटर आई डी कार्ड |
इसके द्वारा लॉन्च की गयी | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | भारत देश के नागरिक |
उद्देश्य | वोटर आईडी के तहत 100% नागरिक नामांकन सुनिश्चित करना |
विभाग | भारत निर्वाचन आयोग |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.nvsp.in |
Voter ID Card 2020 का मुख्य उदेश्य :-
Voter ID Card 2020 का मुख्य उदेश्य देश के लोगो को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है जिससे उन्हें किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े । अब सभी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी वोटर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके।
Voter ID Card 2020 के प्रमुख लाभ:-
- Voter Id Card का उपयोग आप पहचान पत्र के रूप में कर सकते है।
- वोटर आईडी कार्ड के ज़रिये आप देश में होने वाली आगामी चुनाव में अपना मतदान दे सकते है।
- Voter ID Card सिर्फ Election में वोट डालने के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से Government कामो के लिए भी इसकी जरुरत होती है।
Voter ID Card 2020 बनवाने के लिए पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria :-
- वोटर आई डी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
Voter ID Card 2020 के आवेदन के लिए जरूरी कागजात :-
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक की बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस,हाई स्कूल मार्कशीट आदि।
- आवेदक का निवास स्थान का प्रूफ
- आवेदक का चालू मोबाइल नंबर
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Voter ID Card 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :-
देश के जो लोग अपना नया वोटर आई डी कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करे।
- सबसे पहले आवेदक को भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India ) की Official Website पर जाना होगा।

इस के बाद आवेदक को Register Now TO Vote का ऑप्शन दिखाई देगा। आवेदक को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको सबसे पहले लॉग इन करना होगा ,उसके बाद निम्नलिखित कुछ आप्शन दिखाई देगे।
- अगर आप नए आवेदक हैं और एक New Voter Id Card बनवाना चाहते हैं तो पहले भाग पर क्लिक करें।
- आप अपने वर्तमान वोटर आईडी कार्ड में कुछ सुधार करना चाहते हैं, फिर दूसरे भाग पर क्लिक करें और फॉर्म -8 भरें।
- जब आप अपने इच्छित क्षेत्र पर क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो क्रमशः फॉर्म -6, फॉर्म -7 और फॉर्म -8 के साथ खुलेगी।
- इसके बाद इस पेज पर आपके सामने Application Form खुल जायेगा इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक कागजात Upload करें। आवेदन फॉर्म के अंतिम में आपको Submit बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करके अपना आवेदन सबमिट करे।
Voter ID Card लिस्ट में नाम चेक करे :-
- आवेदक मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकता है।
- या SMS to 1950/7738299899
- आप आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर भी जा कर के वोटर आईडी कार्ड सूची में अपना नाम खोजें पर क्लिक करें।
- या अपने मतदाता केंद्र पर जाएं।
Voter ID Card 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र:-
- Address: Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi 110001
- EPABX: 23052205 – 10, 23052212 – 18, 23052146, 23052148, 23052150
- Email: [email protected]
- Faxline: 23052219, 23052162/63/19/45
- Control Room: 23052220, 23052221
सभी नए सरकारी अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल ग्रुप ज्वाइन करे, अगर कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में पूछे।
- Reserve Bank of India Recruitment 2021 | Security Guard Recruitment Apply Online
- Join Indian Army Recruitment 10+2 Technical Entry Scheme 2021 application form
- Indian Railway Banaras Locomotive Work Apprentice ITI or Non ITI 2021 Apply Online Here
- Indian Navy Recruitment 2021 | B.TECH CADET ENTRY SCHEME Check eligibility Apply Online
- Punjab Patwari Recruitment 2021 | PSSSB Total Vacancy 1152 | Check eligibility and apply Online