UMID Card: हेलो दोस्तों, आज की पोस्ट में मैं आपको उम्मीद मेडिकल कार्ड के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं! यदि आप एक रेलवे कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही लाभदायक होगा क्योंकि इस पोस्ट में मैं भारतीय रेल द्वारा UMID medical card(umid.digitalir.in) कैसे बनवा सकते हैं? umid card registration, umid login, umid medical card download यह जानकारी पूरी हिंदी में बताई जाएगी और जिन लोगों को उम्मीद मेडिकल कार्ड जानकारी लेना चाहते हैं तो वह इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते हैं
इस पोस्ट में मैं आपको उम्मीद कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां बताऊंगा जैसे कि UMID मेडिकल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, Umid Card Registration, UMID Card का स्टेटस कैसे चेक करें, UMID Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है? और उम्मीद कार्ड एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें, UMID card download, UMID Login और भी अन्य जानकारी आपको इस पोस्ट के अंदर मिल जाएगी तो चलिए हम शुरू करते हैं
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारतीय रेल द्वारा रेलवे में काम करने वाले सभी कर्मचारी, अधिकारी, कुली और पेंशन धारी लोगों को उम्मीद कार्ड के द्वारा रेलवे कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है
उम्मीद कार्ड के द्वारा लाभार्थियों को स्मार्ट हेल्थ कार्ड प्रदान किया जाता है यह कार्ड एक तरह का विशिष्ट पहचान कार्ड होता है जिसकी सहायता से रेलवे कर्मचारी पूरे भारत देश में कहीं पर भी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना इलाज करवा सकता है
UMID Card की सहायता से रेलवे कर्मचारी और उसके परिजन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं
चलिए अब हम जानते हैं कि उम्मीद कार्ड क्या होता है
UMID Card Registration Overview
पोस्ट | UMID Card Kaise Banaye in hindi |
UMID Full Form | Unique Medical Identity Card |
UMID Card | smart health card system |
लाभार्थी | रेलवे कर्मचारी और परिवार जन |
किसके द्वारा लांच किया गया | भारतीय रेलवे |
लाभ | स्वास्थ्य सेवाएं |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
umid ऑफिशियल वेबसाइट | umid.digitalir.in |
Helpline | umid.helpdesk@gmail.com |
UMID Card
उम्मीद कार्ड भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारी, अधिकारी, कुली, पेंशनभोगी और अन्य लाभार्थियों को स्मार्ट हेल्थ कार्ड(UMID Card) प्रदान किया जाता है
सभी उम्मीद कार्ड पर एक यूनीक नंबर होता है जिसके सहायता से रेलवे कर्मचारी और उसके पूरे परिवार की जानकारी जुड़ी हुई होती है! UMID कार्ड में यूनीक नंबर की सहायता से लाभार्थी की पहचान आसानी से हो जाती है और यदि कभी भी लाभार्थी अपना UMID Medical card का यूनीक नंबर भूल भी जाता है तो वह बायोमेट्रिक की सहायता से रेलवे सेवा केंद्र लाभार्थी की पहचान कर सकते हैं
UMID मेडिकल कार्ड में लाभार्थी की सभी जानकारी तो होती ही है साथ साथ UMID मेडिकल स्मार्ट कार्ड में लाभार्थियों की बायोमैट्रिक्स का डाटा भी उपलब्ध होता है जिसकी सहायता से यदि कभी लाभार्थी का कार्ड गुम हो जाता है तो वह बायोमैट्रिक्स की सहायता से भारत देश में किसी भी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में जाकर Biometric की सहायता से लाभार्थी की जानकारी मान्य की जाती है
उम्मीद कार्ड में बायोमेट्रिक के साथ-साथ कार्ड में web-enabled QR कोड भी दिया जाता है जिस को स्कैन करके तुरंत प्रभाव से लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकती है! लाभार्थी की पहचान पूरे भारत देश में कहीं पर पर भी देखी जा सकती है
लाभार्थी और उसके परिवार जन की पूरी जानकारी उम्मीद कार्ड के साथ जुड़ी हुई होती है! रेलवे स्वास्थ्य सहायक कर्मी उम्मीद मेडिकल कार्ड की सहायता से लाभार्थी के मेडिकल विवरण को आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकता है
चलिए अब यह जानते हैं कि उम्मीद कार्ड को लॉन्च करने का सबसे मुख्य उद्देश्य क्या है
UMID Full Form क्या है?
UMID की फुल फॉर्म Unique Medical Identity Card है!
यह एक तरह का मेडिकल पहचान पत्र कार्ड होता है जो कि रेलवे में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी, कुली और अन्य लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है
भारतीय रेलवे द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में रेलवे कर्मचारियों की पहचान के लिए UMID Card हर एक रेलवे कार्यकर्ता को प्रदान किया जाता है इस कार्ड में 1 unique एक नंबर होता है जिसकी सहायता से रेलवे कार्यकर्ता की रेलवे स्वास्थ्य केंद्रों में लाभ प्राप्त करने के लिए पहचान की जाती है
UMID portal (umid.digitalir.in)
UMID Portal: उम्मीद पोर्टल इंडियन रेलवे द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया है! उम्मीद पोर्टल को कोई भी व्यक्ति इंटरनेट की सहायता से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर होटल की सुविधाओं का लाभ उठा सकता है उम्मीद पोर्टल की सहायता से रेलवे कर्मचारी नया उम्मीद मेडिकल कार्ड बनवा सकता है
उम्मीद पोर्टल पर लॉगइन करके अपना डैशबोर्ड चेक कर सकते हैं साथ ही साथ पोर्टल पर अस्पताल की सूची भी उपलब्ध है चलिए अब जानते हैं कि UMID Portal पर कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है
- नया रजिस्ट्रेशन
- लॉगइन
- उम्मीद मेडिकल कार्ड एप्लीकेशन ऑनलाइन अप्लाई
- उम्मीद मेडिकल कार्ड में नया सदस्य जोड़ें
- अस्पताल सूची
- पासवर्ड रीसेट
- डैशबोर्ड चेक करें
- उम्मीद कार्ड डाउनलोड
- डॉक्यूमेंट अपलोड
- अन्य सुविधाएं
UMID मेडिकल कार्ड का उद्देश्य
UMID Medical Card को जारी करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारी, अधिकारी, पेंशन धारी और अन्य लाभार्थियों के परिजन को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है
इसकी सहायता से लाभार्थी व उसके परिजन ऑनलाइन ओपीडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
लाभार्थी की पहचान के लिए कार्ड पर यूनिक नंबर दर्ज होता है
किसी भी नजदीकी अस्पताल में जाकर kiosk की सहायता से ऑटोमेटिक OPD की स्लिप जारी कर दी जाती है
UMID Medical Card साथ में ना होने पर भी आप biometric की सहायता से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं इन्हीं सब खूबियों के कारण UMID Health card को स्मार्ट हेल्थ कार्ड भी कहा जाता है
UMID card railway feature
उम्मीद स्मार्ट कार्ड फीचर की सहायता से सभी लाभार्थियों को एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिनकी सहायता से अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं केंद्र में लाभार्थी की पहचान आसानी से की जा सकती है!
UMID कार्ड का डेटाबेस पूरे भारत देश मैं कहीं से भी access किया जा सकता है
UMID कार्ड पर QR code भी होता है
लाभार्थी हो जिसके परिवार जन की बायोमेट्रिक जानकारी उम्मीद कार्ड में store रहती है
चलिए अब यह चाहते हैं कि उम्मीद कार्ड बनने के बाद लाभार्थी को क्या-क्या लाभ प्राप्त होता है
UMID Card benefits in hindi
भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे कर्मचारी, अधिकारी, कुली और अन्य रेलवे लाभार्थियों को उम्मीद कार्ड होना अनिवार्य कर दिया गया है उम्मीद कार्ड बनने के बाद लाभार्थी और उसके परिवारजन निम्नलिखित चिकित्सा सेवा का लाभ उठा पाएंगे
- आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपने मोबाइल की सहायता से उम्मीद कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
- उम्मीद कार्ड बनाने के बाद आप आसानी से रेलवे स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
- स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए UMID card को हमेशा अपने साथ रखना जरूरी नहीं है
- UMID card खोने पर भी लाभार्थी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकता है
- UMID कार्ड में आसानी से नए सदस्यों को जोड़ सकते हैं और अन्य जानकारियां भी बदल सकते हैं
- अस्पतालों के अंदर kiosk की सहायता से ऑनलाइन ऑटोमेटिक OPD slip जारी हो जाती हैं
- इमरजेंसी के समय रेलवे कर्मचारियों के लिए UMID कार्ड बहुत ही लाभदायक है
UMID railway card आवेदन हेतु पात्रता
UMID railway card के ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे बताए गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें
- UMID कार्ड के आवेदन करने के लिए आवेदन रेलवे कर्मचारी, अधिकारी, कुली या अन्य लाभार्थी रेलवे में कार्यरत होना चाहिए
- आवेदक भारत राज्य का नागरिक होना चाहिए
- रेलवे का पहचान पत्र होना चाहिए
उम्मीद कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
UMID Card रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज/डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- परिजन का पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- Father death certificate(यदि मान्य हो)
- Bonafide certificate(यदि मान्य हो)
- Employee Registration detail
UMID Medical card Kaise banaye?
UMID Medical card बनाने की प्रक्रिया को 3 स्टेप में बांटा गया है
भारतीय रेलवे के द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, पेंशन भोगियों, कुली आदि अन्य लाभार्थियों को बिल्कुल निशुल्क UMID कार्ड बना कर दिया जाता है इसके लिए आपको कहीं कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है
यदि आप अपना UMID railway card घर बैठे अपने मोबाइल से बनाना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा बताई गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से निशुल्क UMID card के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
UMID कार्ड बनाने की प्रक्रिया
3 स्टेप:
- Access
- Registration
- Initiate application
Step 1) Access:
- UMID कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले UMID portal: umid.digitalir.in के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं
- आप UMID portal के मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी UMID कार्ड बना सकते हैं
Step 2) Registration
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर Register here के बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने यूजर रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा जहां पर आपको Employee or Pensioner में से कोई एक विकल्प चुनना होगा
- यदि आप Employee/Pensioner ऑप्शन को चुनते हैं तो अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा जिसमें निम्नलिखित जानकारियां भरें
- सबसे पहले Employee PF no. डालें
- पैन कार्ड नंबर डालें
- अब आवेदक की जन्मतिथि डालें
- validate बटन पर क्लिक करें
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है
- OTP को UMID portal पर डालकर वेरीफाई करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें
- अब आपको लॉग इन करने के लिए पासवर्ड सेट करना होगा! अपना पासवर्ड सेट करें
Step 3) Initiate Application
- रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए UMID की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन पेज पर जाएं
- लॉगइन पेज पर आने के बाद सबसे पहले Employee pf no. दर्ज करें
- पासवर्ड दर्ज करें
- कैप्चा कोड भरे
- login बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें
- सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आपके सामने Master Dashboard खुलकर आ जाएगा
- रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए UMID (Employee) Smart & unique medical identity card के विकल्प पर क्लिक करें
- अब अगले पेज पर आपके डैशबोर्ड पर सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी जैसे PF. No., employee name, Pan number, Date of birth और भी अन्य जानकारियां चेक कर सकते हैं
- नया पंजीकरण करने के लिए Initiate Application के विकल्प पर क्लिक करें
- अगले पेज पर आवेदक की सभी जानकारी उपलब्ध होगी जैसे आवेदक का नाम, डिवीजन, आधार नंबर, Designation, Blood group, ईमेल आईडी, पिन कोड इत्यादि जानकारियां देख सकते हैं
- आवेदक अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें
- पुराना मेडिकल कार्ड अपलोड करें(if applicable)
- आवेदक का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर भी अपलोड करें
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए Save बटन पर क्लिक करे
UMID login कैसे करें?
UMID portal में लॉगिन करने के लिए नीचे बताए गए step को फॉलो करें:
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले UMID railway के ऑफिशियल पोर्टल UMID portal पर जाएं
- होम पेज पर आने के बाद Login बटन पर क्लिक करें
- Login बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगइन पेज खुल जाएगा
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले Employee no. दर्ज करें
- पासवर्ड डालें
- कैप्चा कोड दर्ज करें
- सभी जानकारी भरने के बाद Login बटन पर क्लिक करें
UMID मेडिकल कार्ड में नया सदस्य कैसे जोड़े?
UMID add family member में UMID कार्ड धारक अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ सकता है ऐसा करने पर लाभार्थी के परिवार के सदस्य भी रेलवे स्वस्थ्य केंद्र में चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकते है
- सबसे पहले UMID portal पर लॉगिन करें
- सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद Add member के बटन पर क्लिक करें
- आपके सामने नए सदस्य को Add करने के लिए फार्म खुल जाएगा
- नया सदस्य जोड़ने के लिए फार्म के अंदर निम्नलिखित जानकारियों को भरें:
- सदस्य का नाम
- सदस्य के जन्म तिथि
- आवेदक का सदस्य के साथ संबंध
- सदस्य का आधार नंबर
- PAN Number
- ईमेल आईडी
- सदस्य का ब्लड ग्रुप
- Address भरे
- सदस्य का Martial status
- इत्यादि जानकारियां भरें
- नए सदस्य को जोड़ने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज भी अपलोड करें:
- सदस्य का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें
- सदस्य का कोई भी पहचान पत्र(आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि) अपलोड करें
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Save के बटन पर क्लिक करें और नए सदस्य को जोड़ें
इस तरह से आप UMID कार्ड में नए सदस्य को जोड़ पाएंगे
UMID Card status check online कैसे करें?
UMID Card status check online चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए
- सबसे पहले ऑफिशियल UMID portal के लॉगिन पेज पर जाकर लॉगिन करें
- My application status के विकल्प पर क्लिक करें
- लॉगिन होने के बाद अगले पेज पर आपकी UMID कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं
UMID medical card download Kaise Kare?
उम्मीद कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें:
- Step 1: UMID portal के Login पेज पर जाकर लॉगिन करें
- Step 2: View and download medical card के विकल्प पर क्लिक करें
- Step 3: अगले पेज पर आपको आपकी उम्मीद कार्ड से जुड़े सभी सदस्य की लिस्ट दिखाई देगी
- Step 4: आप जिस भी सदस्य के लिए उम्मीद कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं उस सदस्य के नाम के आगे Download बटन पर क्लिक करके UMID कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
- Step 5: डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही pdf फॉर्मेट में आपका उम्मीद मेडिकल कार्ड डाउनलोड हो जाएगा
UMID Card Image के प्रकार
रंग के आधार पर उम्मीद रेलवे कार्ड दो प्रकार का होता है:
नीला कार्ड: नीले रंग का उम्मीद कार्ड रेलवे कर्मचारी, कुली और अन्य लाभार्थियों को जारी किया जाता है
हरा कार्ड: हरे रंग का कार्ड प्रधान कार्यालय(Head Quaters) में कार्यरत अधिकारियों में प्रदान किया जाता है
उम्मीद रेलवे मेडिकल कार्ड नीला और हरे रंग का होता है:
लाभार्थी की पहचान करने के लिए कार्ड पर जानकारी पहले से ही दर्ज रहती है सभी उम्मीद मेडिकल कार्ड पर निम्नलिखित जानकारियां दर्ज होती है जैसे
- डिवीजन का नाम
- कार्यालय
- कार्ड धारक का नाम
- फोटो
- जन्मतिथि
- रिश्ता
- ब्लड ग्रुप
- अस्पताल
- Service Entitlement
- Level of entitlement
- हस्ताक्षर
- मेडिकल कार्ड संख्या
- QR कोड
umid card hospital list कैसे देखे?
UMID Card hospital list देखने के लिए नीचे बताए गए steps को फॉलो करें
- अस्पताल सूची देखने के लिए सबसे पहले UMID portal पर जाए
- UMID card Portal होम पेज पर Medical Info ऑप्शन पर क्लिक करें
- Hospital list पर क्लिक करके हॉस्पिटल लिस्ट डाउनलोड करें
UMID Dashboard (Employee) – All India
Registered Users | 1132235 |
Applications pending with Employee | 59432 |
Applications pending with the Administration | 2596 |
Cards Generated | 1070288 |
Eligible Applicants | 2891571 |
Employees | 1167014 |
Pensioners | 1724557 |
Zone Like Units [UL-1] | 36 |
Field Units [UL-2] | 225 |
Functional Units [UL-3] | 439 |
Employee & Family Cards Generated | 3290035 |
Pensioner & Family Cards Generated | 1174536 |
UMID Dashboard (Pensioners) – All India
Registered Users | 616537 |
Applications pending with Employee | 92987 |
Applications pending with the Administration | 5372 |
Cards Generated | 518177 |
UMID पासवर्ड रीसेट कैसे करें?
यदि आप अपना पासवर्ड भूल चुके हैं और अभी आपको पासवर्ड याद नहीं आ रहा है तब आप लॉग इन करने के लिए नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं नया पासवर्ड सेट करने के लिए नीचे बताए गए नियमों को फॉलो करें
- सबसे पहले UMID Portal पर जाकर लॉगइन पेज पर जाएं और Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक कर दें
- अगले पेज(Reset Password) पर Employee or Pensioner में से कोई एक विकल्प चुने
- पासवर्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले डिटेल वेरीफाई करें
- सबसे पहले employee no. दर्ज करें
- Pan number डालें
- जन्मतिथि चुने
- Verify Details के बटन पर क्लिक करें
- पासवर्ड को रिसेट करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा
- OTP डालकर वेरीफाई करें
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं
UMID App Download कैसे करें?
- UMID APP Download करने के लिए अपने मोबाइल फोन में Google play store App को खोलें!
- Search बार में UMID Digitalir सर्च करें
- अब सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक करें और install बटन पर क्लिक करके App को इंस्टॉल करें
यदि फिर भी आपको UMID App को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें
- UMID Digitalir app डाउनलोड करने के लिए UMID Portal पर जाएं
- होम पेज पर Download UMID App बटन पर क्लिक करके App को डाउनलोड करें
UMID Helpline Number
उम्मीद कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या या प्रश्न पूछने के लिए आप भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पडेस्क को ईमेल द्वारा अपनी समस्या भेज सकते हैं
Helpdesk Email: umid.helpdesk@gmail.com
आप ईमेल भेजकर अपने प्रश्नों के उत्तर पूछ सकते हैं
FAQs
उम्मीद कार्ड क्या है?
उम्मीद कार्ड भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे कर्मचारी, अधिकारी और अन्य रेलवे लाभार्थियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए उम्मीद कार्ड दिया जाता है! इस उम्मीद कार्ड की सहायता से भारत देश के किसी भी राज्य में रेलवे में कार्यरत व्यक्ति और उसके परिवार जन रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करवा सकता है
उम्मीद कार्ड बनाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा UMID Portal लॉन्च किया गया है जिसकी सहायता से रेलवे में कार्यरत व्यक्ति घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपना उम्मीद मेडिकल कार्ड बनवा सकता है
रंग के आधार पर उम्मीद कार्ड को दो भागों में बांटा गया है:
नीले रंग का उम्मीद कार्ड
हरे रंग का उम्मीद कार्ड
UMID Card में Family member को Add करने के लिए UMID Portal पर जाकर लॉगिन करें! और नए सदस्य की सही जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, ब्लड ग्रुप अधिक जानकारी भरें
उम्मीद कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीद पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट umid.digitalir.in पर जाकर लॉगिन करें और उम्मीद कार्ड डाउनलोड करें
रेलवे employee
पेंशनभोगी
रेलवे employee के परिवार जन
Porters
कुली
यदि आप नीचे बताई गई पात्रता मापदंड के अंतर्गत आते हैं तो आप उम्मीद कार्ड बनवा सकते हैं
रेलवे कर्मचारी
पेंशनभोगी
रेलवे कर्मचारी के डिपेंडेंट
कुली, इत्यादि
Helpdesk email: umid.helpdesk@gmail.com