NALCO Recruitment 2020| नालको में 120 पदो पर Graduate Engineer की भर्ती ऑनलाइन आवेदन step by step

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Join Us

NALCO Recruitment 2020 | नालको में GET(Graduate Engineer Trainee) के लिए भर्ती 2020 |Last Date , Eligibility criteria (पात्रता मापदंड), Application Fees, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

NALCO Recruitment 2020 नालको भर्ती 2020

नालको भर्ती 2020 नालको कंपनी में निकली भर्ती इन भर्तियों में ग्रेजुएट इंजीनियर (Graduate Engineer) को लिया जा रहा है! नालको जो कि भारत की एक बहुत बड़ी Mining कंपनी है NALCO द्वारा ग्रेजुएट इंजीनियर्स के लिए 120 पदो पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है! आप नालको की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके देख सकते है

8वी 10वी 12वी पास के लिए निकली 577 पोस्ट वडोदरा नगर निगम VCM ऑनलाइन आवेदन

इन पदों के आवेदन के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है और इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई 2020 तक है! इन पदों के लिए कैसे आवेदन करना है इन पदों के लिए योग्यता, अंतिम तिथि, एप्लीकेशन फीस क्या है? इन सभी बातों की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े!

NALCO Recruitment 2020 | नालको भर्ती 2020

NALCO द्वारा निकाली गई 120 पदों पर भर्ती ग्रेजुएट इंजीनियर के लिए है और इसके लिए सिर्फ वही विद्यार्थी आवेदन कर सकता है जिसने GATE EXAM 2020 में अच्छा स्कोर किया हो! नालको में GET(Graduate Engineer Trainee) की भर्ती GATE 2020 स्कोर के आधार पर की जा रही है इसके लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं की जा रही! अगर आप ने भी की GATE 2020 में अच्छा स्कोर किया है तो आप इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में एलिजिबल हैं!

Vacancies | रिक्त पद

इन 120 पदों की भर्ती को निंलिखित भागों में विभाजित किया गया है:-

Fieldपद
Mechanical45
Electrical29
Instrumentation15
Chemical09
Metallurgy13
Civil05
Mining4

Eligibility Criteria |योग्यता मापदंड

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए|
  • उम्मीदवार के पास Mechanical/ Electrical/ Instrumentation/ Chemical/ Metallurgy/ Civil/ Mining/ Production/ Electronics में से किसी एक ट्रेड में B.Tech (Bachelor’s Degree in Engineering and Technology ) की डिग्री होनी चाहिए|
  • OBC वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सभी समेस्टर में मिलाकर कम से कम 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए
  • SC/ST/PWD वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सभी समेस्टर में मिलाकर कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए
  • GATE EXAM 2020 में अच्छा स्कोर किया हो|

DRDO Recruitment 2020 apply| 167 पदों के लिए सीधी भर्ती ऑनलाइन आवेदन

NALCO Recruitment 2020 के लिए चयन प्रक्रिया

नालको में GET(Graduate Engineer Trainee) ग्रेजुएट इंजीनियर के लिए GATE EXAM 2020 के स्कोर के आधार पर किया जा रहा है!
GATE EXAM 2020 के अंकों के आधार पर ही उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा

आवेदन शुल्क | Application Fees

Category (श्रेणी)आवेदन शुल्क
OBC/EWSRs. 500
SC/ST/PWDRs. 100
OtherRs. 100

जरुरी दस्तावेज | Documents Required

  • बैचलर डिग्री की जानकारी
  • GATE EXAM 2020 एडमिट कार्ड की स्कैन कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

नालको में ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर अप्लाई करने के लिए के नालको की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
ऑनलाइन आवेदन करने के दो चरण है
जिसमें पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी|और उसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म भरा जाएगा|

नालको में ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर अप्लाई करने के लिए के नालको की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें!

CUCET Application Form 2020| टेस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई step by step

Step 1 – एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरे:-

फीस भरने के लिए ऑनलाइन पेमेंट Step-1 पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है!
यहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म के लिए शुल्क देना होगा|

NALCO Recruitment 2020

इसके बाद आपको ओडिशा राज्य चुनना है और कॉरपोरेशन में पीएसयू सेक्टर चुनना है जैसा कि फोटो में दिखाया हुआ है!

अब अगले पेज पर आपको नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड को चुनना है

NALCO Recruitment 2020

उसके बाद आपको अपनी केटेगरी सेलेक्ट करनी है!

कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको GATE 2020 का रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और बाकी जरूरी जानकारी डालनी है

NALCO Recruitment 2020

पेमेंट प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको एक एसबीआई रेफरेंस नंबर (SBI Collect Reference No.) मिलेगा उसे नोट कर ले|

Step 2 – Fill Application Form

  • फॉर्म में सबसे पहले आपको पेमेंट की डिटेल्स डालनी होगी जो आपने पहले स्टेप में पूरी की है! डिटेल्स भरने के बाद टिक पर क्लिक करें| नीचे चित्र में दिखाया गया है
  • उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल फिल करनी है
नालको भर्ती 2020
  • संपर्क विवरण (Contact details) डालनी है जैसे घर का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी|आपको अपनी क्वालीफिकेशन डीटेल्स डालने हैं! इसके लिए अपनी डिग्री का प्रमाण पत्र अपने साथ ही रखें
नालको भर्ती 2020
  • उसके बाद कुछ दस्तावेज अपलोड करने हैं जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया हुआ है!
नालको भर्ती 2020

नोट:- सभी प्रकार की जानकारियां डालने के बाद एक बार पूरा फोन पूरा कौन जात करने कहीं कोई गलती तो नहीं अगर कहीं गलती है तो उसे सही करें! पूरा फोन अच्छे से भरने के बाद

  • बटन पर क्लिक करें और अब एप्लीकेशन प्रीव्यू पर क्लिक करें| आपके द्वारा डाली गई डिटेल्स को आपके सामने रखा जाएगा?! उसके बाद आप अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं!

NALCO Recruitment 2020| नालको में 120 पदो पर Graduate Engineer की भर्ती | किसी भी सवाल या फॉर्म के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए कमेंट (comment section) में पूछ सकते है|

Salesh
Follow Me

Leave a Comment