MP Education Portal : आज इस आर्टिकल में हम मध्यप्रदेश एजुकेशन पोर्टल के बारे में जानकारी साझा करेगे जैसे की यह पोर्टल क्या है और इसका क्या उपयोग है, MP Education Portal के लाभ क्या है MP Education Portal किनके लिए है , educationportal.mp.gov.in पर लॉग इन कैसे करते है आदि, इस पोर्टल के बारे में यह सारी जानकारी आपको हिंदी में प्राप्त होगी
MP Education Portal
मध्यप्रदेश एजुकेशन पोर्टल मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्व्रारा बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसमे शिक्षा विभाग से जुडी हुई अनेक सेवाए ऑनलाइन उपलब्ध है यह पोर्टल पूरे प्रदेश के स्कूल और शिक्षा प्रणाली को योजनाबद्ध तरीके से चलाने के लिए सरकार की मदद करता है , इस पर उपलब्ध विभिन विकल्प प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाते है
आज के इस इन्टरनेट के युग में सभी सेवाए ऑनलाइन प्राप्त होने लगी है, इसीलिए सरकार ने शिक्षा से जुडी विभिन सेवाओ को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है, और इस प्रकार मध्यप्रदेश एजुकेशन पोर्टल का निर्माण हुआ है,
MP Education Portal का मुख्य उदेश्य
इस MP Education Portal प्रमुख उदेश्य शिक्षा से जुडी सभी जानकारी को एक साथ एक पोर्टल पर समायोजित करना है, इस पोर्टल पर मध्यप्रदेश का शिक्षा पोर्टल और RTE पोर्टल भी जुड़ा हुआ है
इस प्रकार यह MP Education Portal प्रदेश में शिक्षा से जुडी सभी गतिविधियों के लिए एक केंद्र बिंदु की तरह काम करता है, इस पोर्टल पर छात्रो के साथ साथ स्कूल के लिए भी विभिन आप्शन दिए गये है
जिनकी सहायता से स्कूल प्रबन्धन अपने स्कूल से जुडी गतिविधियों को सही से मैनेज कर पाते है
बाहरवीं कक्षा के बाद की उच्च शिक्षा का प्रबन्धन इसी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है!
समाग्रा आई डी पोर्टल मध्यप्रदेश
MP Education Portal पर उपलब्ध विकल्प
- हमारा घर हमारा विद्यालय
- m-Shiksha Mitra
- MP State RTE पोर्टल
- शाला दर्पण
- पोर्टलअतिथि शिक्षक पोर्टल GFMS
- CM Rise, Digital Teacher Training
- परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली
- शाला प्रभारी प्रबंधन प्रणाली
- समेकित छात्रवृत्ति योजना प्रबंधन प्रणाली
- हाज़िरी , मोबाइल अप्प आधारित प्रणाली
- शैक्षणिक गतिविधि प्रगति
- प्रतिभा पर्व प्रबंधन प्रणाली
MP Education Portal के प्रमुख लाभ तथा विशेषताएं
- MP Education Portal तहत प्रदेश में शिक्षा से जुडी हुई सभी जानकारी को ऑनलाइन रूप में उपलब्ध करवाया जायेगा ,
- यह पोर्टल छात्रो और स्कूल प्रबन्धन के लिए विशेषकर बनाया गया है,
- स्कूल के बंद होने के कारण इस MP Education Portal की जरूरत और भी बढ़ जाती है,
- MP Education Portal का उपयोग करके शिक्षा और स्कूल दोनों से जुडी हुई विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी को ऑनलाइन घर बैठे बैठे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है,
- इस ऑनलाइन पोर्टल का एक लाभ यह भी है की इसके माध्यम से इन योजनाओ की जानकारी के साथ इनके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है,
- MP Education Portal का उपयोग करके छात्र अपनी स्कालरशिप के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,
- इस पोर्टल के माध्यम से अभिवावकों को नए एडमिशन से जुडी जानकारी भी उपलब्ध होगी ,
- इस MP Education Portal पर आप विधार्थी डैशबोर्ड, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन , स्टूडेंट ट्रैकिंग आदि के बारे में जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध है,
- MP Education Portal डिजिटल इंडिया के तहत शिक्षा के डिजिटलिकरण में अहम भूमिका निभा रहा है, क्योकि इसके माध्यम से मध्यप्रदेश के सभी स्कूल इस पोर्टल से जुड़े हुए है और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायता कर रहे है ,
- इस पोर्टल के माध्यम से बच्चे की ग्रेड, असाइनमेंट और और स्कूल के द्वारा दिए जा रहे गृह कार्य की जांच कर सकते हैं इस पोर्टल के माध्यम से अब अभिभावकों को बार-बार स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,
- MP Education Portal के माध्यम से शिक्षा विभाग की कार्यशेली में पारदर्शिता आएगी तथा समय की भी बचत होगी,
- MP Education Portal पर MP सामग्र शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध है
MP Higher Education Portal
MP Higher Education Portal मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जाता है जिसमे प्रदेश की उच्च शिक्षा इ जुडी हुई सभी जानकारी को ऑनलाइन प्रदान किया जाता है इस MP Education Portal का एक मुख्य यह उदेश्य यह भी है की इसके आ जाने से शिक्षा विभाग के कार्यो में तेज़ी आयेगी और शिक्षा से जुड़े कार्यो की आसनी से मैपिंग और मोनिटरिंग भी हो सकेगी जिसके कारण इस शिक्षा विभाग की योजनाओ में पारदर्शिता की बढ़ोतरी होगी, पूरे प्रदेश के स्कूल प्रबंधन में आसानी होगी
MP Education Portal Pay slip
इस आप्शन का उपयोग कर के मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के कर्मचारी अपनी पे स्लिप को डाउनलोड कर सकते है,
- Pay slip को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको MP Education Portal के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा,
- वहां आपको अपना कर्मचारी का यूनिक कोड दर्ज करना होगा,
- उसके बाद आपको किस महीने से किस महीने तक की पे स्लिप चाहिए उसका चुनाव करना होगा ,
- फिर आपको पे स्लिप किस फॉर्मेट में चाहिए उसका चुनाव करके उसके विकल्प पर क्लीक करना होगा, और इस तरह आपकी पे स्लिप डाउनलोड हो जाएगी,
MP Education Portal login करने की प्रकिया :-
- लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले MP Education Portal की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.educationportal.mp.gov.in पर जाना होगा!
- उसके बाद वहां आपको होम पेज पर लॉगिन करे का आप्शन मिलेगा जिसे आपको क्लीक करना है,
- फिर आपको अपना username और पासवर्ड का उपयोग करना है,और दिए गये बॉक्स में उन्हें दर्ज करना है,
- इसके बाद दिए गये आप्शन लॉग इन पर क्लिक करना है और इस प्रकार आप MP Education Portal पर लॉग इन हो जायेगे
शिक्षक अपना Unique ID कैसे जाने?
मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल द्वारा सभी पंजीकृत शिक्षकों को एक Unique ID प्रदान की जाती है जिसकी सहायता से उनकी पहचान होती है यदि आपको अपने Unique ID पता नहीं है तो शिक्षक अपना यूनिक आईडी देखने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें
यूनिक आईडी चेक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल पर जाएं
होम पेज पर आने के बाद Services section के अंदर Know Your Unique ID ऑप्शन पर क्लिक करें
अगले पेज पर अपना यूनिक आईडी जानने के लिए अपने नाम के पहले चार अक्षर भरें
सूची में से अपना जिला सेलेक्ट करो
खोजें बटन पर क्लिक करें अपना विवरण देखें
इस प्रकार से कोई भी शिक्षक अपना यूनिक कोड मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल पर देख सकता है
मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल पर स्कूल की सूची कैसे देखें?
मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल पर मध्य प्रदेश राज्य के अंदर आने वाले सभी स्कूलों का विवरण मिल जाता है यदि आप किसी भी स्कूल के बारे में जानकारी देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल आसानी से अपने मोबाइल फोन की सहायता से मध्य प्रदेश के किसी भी स्कूल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! चलिए अब जानते हैं कि मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल 2.0 पर school की सूची कैसे देखें
- स्कूलों की सूची देखने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल 2.0 पर जाए
- होम पेज पर नीचे जाए और स्कूल मैनेजमेंट(School Management) के अंतर्गत Search school के विकल्प पर क्लिक करें
- अगले पेज पर सबसे पहले स्कूल का जिला सेलेक्ट करें
- अब अगले विकल्प में स्कूल का प्रकार सेलेक्ट करें
- प्राइमरी स्कूल
- मिडिल स्कूल
- हाई स्कूल
- हाई सेकेंडरी स्कूल
- आखिर में View List of Schools/स्कूल की सूची देखें बटन पर क्लिक करके स्कूल की जानकारी दे सकते हैं
- आपके सामने स्कूल की पूरी सूची देख पाएंगे! किसी भी स्कूल की जानकारी देखने के लिए View School Details के बटन पर क्लिक करें
- अगले पेज पर आने के बाद स्कूल के लोकेशन कॉल गूगल मैप की सहायता से देख सकते हैं
- इस पेज पर स्कूल की सभी जानकारी दर्ज होती है जैसे कि स्कूल का पता, स्कूल का नाम ब्लॉक का नाम और Disecode कोड भी उपलब्ध होता है
विद्यालय का DISE Code जाने
मध्य प्रदेश राज्य में किसी भी प्राइवेट और सरकारी स्कूल का DISE कोड देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें
विद्यालय का DISE कोड देखने के लिए मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल पर जाएं
होम पेज पर आने के बाद School Management के विकल्प पर जाएं और Find DSE Code of School की लिंक पर क्लिक करें
सबसे पहले विद्यालय के नाम के पहले अक्षर दर्ज करें
अब विद्यालय किस जिले में स्थित है वह जिला लिस्ट में से चुने
खोजें बटन पर क्लिक करें
खोजें बटन पर क्लिक करते ही आप अपने विद्यालय का DISE कोड देख सकते हैं
स्कूल को गूगल मैप में कैसे देखें?
मध्य प्रदेश के किसी भी स्कूल के location को गूगल मैप में आसानी से देखा जा सकता है आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से किसी भी स्कूल का पता और स्कूल तक कैसे पहुंचा जाए इसकी पूरी जानकारी आप गूगल मैप के जरिए जान सकते हैं
- मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल 2.0 पर जाएं
- होम पेज पर Location सेक्शन में View School On Map के लिंक पर क्लिक करें
- हम आपके स्क्रीन पर GIS @ Schools (Integrated m-Governance and GIS Platform for School Education Sector, Madhya Pradesh) का पेज खुल जाएगा
- स्कूल के location को गूगल मैप में देखने के लिए सबसे पहले जिला का चुनाव करें
- फिर ब्लॉक का चुनाव करें
- View के बटन पर क्लिक करके जिले के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल को Google map मैं देख पाएंगे
FAQs
मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्व्रारा बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसमे शिक्षा विभाग से जुडी हुई अनेक सेवाए ऑनलाइन उपलब्ध है
मध्यप्रदेश एजुकेशन पोर्टल प्रमुख उदेश्य शिक्षा से जुडी सभी जानकारी को एक साथ एक पोर्टल पर समायोजित करना है इस पोर्टल पर मध्यप्रदेश का शिक्षा पोर्टल और RTE पोर्टल भी जुड़ा हुआ है
1. MP Education Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
2. होम पेज पर लॉगिन करे
3. लॉग इन पर क्लिक करना है
सभी नयी नयी सरकारी योजनाओ के बारे में सरकारी अपडेट प्राप्त करते रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन करे, और कोई भी किसी योजना से जुड़ा हुआ सवाल पूछने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करे