e-Karma Yojana 2021 | ई कर्मा योजना | Apply Easily | हरियाणा | Online Registration कैसे करे,और इस योजना की सारी जानकारी अब हिंदी में | ई-कर्मा योजना 2021 एप्लीकेशन फॉर्म | Online Portal
हरियाणा ई-कर्मा योजना के जरिये Free Lancing से संबंधित ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के लिए सरकारी कॉलेज में केंद्रों की स्थापना की गई है और इसी के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को इंटरनेट आधारित फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान करेगा। यह ट्रेनिंग वह कॉलेजों में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(उत्कृष्टता केंद्रों) में प्रदान की जाएगी।
Page Contents:
e-Karma Yojana का मुख्य उदेश्य :
ई-कर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य उमीदवार को रोजगार के नए नए अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत छात्रों को हरियाणा सरकार द्वारा फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे की छात्र अपने लिए रोज़गार खोज पाएंगे! इस योजना के माध्यम से उम्मीदवार को नए नए रोजगार करने की नॉलेज मिलेगी। इस से छात्र अपनी पढ़ाई का खर्चा उठा पाएंगे और देश में बेरोजगारी भी कम होगी! इस योजना से हरियाणा को नए स्टार्टअप मिलेंगे!
e-Karma Yojana में ट्रेनिंग :
हरियाणा ई-कर्मा योजना के तहत आवेदक को 4 से 6 महीने के लिए फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में खास तौर से संचार कौशल, Marketing Skills तथा तकनीकी कौशल सिखाया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को हरियाणा का निवासी होना चाहिए ! और उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! तभी आवेदक इस योजना का लाभ उठा सकता है!
e-Karma Yojana की Key Highlights:
योजना का नाम | हरियाणा ई-कर्मा |
किस ने शुरु की | हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | हरियाणा का स्थायी नागरिक व छात्र |
उद्देश्य | रोजगार के नए अवसर प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://ekarmaindia.com/ |
e-Karma Yojana के मुख्य लाभ:
- हरियाणा ई-कर्मा योजना के तहत छात्रों को फ्रीलांसिंग से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी।
- यह योजना राज्य में बेरोजगारी को काम करेगी और छात्र अपने लिए नए नए अवसर ढूंढ पाएंगे!
- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट भी दिए जायेंगे!
- ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद छात्र फ्री लैंसिंग से पैसे कमा सकता है!
- इस ट्रेनिंग से छात्रो को ज्यादा ज्यादा से फ्री लैंसिंग के बारे में पता चलेगा!
- Haryana e-Karma Yojana के तहत छात्रों को बिडिंग तथा ऑर्डर लेना सिखाया जाएगा। और पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल पूरी करने की सारी प्रक्रिया बताई जाएगी!
- छात्र को 4 से 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी!
- हरियाणा ई-कर्मा योजना में कम से कम 3000 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
e-Karma Yojana पर आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज और पात्रता :
- हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए!
- आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक को किसी कॉलेज में रजिस्टर होना भी जरूरी है।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का एजुकेशन सर्टिफिकेट।
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
e-Karma Yojana के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया | Registration Process
- सबसे पहले आवेदक को ई-कर्मा हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- फिर आपके सामने होम पेज आएगा।
- होम पेज पर आपको “Join EKarma” के लिंक पर क्लिक करना होगा।



- अब Registration Form खुलकर आएगा।
- आवेदक को इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि आवेदक का नाम, आवेदक का ईमेल आईडी, आवेदक का फोन नंबर, आवेदक का जिला, आवेदक का आधार नंबर आदि सही से भरना होगा।
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आवेदक की हरियाणा ई-कर्मा योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
e-Karma Yojana की अधिक जानकारी के लिए :
हमने अपनी इस लेख के माध्यम से आपको हरियाणा ई-कर्मा योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। ईमेल आईडी तथा हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है।
Email Id | [email protected] |
Helpline Number | +91-8283806888 |
- TCMC Registration, Login, Certificate online, NOC Application
- IHIP Portal login: IHIP IDSP, App download ihip.nhp.gov.in
- (Live) GJUST Result 2022: GJU student login @gjust.ac.in
- Kurukshetra University Portal Check Result, Syllabus, Login and Registration
- MMPSY payment status check online | Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana Registration 2022
- TCMC Registration, Login, Certificate online, NOC Application - August 18, 2022
- IHIP Portal login: IHIP IDSP, App download ihip.nhp.gov.in - August 17, 2022
- (Live) GJUST Result 2022: GJU student login @gjust.ac.in - August 16, 2022