सभी राज्यों के लिए E-curfew Pass for lockdown Online Registration Step by Step

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Join Us

E-Pass Registration Online Covid-19 E-curfew Pass for lockdown Registration online इ-पास के लिए register करे

जैसा कि हम जानते हैं कि पूरे देश में लोकडाउन है। इस समय भारत बहुत ही मुश्किल परिस्थिति से गुजर रहा है लोक डाउन के कारण जो गरीब प्रवासी मजदूर है वह अपने घर नहीं जा पा रहे हैं और बहुत से लोग कई दूसरे राज्यों में फसे हुए हैं

Online E-Pass Registration from serviceonline.gov.in

इसी बीच सरकार (Government of India) ने एक राहत की खबर दी है कि जरुरतमंद लोगों को इ-पास की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राजे में जा सकता है। इ-पास E-curfew Pass for lockdown की सहायता से लोग अपनी छोटी मोटी गतिविधियों को शुरू कर सकते हैं

कोरोना जिसे हम Covid-19  के नाम से भी जानते हैं इस बीमारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचाया हुआ है! कोरोना संक्रमित की संख्या हर दिन दोगुनी होती जा रही है! इस बीमारी से बड़े-बड़े देश  बेहाल  हो चुके हैं| और इसमें हमारा भारत देश भी इस बीमारी से जूझ रहा है।

आज पूरे भारत में लोक डाउन की स्थिति बनी हुई है। लोग अपने घरों में बंद हैं। पूरे देश में कोरोना से लड़ने के लिए लोक डाउन किया गया है! जिससे गरीब प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं जा पा रहा है। लोकडाउन में किसी भी व्यक्ति को एक राज्य से दूसरी राज्य में जाने की इजाजत नहीं है

इ-पास (E-curfew Pass)

वैसे तो इस लोकडाउन के समय में किसी भी व्यक्ति को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में कोई इजाजत नहीं है लेकिन जो व्यक्ति किसी परेशानी या इमरजेंसी में है और उसे एक राज्य जैसे किसी राज्य में जाना है तो वहीं इ-पास (E-curfew Pass for lockdown) बनवाकर जा सकता है

इ-पास (E-curfew Pass) सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को उपलब्ध करवाया जाएगा जिसे सच में कोई जरूरी काम या इमरजेंसी होगी। और अभी आप जिस भी स्टेट में हैं उसी राज्य सरकार के अंतर्गत पास का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।रजिस्ट्रेशन के लिए आप से पहचान पत्र और एक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा

राजीव गांधी न्याय योजना किसानो के लिए | Rajiv Gandhi Yojana

इ-पास (E-curfew Pass) का रजिस्ट्रेशन केवल इंडिया के अंदर ही होगा।जो भी कोई व्यक्ति किसी दिक्कत या परेशानी में है तो वह राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित वेबसाइट पर जाकर इ-पास का रजिस्ट्रेशन कर सकता है

रजिस्ट्रेशन करने के लिए हम आपको एक एक step बताएंगे परंतु उसके लिए पहले कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी!

Documents required (दस्तावेज़ों की आवशयकता)

इ-पास (E-curfew Pass) की रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना आधार कार्ड कि स्केन कॉपी, और कोई पहचान पत्र और एक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन से पहले इन सब चीजों को तैयार रखें|

Pan Card Online Apply In 2 Minute

How to apply for E-curfew Pass ( आवेदन करे? )

1. सबसे पहले इस लिंक – https://serviceonline.gov.in/epass/ पर जाएं जो कि भारत सरकार कि ऑफिशियल वेबसाइट है|

2. अप्लाई फॉर पास पर क्लिक करें जैसा कि नीचे दी गई फोटो में दिखाया गया है ( Click on Apply for E-Pass)

E-curfew Pass for lockdown Online Registration

3. अब हरे रंग की बटन पर क्लिक करके अपना राज्य चुने फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|जैसे की मैंने अभी हरयाणा चुना है|आप भी अपना राज्य चुन सकते है

E-curfew Pass for lockdown Online Registration

4. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपने जिस राज्य को चुना था उस राज्य की इ-पास (E-Pass) रजिस्ट्रेशन वाली साइट खुल जाएगी
Note -फार्म में मांगी गई जानकारियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है

E-curfew Pass for lockdown Online Registration

5. फार्म में मांगी गई जानकारी सही-सही भर दीजिए| अपना आधार नंबर और फ़ोन नंबर भी डाल दे|

6. फार्म पूरा होते ही आपको एक ट्रेकिंग id (Tracking ID) मिल जाएगी जिसे आप भविष्य में उसका स्टेटस चेक कर सकते है

Track status of E-pass Application

  1. अपनी एप्लीकेशन के स्टेटस (application status) को चेक करने के लिए दुबारा उसी वेबसाइट पर जाएं और अपना राज्य चुने|
E-curfew Pass for lockdown Online Registration

2. अपनी ट्रेकिंग id (Tracking ID) और captcha डालें|

E-curfew Pass for lockdown Online Registration

अपने सवाल कमेंट में पूछ सकते हो|

Salesh
Follow Me

Leave a Comment