DBT MP Online Portal | Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना | MP Kisan Anudan yojana 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कृषि उपकरण सब्सिडी फॉर्म | APPLY Easily Eligibility & Benefits | मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2023 के बारे में सारी जानकारी हिंदी में | इस योजना के लाभ और रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
MP Kisan Anudan yojana क्या है?
(What is DBT MP Online Portal):-
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गये DBT MP Online Portal के माध्यम से मध्य प्रदेश किसान अनुदान कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी योग्य किसान भाइयो को कृषि उपकरणों की खरीद पर 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि DBT MP Online Portal के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना में किसानो को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
यह योजना और DBT MP Online Portal मध्य प्रदेश के उन सभी किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी, जो अभी तक पुराने तरीको से खेती करते आ रहे हैं। मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना से किसानो को नवीनीकरण यंत्रो के प्रयोग से कृषि आय को बढ़ाने में काफी मदद प्राप्त होगी। इस योजना में महिला किसानो को अतिरिक्त लाभ का प्रस्ताव भी किया गया है।
DBT MP Online Portal और MP Kisan Anudan yojana का मुख्य उद्देश्य:-
इस DBT MP Online Portal और Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के किसानो को अपनी कृषि करने के लिए अच्छे और आधुनिक तकनीक के उपकरण खरीदने के लिए अनुदान राशि या सब्सिडी प्रदान करना। ताकि प्रदेश के किसान बम्पर फसल का उत्पादन कर सके और आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना के माध्यम से किसानो की आय में भी वृद्धि होगी। मध्य प्रदेश के किसान इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करके नई तकनीक के साथ खेती कर सकते है।
मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2020
MP Kisan Anudan yojana के तहत कृषि यंत्रों की जानकारी:-
MP Kisan Anudan yojana के तहत सभी यंत्रो को दो श्रेणियों में बाटा गया है:-
- कृषि सहायता यंत्र
- सिंचाई यंत्र
कृषि सहायता यंत्र:-
- मल्चर
- श्रेडर
- सीड ड्रिल
- हैप्पी सीडर
- स्वचालित रीपर
- पैड़ी ट्रांसप्लांटर
- रीपर कम बाइंडर
- मल्टीक्रॉप प्लांट्स
- रेजड बेड प्लांटर
- लेजर लैंड लेवलर
- रोटावेटर, पावर टिलर
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
- ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
- पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
- ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
सिंचाई यंत्र:-
- पाइपलाइन सेट
- विद्युत पंप सेट
- डीजल पंप सेट
- स्प्रिंकलर सेट
- रेन गन सिस्टम
- ड्रिप सिस्टम
MP Kisan Anudan yojana के लिए पात्रता| Eligibility :-
- स्वचालित कृषि उपकरणों के लिए:- वह सभी किसान आवेदन के लिए पात्र हैं जिन्होंने पिछले पांच वर्षो में किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र की खरीद पर विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त नहीं किया है। इसके अंतर्गत सभी श्रेणी के कृषक उपकरणों की खरीद के लिए पात्र हैं।
- टेक्टर खरीद के लिए:- वह सभी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर खरीद पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं जिन्होंने ट्रेक्टर या पावरटिलर की खरीद पर पिछले 7 वर्षो में यत्र अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया है। आवेदक किसान ट्रेक्टर या पावरटिलर में से किसी एक उपकरण पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकेगा।
- ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि यंत्रों की खरीद के लिए:- वह सभी कृषक जिनका स्वयं के नाम से पूर्व में ट्रैक्टर है वह मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना के अंतर्गत कृषि उपकरण सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत भी वही किसान पात्र होंगे जिन्होंने पिछले पांच वर्षो में विभाग द्वारा किसी प्रकार की सब्सिडी प्राप्त नहीं की होगी।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
MP Kisan Anudan yojana के लिए आवश्यक कागजात:-
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- बैंक खाते की जानकारी
- जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान के लिए )
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण
- चालू मोबाइल नंबर
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
MP Kisan Anudan yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक को कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको “कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय” सेक्शन में नीचे “आवेदन करे” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में (Through Bio-Metric) अथवा (Without Bio-Metric) में से एक विकल्प चुनना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे फॉर्म में जिला ,ब्लॉक , ग्राम , कृषक वर्ग , कृषि यंत्र , योजना से सम्बंधित जानकारी साझा करनी होगी।
- आगे आपको फॉर्म में अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको “Capture Finger” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- सभी जानकारी के सही पाए जाने पर आपको सिस्टम द्वारा एप्लिकेशन नंबर दिया जायेगा। आपको इस नंबर को अपने पास सुरक्षित रखना है जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।
सिंचाई उपकरण E- कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा सिंचाई उपकरण पर दिए जाने वाले E- कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको DBT MP Online Portal के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा,
- वहां आपको होम पेज पर सिंचाई उपकरण आवेदन करे का आप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है,
- उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आयेगा , उसमे पूछी गयी सारी जानकारी को सही से भर कर सबमिट करना होगा
- और इस तरह से आपका सिंचाई उपकरण के लिए अनुदान का ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा,