मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में एपीएल / बीपीएल परिवारों के लिए राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, जिससे वे अधिकांश सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राशन कार्ड धारक केवल पास में स्थित राशन की दुकानों से रियायती दरों पर राशन खरीद सकते हैं।
Page Contents:
Madhya Pradesh(मध्य प्रदेश) राशन कार्ड के प्रकार:
- APL Ration Card : एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से ऊपर है और जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है ।
- BPL Ration Card : बीपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे है । इन परिवारों की आय 10000 रूपये वार्षिक से कम होनी चाहिए ।
- AAY(अन्तयोदय अन्ना योजना) Ration Card : यह राशन राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो बहुत ही ज़्यादा गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे है । जिनकी कोई स्थिर आय नहीं है ।
- अन्नापूर्णा राशन कार्ड : ये राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो अपने बच्चो से अलग रह रहे हैं, पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं व जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक हैं।
छत्तीसगढ़|Chhattisgarh Labour(श्रमिक) Card Registration Online (2020)
Madhya Pradesh(मध्य प्रदेश) राशन कार्ड के लाभ :
Madhya Pradesh(मध्य प्रदेश) राज्य के गरीब लोगो के लिए राशन कार्ड बहुत ही उपयोग है । हर परिवार की आय और जीवन यापन को देख कर राशन कार्ड प्रदान किए जाते है । राशन कार्ड घर के मुखिया के नाम पर बनाया जाता है । राशन कार्ड आपकी पहचान के लिए एक जरूरी माध्यम है । राशन कार्ड से सरकारी डिपो से सस्ते में राशन प्राप्त कर सकते है। राज्य के जिन लोगो ने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो वह राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
Madhya Pradesh(मध्य प्रदेश) राशन कार्ड के लिए पात्रता| Eligibility :-
- आवेदक Madhya Pradesh(मध्य प्रदेश)का स्थाई निवासी होना चाहिए
- वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास पहले से राशन कार्ड नहीं बना हुआ है।
- जिनका अभी नया विवाह हुआ है वो नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- वह सभी नागरिक जिनके पास अस्थाई राशन कार्ड है या फिर उनकी तिथि समाप्त हो चुकी है वह भी आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए,
- आवेदक के पास किसी भी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए,
- आवेदन परिवार के मुखिया के नाम से होना चाहिए आदि।
Madhya Pradesh(मध्य प्रदेश) राशन कार्ड के लिए आवश्यक कागजात:
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक का पहचान का प्रमाण
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल फोन नंबर
- आवेदक का ईमेल आईडी
- वार्ड पार्षद/प्रधान द्वारा जारी सब घोषणा पत्र
- आवेदक का बैंक खाता
Madhya Pradesh(मध्य प्रदेश) राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया:-
यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी है और एमपी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करे :-
- सबसे पहले आवेदक को सरकार की अधिकारिक समग्र पोर्टल की वेबसाइट http://samagra.gov.in/ पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको समग्र आईडी बनानी होगी।



- इसके बाद आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ना होगा आपको उनका समग्र पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा (अगर आपने पहले से नहीं किया है तो)
- फिर आपको बीपीएल पंजीकरण हेतु बीपीएल परिवार पंजीकरण एवं प्रबंधन प्रणाली के वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको “परिवार को समग्र बीपीएल परिवार की सूची में सत्यापन हेतु ऑनलाइन आवेदन करे” लिंक पर क्लिक करना होगा।



- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज में आपको समग्र आईडी डालनी होगी। समग्र आईडी भरने के बाद आपको कैप्चा भरना होगा।
- कैप्चा भरने के बाद आपको GO पर क्लिक करे।
- GO पर क्लिक करने के बाद आपको जो पेज दिखाई देगा उसमे आपको आपकी जानकारियां दिखाई देगी, इसके बाद स्क्रॉल करके “क्या आप बीपीएल के लिए आवेदन करना चाहते है” पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा, आप उस ऑनलाइन फॉर्म में सही सही जानकारी भरकर “बीपीएल आवेदन करे” पर क्लिक करे।
- अब आपको जो एप्लीकेशन नंबर दिया गया है उसे नोट कर लीजिए इसी एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से बाद में आवेदक अपना बीपीएल कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
सभी नए सरकारी अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल ग्रुप ज्वाइन करे, अगर कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में पूछे।
- Pan Card online Apply 2021 | 2 मिनट में आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाये फ्री में Instant Pan Card Kaise Banaye
- Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Online apply kisan registration 2021 | पीएम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन| Online Apply | Kisan registraton | step by step| APPLY Easily Eligibility & Benefits
- PM Rashtriy Krishi Bajar Yojana 2021 | E-NAM Yojana | प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना 2021 | PMKSY 2021 | ई-नाम योजना | APPLY easily | ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन | Eligibility & Benefits
- हरियाणा आय प्रमाण पत्र | Haryana Income Certificate 2021 | Download Income Certificate |APPLY online easily Eligibility & Benefits
- PM Gareeb Kalyan Yojana (PMGKY) | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2021 | APPLY easily | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Eligibility & Benefits