ATAL PENSION YOJANA Form Download के बारे में सारी जानकारी जैसे की अटल पेंशन योजना के लिए अप्लाई कैसे करे , इस योजना के लिए अपना योगदान कैसे कैलकुलेट करे, अटल पेंशन योजना (APY) के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे, इस योजना के लाभ विशेषताय आदि की जानकारी अब हिंदी में ATAL PENSION YOJANA in Hindi
Page Contents:
ATAL PENSION YOJANA
अटल पेंशन योजना (APY) एक सरकार द्वारा चलाई गयी पेंशन स्कीम है जो विशेष कर असंगठित क्षेत्र के गैर सरकारी कर्मचारी और सामान्य लोगो के लिए बनाई गयी है, इस योजना के तहत जो लोग इस योजना में रजिस्टर करवाते है, उन्हें उनके निवेश और निवेश की अवधि के अनुसार 60 वर्ष की आयु के बाद एक निश्चित धन राशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी! यह पेंशन की राशि लाभार्थी के निवेश के अनुसार एक हज़ार से ले कर पांच हज़ार रूपये तक हो सकती है
अटल पेंशन योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड 2022
योजना | अटल पेंशन योजना |
लाभ | पेंशन |
आधिकारिक वेबसाइट | enps.nsdl.com |
अटल पेंशन योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड | क्लिक करे |
अटल पेंशन योजना
इस ATAL PENSION YOJANA में आवेदक 60 वर्ष के बाद शुरु होने वाली हर माह की पेंशन को 1000 रूपये से ले कर 5000 रूपये तक के विकल्प में से चुन सकता है की उसे 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर कितनी मासिक पेंशन मिलेगी! यह मासिक पेंशन आवेदक की वर्तमान आयु और उसके द्वारा निवेश की गयी धन राशि पर निर्भर करता है
अगर कोई आवेदक ज्यादा धन राशि अधिक वर्ष तक निवेश करता है तो उसे अधिक पेंशन मिलेगी! इसी निवेश और पेंशन की राशि को कैलकुलेट करने के लिए एक पेंशन चार्ट बनाया गया है जिसके बारे में हमने आगे विस्तार से बताया है
अटल पेंशन योजना को शुरु करने का उदेश्य
इस योजना को आरंभ करने के निम्नलिखित मुख्य उदेश्य है :-
- इस ATAL PENSION YOJANA की शुरुवात करने का प्रमुख उदेश्य देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मचारीयों को पेंशन के रूप में आर्थिक मदद करके उनके भविष्य को उज्वल बनाना है ,
- भविष्य के किसी कठिन समय में इस ATAL PENSION YOJANA के लाभार्थीयों को एक आर्थिक सुरक्षा देना भी इस योजना का मुख्य उदेश्य है,
- इस योजना के आ जाने से इन असंगठित क्षेत्र के कर्मचारीयों के मन में कभी भविष्य की किसी कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए कोई डर नही रहेगा क्योंकि उनके पास एक यह पेंशन एक आर्थिक मददगार के रूप में रहेगी ,
प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना
अटल पेंशन योजना के मुख्य लाभ
ATAL PENSION YOJANA Benefits:
ATAL PENSION YOJANA scheme के लाभार्थियों को उनकी 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर सरकार से एक हज़ार से ले कर पांच हज़ार तक की मासिक आर्थिक मदद पेंशन के रूप में मिलेगी! इस योजना की खास बात यह है की इसमें पेंशन की राशि सभी के लिए एक सामान नही है हर लाभार्थी को उनके निवेश किये गये रूपये और निवेश की अवधि के अनुसार ही पेंशन मिलेगी
- ATAL PENSION YOJANA का सारा कारभार Pension Fund Regulatory and Development Authority द्वारा संचालित किया जाता है जिस कारण आवेदक को निवेश की धनराशी और भविष्य की पेंशन की चिंता करने की आवस्यकता नही है,
- इस पेंशन का मुख्य लाभ एक यह भी है की इसके द्वारा देश के अनेक असंगठित कामगार अपने भविष्य के लिए बिलकुल सशक्त महसूस कर पायेगे,
- इस योजना के तहत पेंशन पाने वाले लोगो को अब भविष्य में अपना जीवन यापन करने के लिए किसी दुसरो पर निर्भर रहने की जरूरत नही पड़ेगी,
- इस योजना में आवेदक एक वर्ष में अपनी मर्जी से निवेश अवधि में अपनी भविष्य की पेंशन राशि को निवेश राशि के अनुसार कम या ज्यादा कवा सकते है,
- इस पेंशन में निवेश की प्रक्रिया सरल और आसान है जिस कारण कोई भी पात्र व्यक्ति इसमें निवेश करके अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है,
ATAL PENSION YOJANA के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है
- केवल 18 से 40 वर्ष के बीच की आयु के लोग ही इस योजना के लिए पात्र है
- आवेदक किसी सरकारी या किसी संगठित क्षेत्र का कर्मचारी नही होना चाहिए
आवेदन के लिए जरूरी कागजात
- आवेदक का वैध आधार कार्ड
- आवेदक का चालू मोबाइल नंबर
- आवेदक का वैध बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक हुआ हो
- आवेदक की फोटो
- आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
ATAL PENSION YOJANA APY Chart
अटल पेंशन योजना में निवेश अवधि और निवेश धनराशी का चार्ट :-
इस योजना की पेंशन राशि , निवेश राशि और निवेश अवधि को सरलता और बड़ी आसानी से समझने के लिए ATAL PENSION YOJANA CHART और ATAL PENSION YOJANA Calculator का निर्माण किया गया है, जिसे APY Contribution Chart, कहा जाता है
ATAL PENSION YOJANA Form Pdf Download
अटल पेंशन योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे! इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का खुद का बैंक खाता होना जरूरी है इसलिए जिन आवेदक के पास बैंक खाता नही है वह अपने नजदीकी किसी राष्ट्रीय बैंक में खाता खुलवा ले
उसके बाद आप बैंक से ATAL PENSION YOJANA के लिए पंजीकरण फॉर्म की मांग कर सकते है या फिर आप निचे दिए गए ATAL PENSION YOJANA रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते है
इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद बैंक में जमा करवा देना होगा, और बैंक से इस योजना में आपके द्वारा चुनी गयी निवेश राशि और निवेश अवधि की जानकारी ध्यानपूर्वक ले
अटल पेंशन योजना का मोबाइल एप्प डाउनलोड
इस योजना के लाभार्थियों के लिए अटल पेंशन योजना का मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाया गया है , जिससे वे इस ययोजना से जुडी हुई बाते आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट के माध्यम से जान सकते है, इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए या तो आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जा सकते है या यहाँ दिए गये लिंक से डायरेक्ट इंस्टाल कर सकते है,
- TCMC Registration, Login, Certificate online, NOC Application
- IHIP Portal login: IHIP IDSP, App download ihip.nhp.gov.in
- (Live) GJUST Result 2022: GJU student login @gjust.ac.in
- Kurukshetra University Portal Check Result, Syllabus, Login and Registration
- MMPSY payment status check online | Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana Registration 2022
- TCMC Registration, Login, Certificate online, NOC Application - August 18, 2022
- IHIP Portal login: IHIP IDSP, App download ihip.nhp.gov.in - August 17, 2022
- (Live) GJUST Result 2022: GJU student login @gjust.ac.in - August 16, 2022