AP CFMS Bill Status: आज इस आर्टिकल में हम इसी ऑनलाइन पोर्टल CFMS के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है, जैसे की इस सरकारी पोर्टल किसके लिए बनाया गया है, इसके लाभ क्या क्या है, और इसके लाभ किन किन तक पहुंचा है, इसके माध्यम से ऑनलाइन कोई सरकरी कर्मचारी अपना बिल स्टेटस कैसे चेक कर सकते है cfms ap gov in, cfms login, cfms ap, cfms ap gov in login, cfms challan आदि, ये सब जानकारी आपको हिंदी में उपलब्द करवाई जाएगी
AP CFMS Bill Status
AP CFMS Bill Status आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये ऑनलाइन पोर्टल CFMS से जुड़ा हुआ एक ऑनलाइन सुविधा या सेवा है यह AP CFMS के माध्यम से कार्यन्वित किया जाता है AP CFMS की फुल फॉर्म आंध्र प्रदेश सेंटर ऑफ फाइनेंशियल सिस्टम्स एंड सर्विसेज (Andhra Pradesh center of financial systems and services) है जो राज्य के वित्त विभाग के संबंध में AP CFMS ऑनलाइन पोर्टल की एक पहल है। इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आप राज्य में अपने बिल, लाभार्थी भुगतान के स्टेटस और चालान क आसानी से चेक और वेरीफाई कर सकते है,
AP CFMS पोर्टल पर आप इन सब केअलावा, ट्रेजरी बिल का स्टेटस आदि के बारे में भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस ऑनलाइन पोर्टल के आने से पहले आंध्रप्रदेश की जनता को बिल का भुगतान उसके स्टेटस को चेक करने के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब आप cfms.ap.gov.in
के माध्यम से ट्रेजरी वेतन बिल के स्टेटस को ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं।
ap cfms overview
पोर्टल | cfms portal |
राज्य | आंध्र प्रदेश |
ap cfms bill status | क्लिक करे |
ap cfms | cfms.ap.gov.in |
AP CFMS portal
CFMS ऑनलाइन पोर्टल हिंदी में जिसका अर्थ है व्यापक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (CFMS) एक आधुनिक और इन्टरनेट के इस युग का ऑनलाइन पोर्टल है , जिसको आंध्र प्रदेश वित्तीय प्रणाली और सेवाओं के केंद्र (APCFSS) के माध्यम से आंध्रप्रदेश सरकार के वित्त विभाग की ओर से SAP S4 HANA ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा डिजाइन, विकसित और कार्यान्वित किया जा रहा है।
इस CFMS ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके आंध्रप्रदेश सरकार ने अपने राज्य के सभी बिल और चालान सम्बधी सभी कार्य को ऑनलाइन करने का फैसला किया है, जिस कारण राज्य की जनता को इस कोरोना काल में किसी सरकारी दफ्तर में चक्कर न लगाने पड़े, वे सभी घर बैठे बैठे ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से अपना बिल स्टेटस और चालान स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है !
CFMS ap gov in
(Main Vision of implementing CFMS in Andhra Pradesh)
AP CFMS यानि की Comprehensive Financial Management System ऑफ़ Andhra Pradesh का मुख्य विज़न एक उद्यम व्यापक ऑनलाइन वित्तीय प्रबंधन प्रणाली स्थापित करना है जो वित्तीय लेनदेन की गतिविधियों में दक्षता, वितीय और ऑनलाइन नियंत्रण में प्रभावशीलता, वितीय प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता, सभी वितीय स्तरों पर जवाबदेही, लंबे समय तक स्थिरता और सभी लाभार्थियो में सरकार के विस्वास को बढ़ाती है!
CFMS का मुख्य उदेश्य
- CFMS को बनाने का मुख्य उदेश्य राज्य के व्यापक बिल और चालान सिस्टम को सम्पूर्ण रूप से लोगो को ऑनलाइन उपलब्द करवाना है,
- यह CFMS ऑनलाइन पोर्टल एक समग्र दृष्टिकोण पर आधारित समाधान है, जो बिल और चालान से जुड़े हुए मामलों की स्थिति पर विचार करते हुए तुरंत निर्णय लेने की सुविधा के लिए विभागीय बाधाओं को हल करने में मदद करेगा,
- इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आंध्रप्रदेश की सरकार अपने राज्य की वितीय विभाग से जुडी हुई गति विधियों को और ज्यादा प्रभाव शाली बनाना चाहती है,
- यह cfms ap gov in का ऑनलाइन पोर्टल अपनी गति, सटीकता, स्थिरता और विश्वसनीयता, बिलकुल कम मैन्युअल हक्ष्तेप को बड़ी ही खूबी के साथ प्रदर्शित करता है,
- इस ऑनलाइन बिल और चालान मैनेजमेंट के आने से वितीय कार्यो में जवाबदेही और मजबूत होगी,
- आज के इस आधुनिक युग में सबकी हर सरकारी कार्य में पारदर्शिता की मांग रहती है, यह CFMS ऑनलाइन पोर्तालिस मांग को भी पूरी करने में अहम् भूमिका निभाता है,
- यह ऑनलाइन cfms challan, ap cfms bill status पोर्टल मंत्रालयों, विभागों, लेखा परीक्षकों, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, नागरिकों, आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों, पार्टियों, आदि के लिए उनके सम्बधी सभी कार्य ऑनलाइन करने की सुविधा प्रदान करवाता है.
- इस पोर्टल के आ जाने से सरकारी वित् विभाग की कार्यप्रणाली बड़ी सरल और तेज़ हो गयी है,
AP CFMS Bill Status
(Check online AP CFMS Bill Status by following simple and easy steps or procedures)
- AP CFMS Bill Status को ऑनलाइन पोर्टल CFMS पर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले cfms ap की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- वहां आपको होम पेज पर निचे Citizen Services का आप्शन मिलेगा उसे क्लीक करने पर आपको Citizen Services की सारी लिस्ट सामने मिल जायगी
- इस Citizen Services की लिस्ट में से आपको Receipts Links पर क्लिक करना होगा,
- इन लिंक्स में आपको अलग अलग सेवाओं के अलग अलग आप्शन मिलेगे इन में से आपको Challan Status के आप्शन पर क्लीक करना है,
- अब इसके बाद पूछी गयी जानकारी के भर कर आप अपने चालान के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
FAQs
AP CFMS Bill Status आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये ऑनलाइन पोर्टल CFMS से जुड़ा हुआ एक ऑनलाइन सुविधा या सेवा है
cfms की फुल फॉर्म Comprehensive Financial Management System है