AePDS Bihar gov in RC details | बिहार राशन कार्ड डिटेल्स चेक करे | Aadhaar enabled Public Distribution System – AePDS 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Join Us

AePDS Bihar gov in RC details :- आज इस आर्टिकल में हम आपको Aepds ऑनलाइन पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जैसे की यह ऑनलाइन पोर्टल किस के लिए है, इसका मुख्य उदेश्य क्या है , इसका लाभ किस किस को प्राप्त होगा, आदि और यह सब जानकारी आपको हिंदी में प्राप्त होगी , इस लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए और Aepds ऑनलाइन पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी पाईये, इस लेख से जुड़ी सारी जानकारी पाने क लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें!

बिहार लेबर कार्ड (श्रमिक) रजिस्ट्रेशन

AePDS Bihar gov in RC (Ration Card) details :-

जैसे की आप सबको पता है इस डिजिटल और इन्टरनेट के युग में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है, इसी प्रक्रिया में बिहार सरकार ने अपने राशन वितरण विभाग के कार्य को भी ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है, यह AePDS Bihar ऑनलाइन पोर्टल बिहार के राशन वितरण करने वाले डिपो धारको के लिए विशेष कर बनाया गया है!

AePDS Bihar की फुल फॉर्म है Aadhaar enabled Public Distribution System,जिसका अर्थ है आधार कार्ड पर आधारित जन वितरण प्रणाली, जब से यह नया सिस्टम लागु हुआ है, कोई भी राशन कार्ड धारक अपने आधार वेरिफिकेशन के बिना अपना या अपने परिवार के लिए राशन डिपो से राशन नही ले सकता है, यह सिस्टम डिपो धारको को POS मशीन उपलब्ध करवाने के बाद कार्यान्वित किया गया है!

अब जबकि सभी राशन वितरण करने वाले डिपो के पास pos मशीन है तो सभी राशन कार्ड धारको की जानकरी ऑनलाइन होनी भी जरूरी है तभी राशन वितरण अधिकारी उस राशन लेने वाले के आधार कार्ड से उसका वेरिफिकेशन कर पायेगे, इसी कारण Aadhaar enabled Public Distribution System को सही ढंग से लागु करने के लिए AEPDS online पोर्टल बनाया गया जिसमे सभी राशन कार्ड का डाटा ऑनलाइन दर्ज है और वेरिफिकेशन के लिए आसानी से उपयोग किया जा सकता है!

बिहार भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड | भू लेख खतौनी का पूरा विवरण

AePDS Bihar Overview

PortalAePDS Bihar
GovernmentGovernment of Bihar
DepartmentFood and Consumer Protection Department
Helpline Number1800-3456-194
Official websitehttp://epos.bihar.gov.in/

AePDS Bihar gov in का मुख्य उदेश्य :-

(Main objective of implementing Aadhaar enabled Public Distribution System) :-

AePDS Bihar gov in के ऑनलाइन पोर्टल को लांच करने का मुख्य उदेश्य यह है की केंद सरकार ने जब से एक देश एक राशन कार्ड योजना की शुरुवात की है तब से कोई भी राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड से देश में कहीं से भी अपना राशन ले सकता है, इस योजना को पूरी तरह से लागु करने के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया गया!

epos.bihar.gov.in

सबसे पहले सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया हुई उसके बाद यह AePDS Bihar gov in पोर्टल शुरु हुआ जिसमे सभी के राशन कार्ड का डाटा एक जगह डिजिटल रूप में स्टोर है, इसी डाटा और आधार कार्ड के वेरिफिकेशन का उपयोग कर के AePDS Bihar gov in का सम्पूर्ण लाभ हुआ!

आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन वितरण करने का एक और उदेश्य यह भी है की इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की पहले कमी होने के कारण लोगो को उनके हक़ का राशन सही से नही पहुँच पाता था लेकिन इस ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन के कारण अब सिर्फ वही राशन ले सकता है जिसका उसके राशन कार्ड में नाम दर्ज है और उसका आधार कार्ड भी राशन कार्ड से लिंक है!

AePDS Bihar gov in के प्रमुख लाभ और विशेषताओं के बारे में जानकारी

  1. AePDS Bihar gov in online पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है की इसकी वजह से प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारको का डाटा ऑनलाइन हो गया है जो उनकी वेरिफिकेशन के लिए उपयोग होता है!
  2. AePDS Bihar gov in RC details के माध्यम से कोई भी राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड के नंबर से अपने राशन के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त क्र सकता है और वो भी बिना कहीं जाए, इन्टरनेट के माध्यम से,
  3. इस पोर्टल या इस सिस्टम के आ जाने से सभी को उनके हक़ का राशन सही समय पर मिलना सुनिश्चित हुआ है!
  4. अब कोई भी कोई हेरा फेरी कर के दुसरो का राशन नही ले सकता है!
  5. इस AePDS Bihar gov in RC details ऑनलाइन पोर्टल से डिपो धारको की मनमानीयो पर भी लगाम लगेगी , क्योकि उनको भी अपने सभी स्टॉक और वितरण की जानकारी ऑनलाइन इसी पोर्टल पर साझा करनी होगी, जिसे कोई भी राशन कार्ड धारक आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकता है!
  6. यह AePDS Bihar gov in RC details लागु होने से अब कोई भी अपना राशन एक देश एक राशन कार्ड योजना के द्वारा देश के किसी भी राशन डिपो से अपने आधार कार्ड के माध्यम से ले सकता है, बस उनका आधार कार्ड उनके राशन कार्ड से लिंक होना जरूरी है!
  7. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यह भी चेक किया जा सकता है की इस महीने या पिछले महीने राशन कितना और कब मिला,
  8. AePDS Bihar gov in RC details के के द्वारा कोई भी अपने राशन कार्ड नंबर का उपयोग कर के अपने राशन कार्ड के बारे में विभिन्न जानकारियाँ प्राप्त कर सकता है!

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म व रजिस्ट्रेशन

AePDS Bihar gov in RC details चेक करने की सरल और आसान प्रक्रिया

(Easy and efficient way to check the ration card details by using AePDS Bihar gov in RC details online portal):-

AePDS Bihar gov in RC details
  • वहां आपको होम पेज पर RC Details  नाम का आप्शन मिलेगा उसे आपको क्लीक करना है!
  • इसको क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको जिस साल और महीने के राशन वितरण के बारे में चेक करना है उसे दर्ज करना है, और उसके बाद आपको अगले आप्शन में अपना राशन कार्ड नंबर सही से दर्ज करना होगा!
AePDS Bihar gov in RC details
  • राशन कार्ड नंबर डालने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लीक करना है , उसके बाद आपके सामने आपके चुने हुए साल और महीने की राशन वितरण की सारी जानकारी आ जाएगी!

Aepds bihar login कैसे करें?

AePDS bihar login करने की प्रक्रिया बिल्कुल ही सरल है लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको aepds bihar ऑफिशियल वेबसाइट epos.bihar.gov.in पर जाना होगा! लॉग इन करने की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए नीचे पढ़ें

  • सबसे पहले Aepds बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: epos.bihar.gov.in
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा!
  • होम पेज पर लॉगइन बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुल जाएगा!
  • लॉकिंग करने के लिए सबसे पहले user-id डालें
  • पासवर्ड डालें
  • कैप्चा कोड डालें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें
Aepds bihar login

AEPDS Bihar Stock Register कैसे चेक करें?

AEPDS Bihar Stock Register देखने के लिए बिहार की epos.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं! विस्तार से जानकारी पाने के लिए नीचे बताएं गए नियमों को फॉलो करें

  • सबसे पहले epos.bihar.gov.in लिंक पर जाएं
  • अब होम पेज पर आने के बाद बाएं तरफ Stock Register के लिंक पर क्लिक करें
  • डिटेल देखने के लिए जरूरी जानकारियां दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

AEPDS Bihar fps status कैसे देखे?

यदि आप AePDS Bihar fps status चेक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें! fps status स्टेटस चेक करने के FPS ID होना बहुत आवश्यक है

AePDS bihar fps status
  • सबसे पहले Aepds bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • होम पेज पर आने के बाद बाएं तरफ fps status के विकल्प पर क्लिक करें!
  • आप नया पेज खुलने पर आपको FPS ID दर्ज करें
  • FPS ID डालने के बाद fps status बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने fps status खुलकर आ जाएगा!

AEPDS Bihar Detailed Transactions

  • जानकारी पाने के लिए पहले AePDS Bihar अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब आपको होम पेज पर आने के बात Detailed Transaction विकल्प को चुने
  • अब आपके सामने Detailed Transaction का पेज खुल जाएगा
  • सबसे पहले यहां पर आप किस तिथि के लिए Detailed Transaction देखना चाहते हैं उसे तिथि को चुने
  • अब आपके स्क्रीन पर बिहार के सभी जिलों के अनुसार जानकारी प्राप्त होगी!

PMGKAY Details कैसे देखें?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बिहार के गरीब परिवारों में राशन वितरण की पूरी जानकारी PRADHAN MANTRI GARIB KALYAN ANNA YOJANA (PMGKAY) के तहत गरीब लोगों को मिले राशन कार्ड की जानकारी देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले epos.bihar.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें
  • होम पेज पर आने के बाद PMGKAY के लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने PMGKAY Details का नया पेज खुलेगा!
  • PMGKAY Details देखने के लिए महीना और वर्ष का चुनाव करें
  • यहां पर हर वर्ष के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मिले राशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • आपके सामने बिहार के सभी राज्यों में PMGKAY योजना के तहत वितरित राशन कार्ड धारकों की जानकारी पा सकते हैं

AePDS Price chart

Price Chart
DistributionRate
(Rs)
AAY
CommodityPer
Kg
PMGKAY-Rice0.00
PMGKAY-Wheat0.00
Rice3.00
Wheat2.00
PHH
CommodityPer
Kg
PMGKAY-Rice0.00
PMGKAY-Wheat0.00
Rice3.00
Wheat2.00

AePDS Bihar Helpline Number | हेल्पलाइन नंबर

AEPDS Bihar से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने क लिए आप निचे दिए गए ईमेल या टोल फ्री नंबर पर कॉल करके सारी जानकारी पा सकते है

  • ईमेल:[email protected]
  • टोल फ्री नं. :- 1800-3456-194
  • टोल फ्री नं.:- 1967

FAQs:

AePDS Bihar क्या है?

AEPDS Bihar एक पोर्टल है जोकि Aadhaar enabled Public Distribution System है जिसकी सहायता से राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड की सहायता से राशन वितरण किया जाता है

AePDS बिहार लोगिन कैसे करें?

AEPDS बिहार लोगिन करने के लिए सबसे पहले epos.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन बटन पर क्लिक करें यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें

AePDS Bihar Full form क्या है?

AePDS Bihar की फुल फॉर्म Aadhaar enabled Public Distribution System है

AePDS बिहार की अधिकारिक लिंक क्या है?

AePDS बिहार का अधिकारिक लिंक epos.bihar.gov.in है

AEPDS Bihar हेल्पलाइन नंबर क्या है?

AePDS Bihar से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए AEPDS बिहार द्वारा जारी Toll Free नंबर 1800-3456-194 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं
या फिर इस ईमेल आईडी:sfcpgrms[at]gmail[dot]in की सहायता से अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं

सभी नयी नयी सरकारी योजनाओ के बारे में सरकारी अपडेट प्राप्त करते रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन करे, और कोई भी किसी योजना से जुड़ा हुआ सवाल पूछने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करे!

Salesh
Follow Me

Leave a Comment