प्रिय साथियों, जैसा कि हमने पिछले पोस्ट में यह जाना कि आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार से Passport PCC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही साथ आपको यह भी पता चलेगा कि पासपोर्ट पीसीसी क्या होता है? Passport PCC आवश्यकता क्यों पड़ती है और पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कितनी फीस और क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए की पूरी जानकारी में कोई हिंदी में
यदि आपने पासपोर्ट कैसे बनाएं 2023 आर्टिकल अभी तक नहीं पढ़ा है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें
पासपोर्ट पीसीसी क्या है?
पासपोर्ट पीसीसी (police clearance certificate) सर्टिफिकेट को कहा जाता है पासपोर्ट पीसीसी एक तरह का पुलिस अनुमति प्रमाण पत्र होता है जो कि देश से बाहर जाने वाले यात्रियों को इसकी जरूरत पड़ती है जो व्यक्ति देश से बाहर विदेश में जाने से पहले व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है!
पुलिस वेरिफिकेशन में यह जांच की जाती है कि व्यक्ति का किसी भी तरह से कोई जुर्म या अपराध से मुक्त होना चाहिए!
वैसे तो कई देशों में यात्रा करने के लिए Passport PCC की आवश्यकता नहीं होती है परंतु कुछ ऐसे भी थे है जहां पर आपको जाने के लिए सबसे पहले PCC(police clearance certificate) सर्टिफिकेट होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है
PCC का फुल फॉर्म हिंदी में?
पासपोर्ट पीसीसी का फुल फॉर्म Police Clearance Certificate होता है! हिंदी में इसे पुलिस अनुमति प्रमाण पत्र के नाम से जाना जाता है यह अनुमति प्रमाण पत्र विदेश में यात्रा करने के लिए आवश्यक होता है
पुलिस वेरिफिकेशन में कितना समय लगता है?
सबसे पहले व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज को वेरीफाई किया जाता है पुलिस वेरिफिकेशन में कम से कम 15 से 20 दिनों का समय लग जाता है
पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट(PCC) की ऑनलाइन आवेदन के लिए व्यक्ति को ₹500 की फीस जमा करनी होती है सभी जानकारियां सही पाए जाने पर व्यक्ति का पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट(Passport PCC) जारी कर दिया जाता है पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी होने के बाद व्यक्ति बाहरी विदेश यात्रा कर सकता है
पासपोर्ट पीसीसी क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आपको क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है इसकी पूरी जानकारी आप आगे बढ़ सकते हैं
पासपोर्ट पीसीसी के आवेदन करने के लिए आपके पुराने पासपोर्ट की फोटोकॉपी, निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
पासपोर्ट पीसीसी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
पासपोर्ट पीसीसी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो कीजिए! तो चलिए शुरू करते हैं
- पासपोर्ट पीसीसी बनाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
यदि आपने पहले से कोई अकाउंट बना रखा है तो लॉगिन कीजिए और यदि आपने कभी पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर अकाउंट नहीं बनाया है तो New User Registration के बटन पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं और फिर लॉगिन करें
Step 1) लॉगिन करें
- होम पेज पर Existing User Login के बटन पर क्लिक करें
- अगले पेज पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
Step 2) RPO Selection:
- सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद applicant home के सेक्शन में जाकर Apply for Police Clearence Certificate के लिंक पर क्लिक करें
- सबसे पहले State और District का चयन करें
Step 3) पासपोर्ट डिटेल भरे:
- Passport number
- Date of issue
- To date of expiry
- Place of issue
- Region country for which PCC is required
- Purpose for which PCC is required
- Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े
Step 4) Applicant डिटेल भरे:
- Given name
- Surname gender place of birth date of birth citizenship of India by PAN number if available
- Voter ID is available
- Employment type
- Marshall status
- Educational Qualification
- Aadhar number if applicable
- I agree मैं yes मुझे कल पर टिक मार्क करें और अपनी डिटेल को सेव करके Next बटन पर क्लिक करें
Step 5) Family डिटेल भरे:
- Father’s name
- Surname
- Mother name
- Legal guardian’s name if applicable
- Surname
- Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े
Step 6) Present residential address भरे:
- House number and street name
- Village town city
- State District
- Police station
- Pin code
- Mobile number
- Telephone number
- Email ID
- Is a permanent address available
- Next बटन पर क्लिक करें
Step 7) Other Details भरे:
- हां या ना में उत्तर देकर Next बटन पर क्लिक करें
Step 8) Self declaration
- Place भरे
- वर्तमान तिथि को भरें
- Preview PCC form पर क्लिक करके फॉर्म के अंदर भरी गई सभी जानकारी को जांच लें
- I agree पर टिक मार्क करके आगे बढ़े
- Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें
- सफलतापूर्वक फार्म को सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा उसे नोट कर लें
आपको अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए फीस भरनी होगी
- Pay and scedule appointment के लिंक पर क्लिक करके फीस को जमा करें और पेमेंट रसीद को डाउनलोड कर ले
- सफलतापूर्वक फीस जमा करने के बाद आप अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं
- अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आप के बताए गए पते पर पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है और पुलिस के द्वारा जांच की जाती है
FAQs
पासपोर्ट पीसीसी बनवाने के लिए व्यक्ति को ₹500 की फीस जमा करनी होती है
पासपोर्ट पीसीसी का फुल फॉर्म Police Clearence Certificate होता है
पुलिस वेरिफिकेशन का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए पासपोर्ट इंडिया पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें