Mera Pani Meri Virasat Scheme 2020 |मेरा पानी मेरी विरासत योजना जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की पूरी जानकारी

राज्य में लगातार बढ़ते हुए धान के क्षेत्र में हर साल लगभग 1.0 मीटर भूजल के स्तर में गिरावट आ रही है! हरियाणा राज्य सरकार ने पानी की कमी के कारण फसलें खराब होने की वजह से इस योजना को शुरू किया है! मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2020 हरियाणा के कई राज्यों में पानी की कमी की वजह से काफी जगह फसलें खराब हो रही है! इस वजह से हरियाणा सरकार ने इस योजना को आरंभ किया है! हरियाणा राज्य सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए इस योजना का गठन किया है! अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े!
PM Kisan Samman Nidhi Yojana | पीएम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन step by step
Page Contents:
मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2020: –
हरियाणा सरकार श्री मनोहर लाल खट्टर ने इस साल किसानों की हालातों को देखते हुए और पानी की कमी से खराब हो रही फसलों को देखते हुए इस योजना को आरंभ किया है! इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में राज्य के 19 ब्लॉक को शामिल किया गया है! इन राज्यों के शहरों के नाम है कैथल के सीवन, गूहला, फतेहबाद मैं रतिया, सिरसा, कुरुक्षेत्र में शाहाबाद, इस्लामाबाद, पिपली और बबेन शामिल है! इस योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकार 7000 रुपए की राशि की सहायता हर किसान को दे रही है! और यह राशि सिर्फ उन्हीं किसानों को दी जाएगी जो पानी की कमी के कारण धान की खेती नहीं कर रहे हैं! यह योजना उन किसानों के लिए है जिनके जमीन के नीचे पानी 40 फीट से नीचे है!
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के उद्देश्य:-
1. हरियाणा में अधिक पानी की मांग वाले फसलों के क्षेत्र को कम करना है!
2. जमीन के भू स्थल के स्तर को बनाए रखना है!
3. धान गेहूं के सूक्ष्म तत्व का संतुलन मिट्टी में बनाए रखना है!
4. जल संरक्षण को बढ़ावा देना है!
5. धान गेहूं की खेती के साथ-साथ दूसरे फसलों को भी बढ़ावा देना है!
PM Kisan Maandhan Yojana | PMMDY प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन step by step
योजना के तहत उपलब्ध प्रोत्साहन:-
इस योजना के तहत हरियाणा सरकार जल संरक्षण को बढ़ावा और हर साल धान की खेती कम हो रहे को देखते हुए ही मेरा पानी मेरी विरासत योजना को आयोजित कर रही है! हर साल धान की खेती कम होने के कारण को देखते हुए इस योजना को निकाला गया है! इस योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकार 7000 रुपए की राशि प्रति एकड़ किसानों को देगी! किसान धान को छोड़कर अन्य फसलें जिसमें पानी का ज्यादा प्रयोग होता है जैसे कि मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल सब्जी आदि जिसमें पानी का ज्यादा प्रयोग होता है|
वह खेती भी कर सकते हैं! हरियाणा राज्य सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है की मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए जल्दी ही वेब पोर्टल भी बनाया जाएगा जिस पर सभी किसान अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं और अपनी समस्याएं भी बता सकते हैं! इस योजना का मुख्य उद्देश्य धान की खेती को बढ़ावा देना है और सभी किसानों को पानी की उपलब्धता भी प्रदान करना है!
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के विवरण: –
योजना | मेरा पानी मेरी विरासत योजना |
किस राज्य में | हरियाणा |
फायदा होगा | किसानो को |
जरूरी दस्तावेज: –
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है और आपके पास किसान विवरण दस्तावेज होना भी आवश्यक है!
मेरा पानी मेरी विरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें: –
मेरा पानी मेरी विरासत में पंजीकरण करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा! सबसे पहले आवेदक को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा! ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा आपको नीचे दिए गए फोटो में जहां पर क्लिक किया गया है वहां क्लिक करना है|
PM Kisan credit card apply 2020|किसान क्रेडिट कार्ड KCC online
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:-
- मेरा पानी मेरी विरासत के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको कृषि और किसान कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा|निचे चित्र में देख सकते है|

- अब Next बटन पर क्लिक करने के बाद एक और फॉर्म खुलेगा|जिसमे आपको सामान्य विवरण, किसान का विवरण, बैंक खाता विवरण भरना होगा|

- फिर आपको अपनी भूमि की जानकारी देनी होगी जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है|

- यह ऑनलाइन आवेदन का आखिरी चरण है सभी जानकारियां अब अच्छे से भरने के बाद अब आपको अपनी CROP DETAILS क्रॉप डिटेल्स डालकर अपने को सबमिट कर देना है

अब आप अपना फॉर्म सफलता पूर्वक भर चुके है| फॉर्म से जुड़ी कोई जानकारी पाने के लिए नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है
हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2020 |किसानो के लिए Mera Pani Meri Virasat ऑनलाइन आवेदन अच्छी लगी होगी! किसी भी सवाल और सुझाव के लिए हमें नीचे कमेंट करें! हम आपके प्रश्नों का जल्द से जल्द उत्तर देंगे!
इसी तरह लेटेस्ट योजना और लेटेस्ट सरकारी जॉब की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हैं या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ताकि आप हमारी लेटेस्ट अपडेट को जल्द से जल्द पा सकें!
- PM Kisan Maandhan Yojana | PMMDY प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन step by step & Benefits
- UPMRC Recruitment 2021 Notification Released, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- All India Hindi Government Scheme List 2021 | सरकारी योजनाओं की सूची | Pradhan Mantri Yojana Lists | All Sarkari Yojana List & Benefits
- Haryana Civil Services (HSC) 2021 Notification Out, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- Up Police SI Vacancy 2021 | Total 9534 Posts | Apply Easily Online
Kya ye yojna sirf haryana k liye hai sir.?
हां, यह योजना सिर्फ हरियाणा के किसानों के लिए ही है