Uttarakhand(उत्तराखंड) में एपीएल / बीपीएल परिवारों के लिए राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, जिससे वे अधिकांश सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राशन कार्ड धारक केवल पास में स्थित राशन की दुकानों से रियायती दरों पर राशन खरीद सकते हैं।
Page Contents:
Uttarakhand(उत्तराखंड) राशन कार्ड के प्रकार:
- APL Ration Card : एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से ऊपर है और जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है ।एपीएल राशन कार्ड परिवार वालो को सरकार द्वारा हर महीने 15 किलो राशन सस्ती दरों पर प्रदान किया जाता है।
- BPL Ration Card : बीपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे है । इन परिवारों की आय 10000 रूपये वार्षिक से कम होनी चाहिए । बीपीएल राशन कार्ड परिवारों को सरकार की तरफ से हर महीने 25 किलो राशन सस्ती दरों पर प्रदान किया जाता है।
- AAY(अन्तयोदय अन्ना योजना) Ration Card : यह राशन राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो बहुत ही ज़्यादा गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे है । जिनकी कोई स्थिर आय नहीं है । AAY Ration Card वाले परिवारों को सरकार द्वारा हर महीने 35 किलो राशन प्रदान किया जाता है।
- अन्नापूर्णा राशन कार्ड : ये राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो अपने बच्चो से अलग रह रहे हैं, पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं व जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक हैं।
छत्तीसगढ़|Chhattisgarh Labour(श्रमिक) Card Registration Online (2020)
Uttarakhand(उत्तराखंड) राशन कार्ड के लाभ :
Uttarakhand राज्य के गरीब लोगो के लिए राशन कार्ड बहुत ही उपयोग है । हर परिवार की आय और जीवन यापन को देख कर राशन कार्ड प्रदान किए जाते है । राशन कार्ड घर के मुखिया के नाम पर बनाया जाता है । राशन कार्ड आपकी पहचान के लिए एक जरूरी माध्यम है । राशन कार्ड से सरकारी डिपो से सस्ते में राशन प्राप्त कर सकते है। सरकार के द्वारा देश के हर घर को राशन कार्ड दिया जाता है। चाहे वो परिवार गरीब हो या अमीर हर किसी के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है । राज्य के जिन लोगो ने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो वह राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
Uttarakhand(उत्तराखंड) राशन कार्ड के लिए पात्रता| Eligibility :-
- आवेदक उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए
- वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास पहले से राशन कार्ड नहीं बना हुआ है।
- जिनका अभी नया विवाह हुआ है वो नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- वह सभी नागरिक जिनके पास अस्थाई राशन कार्ड है या फिर उनकी तिथि समाप्त हो चुकी है वह भी आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक को 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए,
- आवेदक के पास किसी भी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए,
- आवेदन परिवार के मुखिया के नाम से होना चाहिए आदि।
Uttarakhand(उत्तराखंड) राशन कार्ड के लिए आवश्यक कागजात:
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पहचान का प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- वार्ड पार्षद/प्रधान द्वारा जारी सब घोषणा पत्र
- आवेदक का बैंक खाता
बिहार | Bihar Labour(श्रमिक) Card Registration Online (2020)
Uttarakhand(उत्तराखंड) राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया:
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा,
- फिर आपको नये राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा,

- नये राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे,

- आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा व सभी जरुरी दस्तावेजो की फोटोकॉपी उसके साथ लगानी होगी,
- फिर आपको अगले पेज पर एन.एफ.एस.ए की सूची का लिंक मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है,
- फिर आपको अपने जिला, तहसील, पंचायत और गांव का चयन करना होगा,
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को स्कैन करके अपलोड करना होगा और उसका एक प्रिंट-आउट ले लेना होगा जिसमें आपकी आवेदन संख्या होगी आदि।
Uttarakhand(उत्तराखंड) राशन कार्ड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए:
यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप टोल फ्री कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए आप https://fcs.uk.gov.in/contactus पर क्लिक कर सकते है,
सभी नए सरकारी अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल ग्रुप ज्वाइन करे, अगर कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में पूछे।
- PM Kisan Maandhan Yojana | PMMDY प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन step by step & Benefits
- UPMRC Recruitment 2021 Notification Released, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- All India Hindi Government Scheme List 2021 | सरकारी योजनाओं की सूची | Pradhan Mantri Yojana Lists | All Sarkari Yojana List & Benefits
- Haryana Civil Services (HSC) 2021 Notification Out, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- Up Police SI Vacancy 2021 | Total 9534 Posts | Apply Easily Online
Nice