PFMS Scholarship 2023 apply online @pfms.nic.in

Join Us

PFMS Scholarship 2023 ऑनलाइन, PFMS स्कॉलरशिप क्या है , कौन कौन इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है , इस PFMS Scholarship 2023 apply online के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है , इस PFMS Scholarship के बारे में सारी जानकरी अब हिंदी में

PFMS

PFMS Scholarship का आरम्भ 2008 में देश के कुछ गिने चुने राज्यों में एक नयी स्कॉलरशिप के रूप में हुई थी , बाद में धीरे धीरे इसे पूरे देश के मेधवी छात्रो के लिए लागु कर दिया गया इस PFMS Scholarship के तहत देश के उन होशियार और मेधावी छात्रो को आर्थिक मदद उपलब्द करवाई जाती है जो अपनी कमज़ोर आर्थिक स्थिती के कारण अपनी आगे की पढाई जरी नही रख पाते है

PFMS Scholarship क्या है?

PFMS का पूरा नाम पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम है PFMS एक तरह का ऑनलाइन पोर्टल है जो गरीब मेधावी छात्रो को उन्हें अपनी पढाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप के रूप में आर्थिक मदद देता है! यह मदद भारत सरकार का वित्त मंत्रालय इन छात्रो को उपलब्ध करवाता है जो भी छात्र इस स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहता है वह स्वयं PFMS के ऑफिसियल पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करवा सकता है!

PFMS Scholarship

स्कॉलरशिप का नाम सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली छात्रवृत्ति
किस ने शुरु कीसार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली ने
लाभार्थीछात्र
उद्देश्यस्कॉलरशिप प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://pfms.nic.in/
साल2023

PFMS Scholarship के मुख्य लाभ

  • PFMS Scholarship 2023 का सबसे बड़ा और मुख्य लाभ यह है की इस पोर्टल के माध्यम से उन् गरीब आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रो की मदद की जाती है जो अपनी कमज़ोर आर्थिक स्थिती की वजह से अपनी आगे की पढाई जरी नही रख पाते है
  • इस स्कॉलरशिप में छात्रो को आर्थिक मदद DBT(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर ) के माध्यम से प्रदान की जाती है जिससे उन मेधावी छात्रों का स्कॉलरशिप का पैसा डायरेक्ट उनके ही बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है
  • इस स्कालरशिप के शुरु होने से कोई मेधावी छात्र अपनी पढाई बीच में नही छोड़ेगा
  • स्कालरशिप मिलने के बाद इन छात्रो का उत्सह और बढ़ जायेगा जिससे ये अपनी आगे की पढाई अच्छे से पूरी कर पायेगे

PFMS Scholarship में DBT के लिए मुख्य बैंक जो इस स्कालरशिप के लिए जुड़े है

  1. बैंक ऑफ इंडिया (BOB)
  2. बैंक ऑफ महाराष्ट्र(BOM)
  3. कैनारा बैंक(Canera Bank)
  4. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया(CBI)
  5. सिटीबैंक(City Bank)
  6. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड(City Union bank LTD)
  7. डीसीबी बैंक लिमिटेड(DCB)
  8. इलाहाबाद बैंक(EB)
  9. इलाहाबाद ग्रामीण यूपी बैंक
  10. आन्ध्र बैंक(Andhra Bank)
  11. आंध्र प्रगठी ग्रामीणा बैंक
  12. एक्सिस बैंक(Axis Bank)
  13. बैंक ऑफ बड़ौदा(BOB)
  14. देना बैंक(Dena Bank)
  15. ड्यूडशे बैंक
  16. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  17. एचडीएफसी बैंक(HDFC)
  18. एचएसबीसी
  19. मणिपुर राज्य को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  20. न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  21. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  22. पंजाब एंड सिंध बैंक
  23. पंजाब नेशनल बैंक(PNB)
  24. आरबीएल बैंक
  25. साउथ इंडियन बैंक
  26. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  27. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI)
  28. सिंडिकेट बैंक
  29. द फेडरल बैंक लिमिटेड
  30. जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड
  31. द लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड
  32. विजया बैंक
  33. द थाने जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
  34. यू सी ओ बैंक
  35. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  36. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  37. यस बैंक लिमिटेड(YES Bank)
  38. आईसीआईसीआई बैंक(ICICI)
  39. आईडीबीआई बैंक(IDBI)
  40. इंडियन बैंक
  41. इंडियन ओवरसीज बैंक
  42. Indusind बैंक लिमिटेड
  43. झारखंड ग्रामीण बैंक
  44. कर्नाटका बैंक
  45. कोटक महिंद्रा बैंक
  46. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना

PFMS Scholarship important documents

  • छात्र काआधार कार्ड (Aadhar Card)
  • छात्र का जन्म प्रमाण पत्र
  • छात्र का शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • छात्र की 10th या 12th की मार्कशीट
  • स्कूल फीस की रिसिप्ट
  • छात्र का एक पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

PFMS Scholarship के लिए पात्रता मापदंड

  • स्कालरशिप लेने वाला छात्र भारत का वासी हो
  • आवेदक के वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय छ लाख से कम होनी जरूरी है
  • आवेदक छात्र की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिय
  • आवेदन करने वाला छात्र कम से कम 10 वी पास किया हुआ होना चाहिय
  • आवेदक छात्र जहां रहता हैं उसका वहां का निवास प्रमाण पत्र

NSP scholarships

PFMS Scholarship 2023 Apply Online

  • सबसे पहले आवेदक छात्र को PFMS Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
Online PFMS Scholarship 2021
  • फिर उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए PFMS Scholarship 2023 के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आवेदक को अपना स्कूल बोर्ड और इयर ऑफ़ पासिंग की जानकारी भरनी होगी
  • आगे दिए गए फॉर्म में जो जो जानकारी मांगी जाती है उसे सही सही भर ने का बाद अपना ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज काना होगा
  • फिर OTP वेरिफिकेशन के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा , इस तरह से आप Online PFMS Scholarship के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है

PFMS Schloarship सहायता केंद्र

  • टोल फ्री नं.:- 1800 118 111
  • फोन/फैक्स:-  011-23343860     
  • ईमेल:- helpdesk-pfms@gov.in

FAQs

PFMS Scholarship 2023 क्या है?

PFMS का पूरा नाम पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम है PFMS एक तरह का ऑनलाइन पोर्टल है जो गरीब मेधावी छात्रो को उन्हें अपनी पढाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप के रूप में आर्थिक मदद देता है

PFMS Scholarship 2023 apply online कैसे करे?

छात्र को PFMS Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
वेबसाइट पर दिए गए PFMS Scholarship के आप्शन पर क्लिक करना होगा

Leave a Comment