Haryana New Ration card online apply 2023| हरियाणा राशन कार्ड कैसे बनाये BPL/APL/AAY

Join Us

हरियाणा राशन कार्ड कैसे बनाये, हरियाणा सरकार खाद्य एवं पूर्ति विभाग राशन कार्ड, Haryana Ration card online registration, हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर, हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन Check

Haryana Ration Card Online Apply: हरियाणा ऑनलाइन नया राशन कार्ड अप्लाई 2023 apply easily घर बैठे अपना राशन कार्ड अप्लाई करे और अप्लाई किये गये राशन कार्ड का स्टेटस चेक करे | अगर आप नया हरियाणा राशन कार्ड चाहते हैं तो अब आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यानी इसे बनवाने के लिए आपको किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।

सरकार से चावल, दाल, चीनी, मिट्टी का तेल आदि खाद्य सामग्री प्राप्त करने वाले लोगों का कार्ड बनाया जाएगा। केवल स्थानीय निवासी ही कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने की सारी जानकरी अब यहाँ पर हिंदी में पाए

Intra Haryanaहरियाणा विवाह प्रमाण पत्र
सरल हरियाणा आय प्रमाण पत्रHaryana Saksham Yuva

Haryana ration card kaise banaye 2023:

पोस्टहरियाणा राशन कार्ड कैसे बनाये BPL/APL/AAY
विभागखाद्य और आपूर्ति विभाग, हरियाणा
राज्यहरियाणा
केटेगरीराशन कार्ड सूची
हेल्पलाइन नंबर1800-180-2087
आधिकारिक वेबसाइटhr.epds.nic.in

Haryana में बनने वाले राशन कार्ड के प्रकार

  • ऐ पी अल (APL ) राशन कार्ड :– APL का अर्थ होता है गरीबी रेखा से उपर , इस प्रकार का राशन कार्ड कोई भी बनवा सकता है जो गरीबी रेखा से उपर अपना जीवन निर्वहन करता हो , इस राशन कार्ड का रंग हरा या नारंगी होता है , इसे बनवाने की कोई भी आय सीमा नही है
  • बी पी अल(BPL) राशन कार्ड :- BPL का अर्थ होता है गरीबी रेखा से निचे , इस प्रकार का राशन कार्ड वही परिवार बनवा सकते है जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन निर्वहन करते है , इस राशन कार्ड का रंग पीला होता है, इस राशन कार्ड को बनवाने वाले परिवार की साल की आय एक लाख से कम होनी चाहिय
  • ओ पी अच् (OPH) राशन कार्ड:- OPH का अर्थ होता है Other Priority Households , इस प्रकार का राशन कार्ड उन परिवारों का बनाया जाता है जो ना APL में आते है और न ही BPL में , इस राशन कार्ड का रंग खाकी होता है
  • AAY(अन्तयोदय अन्ना योजना)राशन कार्ड:-  यह राशन राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो बहुत ही ज़्यादा गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे है । जिनकी कोई स्थिर आय नहीं है ।

हरियाणा राशन कार्ड के प्रमुख लाभ

Haryana राज्य के गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड का उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है । हर एक परिवार को उनकी आय और जीवन यापन के अनुसार ही नए राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते है । नया राशन कार्ड घर के मुखिया के नाम पर बनाया जाता है । राशन कार्ड उस परिवार की पहचान के लिए एक जरूरी साधन है ।

राशन कार्ड का उपयोग करके सरकारी डिपो से सस्ते में राशन प्राप्त कर सकते है। सरकार के द्वारा देश के हर परिवार को राशन कार्ड  जारी किया जाता है। चाहे वो गरीब परिवार हो या अमीर परिवार हर किसी के पास अपना राशन कार्ड होना जरुरी है ।

हरियाणा के जिन भी लोगो ने अपने परिवार का राशन कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है तो वह अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई  कर सकते है ।

हरियाणा राशन कार्ड बनाने का उदेश्य

हरियाणा राशन कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो आपको रियायती मूल्य पर राशन प्राप्त करने में मदद करता है। जिन लोगों ने कार्ड के लिए आवेदन किया है, वे ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

हरियाणा में नागरिकों को चावल, गेहूं, चीनी और तेल जैसे खाद्य पदार्थों के साथ राशन कार्ड दिया जाता है। जिन परिवारों की आय 100000 से ऊपर है उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर माना जाता है, और उनका राशन कार्ड अतिरिक्त भोजन के साथ बनाया जाता है।

बीपीएल राशन कार्ड उन नागरिकों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं। राशन कार्ड के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹100000 से ज्यादा नहीं देना चाहिए

यदि आप हरियाणा में रहते हैं और अपने राशन कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको पहले इसके लिए पंजीकरण करना होगा।

Haryana Online New Ration card के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदक परिवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास पहले से राशन कार्ड नहीं बना हुआ है।
  • जिनका अभी नया विवाह हुआ है वो नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • वह सभी नागरिक जिनके पास अस्थाई राशन कार्ड है या फिर उनकी तिथि समाप्त हो चुकी है वह भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक मुखिया को 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  • आवेदक के पास किसी भी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए,
  • आवेदन परिवार के मुखिया के नाम से होना चाहिए आदि।

हरियाणा में राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • स्थायी निवास का प्रमाण
  • पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • परिवार की ग्रुप पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल फोन नंबर
  • Parivar Pehchan Patra
  • वार्ड पार्षद/प्रधान द्वारा जारी सब घोषणा पत्र
  • आवेदक मुखिया का बैंक खाता

Haryana Online New Ration card की आवेदन प्रक्रिया

CSC या VLE के माध्यम से

  • जो भी आवेदक नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहता है , सबसे पहले उसे इस प्रक्रिया में लगने वाले सभी दस्तावेज़ को अपने पास उपलब्द करवाना होगा
  • सभी जरुरी दस्तावेज़ को अपने किसी नजदीकी CSC सेण्टर पर ले जा कर VLE के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने को कहना होगा
  • VLE हरियाणा के सरल पोर्टल के माध्यम से आपका नया राशन कार्ड अप्लाई कर देगा , उस अप्लाई किये गये आवेदन को वेरिफिकेशन के लिए आवेदक को अपने क्षेत्र के फ़ूड सप्लाई विभाग के कार्यलय या अपने नजदीकी राशन के डिपो पर जमा करवा सकते है

मोबाइल से हरियाणा राशन कार्ड कैसे बनाएं? (नया तरीका)

हरियाणा राशन कार्ड घर बैठे बनवाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें राशन कार्ड की ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले जरूरी दस्तावेज की सूची को अपने मोबाइल में पहले से सेव कर ले

1. सरल हरियाणा की वेबसाइट पर जाएं

Haryana Online New Ration card

हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले हरियाणा अंत्योदय सरल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

2. हरियाणा सरल की वेबसाइट पर लॉगिन करें

Haryana ration card login saral

होम पेज बनाने के बाद सबसे पहले साइन इन या लॉगिन करें करें

3. Apply for services

Haryana ration card

सफलतापूर्वक लॉगइन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको Apply for services के विकल्प पर क्लिक करें

4. राशन कार्ड सर्च करें

Haryana ration card apply online

सर्च बॉक्स में राशन कार्ड सर्च करें और और सूची में से पांच नंबर के विकल्प को Issuance of New Ration Card on Receipt of D-1 form क्लिक कर दें

5. New Ration Card डिटेल को भरे

अब आपके सामने राशन कार्ड अप्लाई करने का फॉर्म खुल जाएगा

Haryana ration card apply online

सबसे पहले राशन कार्ड डिटेल भरे! यदि आप जनरल कैटेगरी में आते हैं तो APL राशन कार्ड का चुनाव करें

  • Ration card Type(राशन कार्ड का प्रकार)
  • Applicant Name( मुखिया का नाम)
  • Mobile Number( मोबाइल नंबर)
  • Email Id( ईमेल आईडी)

6. उसके बाद फैमिली विवरण भरे!

Haryana ration card apply online

आपकी फैमिली में जितने भी सदस्य हैं उनका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मुखिया से क्या संबंध है आधी बात की जानकारी फार्म के अंदर भरे

आपके परिवार में वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है तो वोटर आईडी नंबर भी दर्ज कर सकते हैं

7. Permanent Address विवरण भरे!

Haryana ration card kaise banaye

फिर उसके बाद आप जहां पर रहते हैं वहां का स्थाई पति की जानकारी देनी होगी! यहां पर आपको अपना जिला, राज्य, तहसील, हाउस नंबर इत्यादि दर्ज करना होगा

8. बैंक विवरण भरे

सबसे पहले बैंक का नाम भरें और फिर अकाउंट नंबर और IFSC कोड भरें

9. गैस कनेक्शन की जानकारी दें!

Haryana ration card apply

आपके पास गैस कनेक्शन है तो गैस कनेक्शन की जानकारी दर्ज करें यदि नहीं है तो छोड़ दे

10. कुछ जरूरी बातों को Yes और No मैं उत्तर दें

Haryana ration card apply online 2023

11. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरें

Haryana ration card apply online
  • यदि पुराना राशन कार्ड कोई है तो उसका नंबर भरें
  • AFSO और INSP का चुनाव करें

12. उसके बाद आप अपना राशन कार्ड की जानकारी को जांच लें

13. दस्तावेज अपलोड करें

इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए Attach Document के बटन पर क्लिक कर दें

haryana ration card online apply 2023

हम आपको आधार कार्ड, स्थाई पत्ते का का प्रमाण पत्र और पारिवारिक फोटो अपलोड करें

14. एक बार फिर सभी जानकारी ध्यान से पढ़ें

15. सबमिट करें

haryana ration card online kaise banaye

सभी जानकारी को अच्छे से जांच लें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे

haryana ration card online apply

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा वह एप्लीकेशन नंबर को नोट कर ले एप्लीकेशन नंबर की सहायता से आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं

APL हरियाणा राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें?

  • हरियाणा में खाद्य सुरक्षा और आपूर्ति के बारे में अधिक जानने के लिए, आपको खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसे पूरा करने के बाद आपको फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आप कोई फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसे पूरा करने के बाद, आपको अपना राशन कार्ड फॉर्म बनाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ राशन कार्ड फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस फॉर्म को भरकर आप फॉर्म को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकेंगे।
  • अपना प्रिंटआउट प्राप्त करने के लिए आपको फॉर्म में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • एपीएल राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको एक आवेदन भरना होगा।
  • जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके राशन कार्ड का पीडीएफ फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इस तरह, फॉर्म आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेने के बाद आपको इसमें पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इस फॉर्म को पूरा करने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए, आपको इस फॉर्म को उपयुक्त विभाग में जमा करना होगा।
  • एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको एक फॉर्म भरना होगा और अपनी पहचान और निवास का प्रमाण देना होगा।

हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फार्म स्थिति

  • सरल हरियाणा में आपको सबसे पहले राज्य की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यह एक फॉर्म खोलेगा जहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे आपका नाम और विभाग भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको “चेक स्टेटस” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपका आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

हरियाणा राशन कार्ड निष्कर्ष:

सरकार ने राज्य में प्रत्येक नागरिक के लिए उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर विभिन्न श्रेणी के राशन कार्ड बनाए हैं।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी को उनकी आय के आधार पर खाद्य पदार्थों की पहुंच हो, सरकार ने वितरण के लिए विभिन्न श्रेणियां निर्धारित की हैं। प्रत्येक श्रेणी में, प्रत्येक व्यक्ति को अनुमत भोजन की मात्रा निर्धारित है।

राशन कार्ड का उपयोग करने वाले लोगों की वित्तीय स्थिति के आधार पर उन्हें श्रेणियों में विभाजित किया जाता है, लेकिन कभी-कभी सरकार नियमों में बदलाव करती है।

हरियाणा राज्य सरकार राशन कार्ड सूची 2023 में अपना नाम खोजने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा।

FAQs:

हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट लिंक क्या है?

ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in है

हरियाणा में ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे चेक करें?

हरियाणा राशन कार्ड हरियाणा की खाद्य संबंधित आधिकारिक वेबसाइट haryanafood.gov.in पर जाकर राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं

हरियाणा बीपीएल कार्ड किस का बनता है?

हरियाणा राशन कार्ड केवल और परिवार को दिया जाता है जिनकी पारिवारिक आय ₹100000 से कम होती है

Leave a Comment