Haryana latest Voter list 2021 | वोटर आईडी कार्ड |ऑनलाइन डाउनलोड |ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म|APPLY easily | Eligibility & Benefits | घर बैठे बैठे ऑनलाइन अपना वोटर आई डी कार्ड वोटर लिस्ट में चेक करे
Haryana Latest Voter List 2021:-
Haryana Latest Voter List 2021 को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की official वेबसाइट पर Final Draft of 2021 को PDF के माध्यम से सबके लिए सावर्जनिक कर दिया गया है। इसके बाद जो भी हरियाणा के वोटर अपना नाम इस नयी वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते है वो निर्वाचन अधिकारी की official website पर जा कर देख सकते है , इस आर्टिकल में आज हम आपको लेटेस्ट वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करते है और उसमे अपना नाम कैसे चेक करते है , बतायेगे
Haryana Latest Voter List 2021 का प्रमुख उदेश्य या Purpose :-
इस ऑफिसियल वेबसाइट का प्रमुख उदेश्य यह है की , जिन नागरिको ने अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनवाया है , वो सभी अब घर बैठे बैठे अपना नाम इस लेटेस्ट वोटर लिस्ट में चेक कर सकते है ,
इस निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट से पुराने वोटर कार्ड की जानकारी जैसे बूथ नंबर , भाग नंबर ,मतदान केंद्र , वोटर कार्ड नंबर आदि भी प्राप्त की जा सकती है,
Haryana Latest Voter List 2021 के benefits या लाभ :-
- इस नयी वोटर लिस्ट का सबसे बड़ा लाभ यह है की हरियाणा के वोटर कहीं से भी अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते है
- इस वोटरलिस्ट के माध्यम से वोटर्स को यह पता चल जाता है की उसका नाम मतदाता सूची में है या नही
- इस नयी लेटेस्ट वोटर लिस्ट में नए बनवाए गए वोटर आई डी कार्ड के मतदाताओं को भी शामिल किया गया है
- और जिन्होंने नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है वह भी इस लेटेस्ट मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते है
- नयी लेटेस्ट मतदाता सूची जारी करने का एक लाभ यह भी है की उस निर्वाचन क्षेत्र के वोटर्स की वर्तमान संख्या का अनुमान लगाया जा सकता है
PMGDISHA | Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2020 | Apply Easily Online & Benefits
Haryana Latest Voter List 2021 में नाम चेक करने की प्रक्रिया(Check your name in latest voter list) :-
- हरियाणा की लेटेस्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको निर्वाचन अधिकारी की official website https://ceoharyana.gov.in पर जाना होगा
- इस वेबसाइट पर आपको वोटर सेक्शन में एक चेक योर नाम इन वोटर लिस्ट का बटन होगा । इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया वेब पेज ओपन हो जायेगा
- इस नए वेब पेज पर आपको वोटर की जानकारी के अनुरूप अपना विकल्प चुनना होगा
- अगर आपको वोटर का नाम , पिता का नाम ,आयु आदि पता है तो आपको by Details के बटन को क्लिक करके उस वोटर की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
- या फिर अगर आपके पास उस वोटर का वोटर आई डी कार्ड नंबर है तो आपको by Voter ID के बटन को क्लिक करके उस मतदाता की सारी जानकारी आपको मिल जाएगी ।
Haryana Latest Voter List 2021 को डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया :-(How to download Haryana Latest Voter list 2021 easily)
- हरियाणा की लेटेस्ट पूरी वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको निर्वाचन अधिकारी की official website https://ceoharyana.gov.in पर जाना होगा
- इस नए वेब पेज पर आपको नीचे एक FINAL ELECTORAL ROLL 2021(AS ON 15-01-2021) का बटन दिखाई देगा । इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक और नया वेब पेज ओपन हो जायेगा
- इस नए पेज पर आपको जिस क्षेत्र की वोटर लिस्ट डाउनलोड करनी है उसकी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद Get Final Roll के बटन पर क्लीक करना होगा
- इस पर क्लिक करने बाद उस निर्वाचन क्षेत्र की लेटेस्ट वोटर लिस्ट डाउनलोड होनी शुरु हो जाएगी
सभी नए नए सरकारी योजनाओ के अपडेटस के बारे में लेटेस्ट जानकरी के लिए जुड़े रहिये हमारे सोशल ग्रुप से , अगर कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में पूछे।