IOCL Indian Oil Recruitment 2020 | इंडियन ऑयल में इंजीनियर की पद पर भर्ती |ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है| Last Date, Eligibility Criteria, Application Fees, How To Apply online
जैसा की खबर सुनने को मिल रही है कि इंडियन ऑयल इस बार इंजीनियर को भर्ती कर रहा है
इंडियन ऑयल में इंजीनियर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6-05-2020 तक बंद कर दिया गया था!
लेकिन अभी पूरे देश में लोकडाउन के चलते ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है!
इंडियन ऑयल में इंजीनियर की पद पाने के लिए इसका ऑनलाइन आवेदन की तारीख 15 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है!
जिन विद्यार्थियों का इस एप्लीकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना रह गया था वह अभी से कर सकते हैं इंडियन ऑयल में इंजीनियर (Graduate Engineers) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इसके बारे में नीचे से आपको बताया गया है!
Pan Card online Apply 2020| 2 मिनट में आधार कार्ड से बनाये फ्री में step by step
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इंडियन ऑयल भारत सरकार के द्वारा चलाए जाने वाली सबसे बडी ऑयल कंपनी है ( IOCL – INDIAN OIL CORPORATION LIMITED )इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी का हैड क्वाटर नई दिल्ली में स्थित है|
इंडियन ऑयल एक तरह का PSU है PSU की फुल फॉर्म Public Sector Undertaking होती है! इंडियन ऑयल में काम करने का हर किसी छात्र का सपना होता है! क्योंकि यह देश की सबसे बडी ऑयल कंपनी है!
इंडियन ऑयल भर्ती 2020 | Indian Oil Recruitment 2020
इंडियन ऑयल में (Graduate Engineers) इंजीनियर के पद के लिए भर्ती की जा रही! और यह भर्ती GATE EXAM 2020 के आधार पर की जा रही है!जिन विद्यार्थियों ने GATE EXAM 2020 में एक अच्छा स्कोर किया है उसके लिए यह सुनहरा मौका है!GATE EXAM 2020 के अंकों के आधार पर ही इस पद पर भर्तियां की जा रही है!
इन पदों के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई 2020 तक थी!लेकिन अब पूरे देश में लोकडाउन और कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है! अगर आप किसी कारणवश एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा पाए थे तो अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
कौन से इंजीनियरिंग के विद्यार्थी कर सकते हैं अप्लाई ?
- केमिकल इंजीनियरिंग ( Chemical Engineering )
- सिविल इंजीनियरिंग ( Civil Engineering )
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( Electrical Engineering )
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( Mechanical Engineering )
NALCO Recruitment 2020| नालको में 120 पदो पर Graduate Engineer की भर्ती ऑनलाइन आवेदन
ऊपर बताई गई इंजीनियरिंग लिस्ट में से अगर आपने भी इनमे से कोई एक बीटेक (B.TECH/B.E/Equivalent) से इंजीनियरिंग कर रखी है तो आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
एलिजिबिलिटी क्राइस्ट एरिया | Eligibility Criteria
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
- उम्मीदवार का GATE EXAM 2020 में अच्छा मान्य स्कोर को होना चाहिए!
- जिन विद्यार्थियों ने नीचे बताए गए GATE EXAM 2020 कोड के द्वारा GATE EXAM पास किया है वह इसमें अप्लाई करने के लिए योग्य है!
Engineering | Code |
केमिकल इंजीनियरिंग ( Chemical Engineering ) | CH |
सिविल इंजीनियरिंग ( Civil Engineering ) | CE |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( Electrical Engineering ) | EE |
मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( Mechanical Engineering ) | ME |
नोट कीजिए – गेट 2019 के अंक इसमें शामिल नहीं किए जाएंगे!
- उम्मीदवार की उम्र 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए! बाकी इंडियन ऑयल द्वारा कुछ छूट दी गई है जो कि आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं!
- उम्मीदवार के पास Chemical/ Civil/ Electrical/ Mechanical Engineering इनमे से किसी भी एक इंजीनियरिंग में फुल टाइम बेचलर डिग्री (Full Time Bachelor Degree in Engineering /B.E./Equivalent ) होनी चाहिए!
- उम्मीदवार की पूरी बीटेक में कम से कम 65% अंकों होनी चाहिए!
Category | कम से कम % अंक |
General/ OBC(NCL)/EWS | 65% |
SC/ST/PWD | 55% |
IOCL Indian Oil Recruitment 2020 चयन प्रक्रिया:-
उम्मीदवारों के GATE EXAM 2020 की अंको के आधार पर उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा! अंकों के आधार पर उन्हें ग्रुप डिस्कशन( Group Discussion ), पर्सनल इंटरव्यू ( Personal Interview), ग्रुप टास्क( Group Task) के लिए शॉट लिस्ट किया जाएगा
ग्रुप डिस्कशन पर्सनल इंटरव्यू पास करने के बाद एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें category-wise उम्मीदवारो की भर्ती की जाएगी! उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता (फिजिकल फिटनेस) को भी टेस्ट किया जाएगा इसके लिए मेडिकल टेस्ट भी होगा|
8वी 10वी 12वी पास के लिए निकली 577 पोस्ट वडोदरा नगर निगम VCM ऑनलाइन आवेदन करे step by step
जरुरी दस्तावेज | Required documents (IOCL) Indian Oil Recruitment 2020
- GATE 2020 रजिस्ट्रेशन नंबर और मार्क्स कार्ड
- स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र की जानकारी
इंडियन ऑयल में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | IOCL Indian Oil Recruitment 2020
इंडियन ऑयल में ( Graduate Engineer )इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऑफलाइन तरीका नहीं है इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही किया जा रहा है!
- इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमें इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें|
- अब आपको एप्लाई ऑनलाइन (Apply Online )बटन पर क्लिक करना है जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना गेट 2020 का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, ईमेल id , मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा!
- जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन जाएगा|
- अब आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए लॉगइन करना होगा लॉगइन के लिए यहां क्लिक करें| अब आपको अपनी ईमेल id और पासवर्ड डाल कर लॉगइन बटन पर क्लिक करें!
- उसके बाद आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमें मांगी गई जानकारी को सही-सही भरदे! और मांगी गई जानकारियों को और दस्तावेजों को अच्छे से अपलोड करने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना है!
Officical Links:-
इसके के लिए कोई भी आवेदक शुल्क अदा करने की जरूरत नहीं है उम्मीद है आपको यह पोस्ट IOCL Indian Oil Recruitment 2020 | इंडियन ऑयल में इंजीनियर की पद के लिए ऑनलाइन आवेदन अच्छी लगी होगी| किसी भी सवाल या फॉर्म के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए कमेंट में पूछ सकते है| लेटेस्ट अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारा Telegram Group ज्वाइन कीजिये|