DRDO Recruitment 2020 apply| 167 पदों के लिए सीधी भर्ती ऑनलाइन आवेदन

Join Us

167 पदों के लिए सीधी भर्ती ऑनलाइन आवेदन करे|DRDO Recruitment 2020 apply| DRDO Eligibilty, Fees , Last Date, How to apply online की पूरी जानकारी|

DRDO Recruitment 2020 apply

हेलो स्टूडेंट्स, आज के इस पोस्ट में हम DRDO में हो रही सीधी भर्ती के बारे में जानेंगे! DRDO में SCIENTIST ‘B’ के पद के लिए सीधी भर्ती की जा रही है! यह सूचना RECRUITMENT & ASSESSMENT CENTRE (RAC) सेंटर द्वारा दी जा रही है!

इस बार DRDO में SCIENTIST ‘B’ के लिए सीधी भर्ती की जा रही है! हम इस पूरे पोस्ट में आपको बताएंगे कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है और इसका Eligibility Criteria, फीस क्या रहेगी! इन सभी की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े

PM Scholarship Scheme 2020|पीएम छात्रवृत्ति योजना आवेदन करे online

DRDO के बारे में :-

DRDO की फुल फॉर्म Defence Research and Development Organisation. DRDO का हेड क्वार्टर दिल्ली में स्थित है यह एक रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन है इसका विषेश कार्य डिफेंस टेक्नोलॉजी ( Defence Technology ) को और भी बेहतर बनाना है! DRDO के अंतर्गत काफी सारे क्षेत्र जुड़े हुए हैं जैसे- Aeronautics, Armaments, इलेक्ट्रॉनिक्स ( Electronics ), लाइफ साइंस ( Life Science), मिसाइल और भी अधिक बहुत कुछ!
DRDO को भारत के डिफेंस मिनिस्टर (Ministry of Defence ) श्री राजनाथ सिंह और भारत सरकार से निरीक्षण करते हैं.

DRDO में किस पद पर हो रही है भर्ती :-

DRDO में SCIENTIST ‘B’ के 167 पदों के लिए सीधी भर्ती की जा रही है! जिन विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन कर ली है और अभी पोस्ट ग्रेजुएशन ( Post Graduation ) कर रहे हैं RAC (RECRUITMENT & ASSESSMENT CENTRE ) ने उनके लिए DRDO में SCIENTIST ‘B’ पद के लिए सीधी भर्ती कर रहे हैं! जिन भी विद्यार्थियों का GATE Exam/or NET Exam में वैलिड स्कोर है उनके आधार पर ही DRDO में किया जा रहा है इसके लिए कोई drdo की तरफ से परीक्षा नहीं किया जा रहा है| IIT/NIT’s के छात्रों के लिए कम से कम 80% अंक होने चाहिए|

CUCET Application Form 2020| टेस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई step by step

किन छात्रों को होगा लाभ:-

  • B.Tech(Bachelor of Technology) के छात्रों को होगा इससे फायदा! जिन छात्रों ने B.Tech में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है और उनके पास एक अच्छा GATE Score (2018/2019/2020) है तो वह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं!
  • पोस्ट ग्रेजुएशन ( Post Graduation ) कर रहे छात्रों के लिए भी DRDO में भर्ती का एक अच्छा मौका है|
  • जिन छात्रों ने UGC NET ( National Eligibility Test ) परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं वह भी इसके लिए अप्लाई कर सकता है!
  • IIT/NIT’s के छात्रों के लिए भी DRDO में भर्ती का अच्छा मौका है|

Eligibility Criteria for DRDO Recruitment 2020 apply

  • आयु सीमा
Categoryउम्र (इस से अधिक नहीं होनी चाहिए)
OBC (Non-creamy layer)31 साल
SC/ST33 साल
Un Reserved (UR) /EWS28 साल
  • विद्यार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • जिन विद्यार्थियों ने भी B.Tech से ग्रेजुएशन किया है! उनके पास अपनी Bachelor डिग्री होनी चाहिए और साथ-साथ GATE Exam(2018/2019/2020) में उसका अच्छा स्कोर होना चाहिए वह GATE में पास होना चाहिए!
  • पोस्ट ग्रेजुएट Post Graduation हो चुके या कर रहे विद्यार्थियों के पास भी अपनी Master डिग्री ( PG DEGREE ) होना चाहिए और GATE score (2018/2019/2020) Valid होना चाहिए!
  • Psychology डिपार्टमेंट में भर्ती पाने के लिए विद्यार्थी के पास UGC NET ( National Eligibility Test ) का valid स्कोर होना चाहिए!
  • IIT/NIT’s के छात्रों के लिए कम से कम 80% अंक होने चाहिए|

Selection Process:-

विद्यार्थियों को उनके GATE score (2018/2019/2020) के अनुसार इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा! UGC NET ( National Eligibility Test ) के scorecard के अनुसार भी विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट ( Shortlisted ) किया जाएगा! उसके बाद उनका मेडिकल जांच किया जाएगा|

How to earn money in lockdown

Documents Required | आवश्यक दस्तावेज

  • दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
  • Bachelor डिग्री की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विद्यार्थी स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
  • Valid GATE score (2018/2019/2020) card
  • UGC NET score card( स्कोर कार्ड )

Application Fees structure

Categoryफीस
OBC (Non-creamy layer)Rs. 100
SC/STNIL
Un Reserved (UR) /EWSRs. 100

DRDO में SCIENTIST ‘B’ के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

RAC की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा|वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे| लेकिन अभी एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया गया था लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से उसे बंद करना पड़ा| इसलिए इसकी Date आगे बढ़ा दी गई है अब ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 29 May, 2020 को खुलेगा

DRDO Recruitment 2020 apply

और जैसे ही है पोर्टल खुलेगा हम अपनी वेबसाइट पर इसका ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है step by step बता दिया जाएगा|

अपडेट से जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप को join कर सकते हैं!

ऑफिसियल वेबसाइट लिंक:-

किसी सवाल और सुझाव के लिए नीचे कमेंट में बता सकते हैं उम्मीद आपको यह पोस्ट DRDO Recruitment 2020 apply| 167 पदों के लिए सीधी भर्ती अच्छी लगी होगी|

Leave a Comment