Cane UP in 2023 | उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर Online at upcane.gov.in

Join Us

Cane up in : up cane ganna parchi calender, up cane gov in उत्तरप्रदेश सरकार ने गन्ना खेती और गन्ना बिक्री से जुडी हुई सभी जानकारी के लिए एक पोर्टल (www.cane.up.in) का निर्माण किया है यह पोर्टल उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो के लिए विशेष कर बनाया गया है गन्ना पर्ची कैलेंडर सहायता से गन्ना किसानों का काम आसान हो गया है आज हम इस आर्टिकल में इसी गन्ना पोर्टल या यु पी गन्ना पोर्टल upcane.gov.in क बारे में अधिक जानकरी साझा करगे |

Cane UP in Portal

जैसा की अभी जानते है उत्तरप्रदेश देश के प्रमुख गन्ना उत्पादन करने वाले राज्यों में से एक है, इस का मुख्य कारण यहाँ की भूमि का गन्ना कृषि के लिए उपयुक्त होना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानो की गन्ना कृषि से सम्बधी विभिन्न समस्याओ को दूर करने के लिए एक पोर्टल का निर्माण करवाया है, जिसे caneup.in पोर्टल या गन्ना पोर्टल भी कहते है , यह पोर्टल उत्तरप्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की मदद से बनाया गया है , इस पोर्टल में गन्ना किसानो से जुडी हुई सभी जानकारी जैसे की गन्ना की बिक्री के लिए पर्ची कैलेंडर आदि उपलब्ध है,

यह पोर्टल गन्ना किसानो और सरकार के बिच गन्ना व्यापार में पारदर्शिता लाने का काम करता है, आज के इस मोबाइल इन्टरनेट को ध्यान में रखते हुए इसके पोर्टल के साथ साथ इसका एक मोबाइल एप्प भी लांच किया गया है, जिसे E- GANNA मोबाइल एप्प कहते है, जिसके बारे में आपको अधिक जानकरी हम आगे देगे! इस पोर्टल और मोबाइल एप्प पर गन्ना सप्लाई , गन्ना बिक्री दिनांक , गन्ना सप्लाई की मात्रा आदि की जानकरी बड़ी आसानी से चेक या देखि जा सकती है

Cane UP in Portal और E- GANNA App का उदेश्य :-

(Main objective of Cane UP in portal and E- GANNA app)

इस गन्ना पोर्टल या E- GANNA का मुख्य उदेश्य यह है की प्रदेश के गन्ना ककिसानो की गन्ना कृषि से जुडी सभी समस्याओ को दूर करना है, इस पोर्टल के पहले किसानो को अपने गन्ने की बिक्री के लिए कई कई दिनों तक लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था , लेकिन अब इस पोर्टल के माध्यम से अब किसान भाई अपनी बारी की दिनांक ऑनलाइन चेक करके उसी दिन बिक्री केंद्र पर जा सकते है, इस बारी की प्रक्रिया को गन्ना पर्ची कैलेंडर भी कहते है

इस गन्ना पर्ची कैलेंडर के बारे में सारी जानकारी गन्ना पोर्टल पर मिल जाने से गन्ना किसान जिस समय की वह पर्ची होती है उसीसमय अपनी फसल को ले कर जाना पड़ता है और फसल बिक्री के बाद फसल मूल्य का भुगतान भी इस पोर्टल के आने से काफी सरल हो गया है, किसान अब ऑनलाइन माध्यम से अपने भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकते है जिस कारण इस सारी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी,

Cane UP Key Highlights

नाम Cane UP
किसने शुरू की उत्तर प्रदेश सरकार ने
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के गरीब किसान
उद्देश्य चीनी मिल से जुड़ी और गन्ने से संबंधित जानकारी प्रदान करना
हेल्पलाइन नंबर1800-121-3203
आधिकारिक वेबसाइट https://caneup.in/Default.aspx

Cane UP in पोर्टल और गन्ना पर्ची कैलेंडर के मुख्य लाभ

  • प्रदेश की सभी गन्ना मिलो से सम्बधी जानकरी इस पोर्टल और Ganna slip calender से आसानी से प्राप्त की जा सकती है,
  • यह गन्ना पोर्टल और Ganna slip calender ऑनलाइन हो जाने से किसानो के समय और संसाधन की काफी बचत होती है,
  • इस पोर्टल के माध्यम से काम करने से सरकार और किसानो के बिच तालमेल बना रहेगा
  • Ganna slip calender सीधा किसान को मिल जाती है और वो भी ऑनलाइन माध्यम से
  • सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने से किसानो को किसी मध्य व्यक्ति या बिचोलिय की जरूरत नही पड़ेगी
  • यह पोर्टल प्रदेश के सभी किसानो के लिए लाभकारी है जो गन्ने की खेती करते है
  • ऑनलाइन पोर्टल होने से प्रदेश के युवा किसान भी गन्ने की खेती करने के लिए प्रेरित होंगे
  • उत्तरप्रदेश सरकार ने वर्तमान समय क अनुसार मोबाइल एप्प का भी निर्माण करवया है जिसे E-GANNA मोबाइल ऐप कहते है
  • यह मोबाइल एप्प किसानो को उनके मोबाइल के प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेगा

उत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग

भारत राज्य में उत्तर प्रदेश राज्य में गन्ना उत्पादन का मूल स्थान है जैसा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य गन्ना उत्पादन का सबसे बड़ा क्षेत्र है! उत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग की स्थापना 1935 में की गई थी!

भारत देश में प्राचीन काल से ही गन्ने की खेती की जा रही है गन्ने की सहायता से भारत में गुड़ बनाने का काम आता है!

उत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग द्वारा गन्ना किसानों की कई मुश्किलों को सुल जाता है जब उत्तर प्रदेश में गन्ना विकास विभाग की स्थापना नहीं की गई थी तब किसानों को अपने गन्ने की फसल को बेचने और खरीदने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था परंतु उत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग की स्थापना होने के बाद इन समस्याओं का समाधान किया गया और किसानों द्वारा उत्पादन की गई फसलों का क्रय विक्रय काम में सुधार लाया गया जिसके सहायता से आज किसान ऑनलाइन ही अपना गन्ना पर्ची कैलेंडर देख सकता है और अपनी फसल को बेच सकता है

गन्ना विकास विभाग का मुख्य उद्देश्य

  • उत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें किसान भाइयों को अधिक गन्ना उत्पादन के नए तरीकों की जानकारी दी जाती है जिससे किसान जागरूक होता है और अपनी खेती में नए तरीके लाता है जिससे वह अपनी गन्ना पैदावार को बढ़ा सकता है
  • गन्ना खेती की पैदावार को बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है, उन्नतशील पैदावार के लिए किसानों के मन में विकास की जागरूकता लाना बहुत जरूरी कार्य है
  • उत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग किसानों की गन्ना फसल का मूल्य भुगतान भी प्रदान करता है यह विभाग आवश्यकता के अनुसार गन्ने की उपलब्धता की सुनिश्चित करता है और गाने का आवंटन भी करता है
  • किसानों में नए विभिन्न तरह के तकनीक और उन्नतशील गन्ना खेती के लिए किसान को जागरूक किया जाता है! समय-समय पर किसानों को अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है
  • चीनी मिलों को आवश्यकता अनुसार गन्ने का आवंटन किया जाता है
  • गन्ने की फसल को उन्नतशील बनाने के लिए विभिन्न तरह की कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाती है

गन्ना परिक्षेत्र

परिक्षेत्र का नामसम्बद्ध जिले
मेरठमेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़
सहारनपुरसहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली
मुरादाबादमुरादाबाद, बिजनौर, रामपुरा, अमरोहा, सं
बरेलीबरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज
लखनऊलखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली, हरदोई, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, उन्नाव, कानपुर
फैजाबादफैजाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर
देवीपाटनगोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच
गोरखपुरगोरखपुर बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर
देवरियादेवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया

चीनी परिक्षेत्र

परिक्षेत्र का नामसम्बद्ध जिले
मेरठसहारनपुर, शामली, मेरठ, बागपत, गौतम बुधनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, मैनपुरी, एटा, हमीरपुर, जालौन, आगरा, बांदा, झांसी, ललितपुर, इटावा, महामाया नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, फिरोजाबाद
बरेली बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज
लखनऊसीतापुर,लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, कानपुर देहात, रायबरेली, बलरामपुर, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर, गोंडा, फैजाबाद, बहराइच, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, संत रविदास नगर, कौशांबी, चंदौली

गन्ना विकास योजनाएं

उत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग द्वारा गन्ना किसानों के लिए उन्नतशील पैदावार के लिए जागरूकता उत्पन्न करना और उत्पादकता को बढ़ाने हेतु निम्नलिखित योजनाओं का संचालन किया जा रहा है

जिला सेक्टर योजनाएं

सघन गन्ना विकास की योजना:

सघन गन्ना विकास योजना के अनुसार गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को विभिन्न तरह के लाभ प्रदान किए जाते हैं

क.कार्यक्रमअनुदान राशि
1.आधार पौधशाला बीज वितरण₹50 प्रति क्विंटल
2.प्राथमिक पौधशाला बीज वितरण₹25 प्रति क्विंटल
3.अभीजनक बीज यातायात₹15 प्रति क्विंटल
4.आधार बीज यातायात₹7 प्रति क्विंटल
5.बीज एवं भूमि उपचार₹500 प्रति हेक्टेयर
6.पेडी प्रबंध₹150 प्रति हेक्टेयर
7.बायो फर्टिलाइजर₹600 प्रति हेक्टेयर

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना:

क.कार्यक्रमअनुदान राशि
1.आधार पौधशाला बीज वितरण₹50 प्रति क्विंटल
2.प्राथमिक पौधशाला बीज वितरण₹25 प्रति क्विंटल
3.अभीजनक बीज यातायात₹15 प्रति क्विंटल
4.आधार बीज यातायात₹7 प्रति क्विंट
5.क्षेत्र प्रदर्शन ₹15000 प्रति प्रदर्शन पॉइंट (0.5 हेक्टेयर)
6.कृषि यंत्र वितरणमूल्य का 50% अनुदान
7.सूक्ष्म पोषक तत्व माइक्रोन्यूट्रिएंट्स वितरणमूल्य का 50% अधिकतम रुपए 600 प्रति हेक्टेयर

cane up.in ghoshna patra | Cane UP घोषणा पत्र कैसे सत्यापित करें?

cane up.in ghoshna patra सत्यापित करना बिल्कुल ही सरल प्रक्रिया है UP Cane की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.caneup.in पर जाकर ऑनलाइन घोषणा पत्र 2023 सत्यापित कर सकते हैं घोषणा पत्र सत्यापित करने के लिए नीचे बताए गए नियमों को फॉलो करें

  • सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.caneup.in पर जाएं!
  • उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के होम पेज पर आते ही सबसे पहले डाटा देखने के लिए कैप्चा कोड डालें!
  • फिर उसके बाद जिले का चुनाव करें
  • फैक्ट्री का चुनाव करें
  • Village और Grower का चुनाव करें
  • सभी जानकारी चुनाव करने के बाद आपके सामने किसान की सभी जानकारी दिखाई दे जाए! अब घोषणा पत्र को सत्यापित करने के लिए दाएं तरफ Revenue data के बटन पर क्लिक करें
  • इस तरह से आप दूसरे पेज घोषणा पत्र 2021-22 खुल जाएगा
  • प्रमाणीकरण के लिए बैंक अकाउंट नंबर या फिर आधार नंबर सेलेक्ट करें
  • नंबर के चार अंतिम अंक दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर डालें
  • अब सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें

UP गन्ना उत्पादक में वृद्धि

गन्ना उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए गन्ना विकास विभाग समय-समय पर किसानों को उन्नत सील उत्पादन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है! गन्ना उत्पादन में वृद्धि के लिए क्षेत्रीय स्तर पर अधिकारी द्वारा विविध तरह के तकनीक और आधुनिकता के बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है! गन्ना विकास विभाग द्वारा गन्ना पैदावार को बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रचार किया जाता है जैसे कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा, रेडियो, टेलिविजन, अखबारों द्वारा प्रचार किया जाता है

समय-समय पर किसानों को गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए परंपरागत तरीकों के स्थान पर नए आधुनिकीकरण के साथ जानकारी दी जाती है किसानों को बताया जाता है कि नई तकनीकों का उपयोग करने से गन्ना पैदावार को बढ़ाया जा सकता है

गन्ना पैदावार को बढ़ाने की मुख्य घटक जैसे भूमि सुधार, जल प्रबंध, कीटनाशक का उपयोग, जैविक नियंत्रण हाथी जानकारियों को किसानों के साथ साझा किया जाता है गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों का प्रोत्साहन भी किया जाता है

Cane UP गन्ना पर्ची कैलेंडर चेक करने की प्रकिया

Cane UP in 2021
  • वहां आपको होम पेज पर किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे का बटन मिलेगा उसे क्लीक करना होगा!
  • आप आपके सामने में कुछ इस तरह का फॉर्म खुल कर आएगा! जैसा की इस नीचे इमेज में दिया हुआ है!
cane up in form
  • उसके बाद अगले पेज पर कैप्चा दर्ज करने के बाद आपको निचे दिए गए विकल्पों में अपने जिले , गाँव , और ग्रोवर का चुनाव करना होगा
https://hindigovtscheme.com/
  • ये विकल्प चुनने के बाद निचे आपके चुने गये विकल्प के अनुसार सारा प्लाटवार गन्ना सर्वेक्षण का विवरण आ जायेगा

अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर कैसे देखें?

अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर देखने के लिए बिल्कुल ही आसान प्रक्रिया होगी! जिसे आप अपने मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन ही देख सकते हैं

  • सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की enquiry वेबसाइट पर जाएं
  • उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग योजना का होम पेज खोलकर आपके सामने दिखाई देगा
  • अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले कैप्चा कोड को भरें और निम्नलिखित जानकारियों को चुने
  • सबसे पहले जिले का चुनाव करें
  • फैक्ट्री का चुनाव करें
  • गांव का चुनाव करें
  • Grower चुने
  • सभी जानकारियां चुनने के बाद नीचे अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर बटन पर क्लिक करें! अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर बटन पर क्लिक करते ही उपयुक्त जानकारी को देख पाएंगे

प्रि कैलेंडर कैसे देखें?

  • सभी जानकारी चुनने के बाद आपके सामने किसान की पूरी जानकारी जैसे नाम आधार नंबर बैंक खाता आदि सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी!
  • अब प्रि कैलेंडर देखने के लिए नीचे प्रि कैलेंडर बटन पर क्लिक करके कैलेंडर देख सकते हैं

गन्ना तौल कैसे देखें?

किसान द्वारा गन्ना तौल देखने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है सभी जानकारियां सेलेक्ट करने के बाद नीचे गन्ना तौल बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं

सप्लाई टिकट कैसे देखें?

  • सप्लाई टिकट देखने के लिए सबसे पहले सभी जानकारियों का चुनाव करें जैसे जिला फैक्ट्री गांव और किसान का नाम
  • अंत में नीचे सप्लाई टिकट बटन पर क्लिक करके अपना टिकट चेक कर सकते हैं

cane up in login 2022-23

cane up in login: पोर्टल पर लॉगइन करने का बिल्कुल आसान तरीका है यह लोग इन प्रक्रिया केवल अधिकारियों/कार्मिकों के उपयोग हेतु है

  • सर्वप्रथम cane up in login करने के लिए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आने के बाद आपको नीचे की तरफ लॉगइन फॉर्म दिख जाएगा
  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले लॉगइन आईडी डालें
  • पासवर्ड दर्ज करें
  • अंत में कैप्चा कोड डालें और लॉगइन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें

Cane UP in में उत्तर प्रदेश की से जुड़ी चीनी मीलो की वेबसाइट का विवरण

शहरों के नामचीनी मिल नामआधिकारिक वेबसाइटस
सहारनपुरदेवबन्दwww.kisaan.net/
 सरसावा (सहकारी)www.upsugarfed.org
 ननौता (सहकारी)www.upsugarfed.org
 गागनौलीwww.bhlcane.com
 शेरमऊwww.kisaan.net
मुजफ्फरनगरमन्सूरपुरwww.krishakmitra.com
 खतौलीwww.kisaan.net/
 रोहानाwww.kisaan.net
 मोरना (सहकारी)www.upsugarfed.org
 तितावीwww.kisaan.net
 टिकौलाwww.kisaan.net
 बुढानाwww.bhlcane.com
 खाईखेडीwww.kisaan.net
शामलीऊनwww.kisaan.net
 थानाभवनwww.bhlcane.com
 शामलीwww.kisaan.net
मेरठसकौतीwww.kisaan.net
 दौरालाwww.kisaan.net
 मवानाwww.kisaan.net
 किनौनीwww.bhlcane.com
 नगलामलwww.kisaan.net
बागपतरमाला (सहकारी)www.upsugarfed.org
 मलकपुरwww.kisaan.net
गाज़ियाबादमोदीनगरwww.kisaan.net
हापुड़सिम्भावलीwww.kisaan.net
 ब्रजनाथपुरwww.kisaan.net
बुलन्दशहरअनूपशहर (सहकारी)www.upsugarfed.org
 अगौताwww.kisaan.net
 साबितगढ www.kisaan.net
बिजनौरधामपुरwww.krishakmitra.com
 स्योहारा www.kisaan.net
 बिजनौरwww.wavesuger.com
 चान्दपुरwww.pbsfoods.in
 स्नेहरोड (सहकारी)www.upsugarfed.org
 बहादुरपुरwww.kisaansoochna.dwarikesh.com
 बरकतपुर www.kisaan.net
 बुन्दकीwww.kisaansoochna.dwarikesh.com
 बिलाईwww.bhlcane.com
अमरोहाचंदनपुरwww.kisaan.net
 धनुराwww.wavecane.in
 गजरौला (सहकारी)www.upsugarfed.org
मुरादाबादरानीनागलwww.kisaan.net
 बिलारीwww.shreeajudhiasugar.com/
 अगवानपुरwww.dewansugarsindia.com
 बेलवाडाwww.kisaan.net
संभलअसमौलीwww.krishakmitra.com
 रजपुराwww.krishakmitra.com
रामपुरबिलासपुरwww.upsugarfed.org
 मि.नरायनपुरwww.kisaan.net
 करीमगंजwww.kisaan.net
पीलीभीतपीलीभीतwww.lhsugar.in
 बीसलपुर (सहकारी)www.upsugarfed.org
 पूरनपुर (सहकारी)www.upsugarfed.org
 बरखेडाwww.bhlcane.com
बरेलीबहेडीwww.kisaan.net
 सेमिखेरा (सहकारी)www.upsugarfed.org
 मीरगंजwww.krishakmitra.com
 नवाबगंजwww.oswalsugar.com
 फ़रीदपुरwww.kisaansoochna.dwarikesh.com
बदायूँबिसौलीwww.kisaan.org
 बदायूँ (सहकारी)www.upsugarfed.org
कासगंजन्योलीwww.kisaan.org
शाहजहाँपुररोज़ाwww.kisaan.net/
 तिहार (सहकारी)www.upsugarfed.org
 निगोहीwww.kisaan.net
 मकसूदापुरwww.bhlcane.com
 पुवायां (सहकारी)http://www.upsugarfed.org/
हरदोईरूपापुरwww.dsclsugar.com
 हरियावाwww.dsclsugar.com
 लोनीwww.dsclsugar.com
लखीमपुरगोलाwww.bhlcane.com
 ऐरा www.kisaan.net
 पलियाwww.bhlcane.com
 बेलराया (सहकारी)www.upsugarfed.org
 सम्पूर्नानगर (सहकारी)www.upsugarfed.org
 अजबापुरwww.dsclsugar.com
 खम्भारखेडाwww.bhlcane.com
 कुम्भीwww.bcmlcane.com
 गुलरियाwww.bcmlcane.com
सीतापुरहरगाँव www.kisaan.net
 बिसवाँwww.gannakrishak.in
 महमूदाबाद (सहकारी)www.upsugarfed.org
 रामगढ www.kisaan.net
 जवाहरपुर www.kisaan.net
फर्रुखाबादकरीमगंजwww.upsugarfed.org
बाराबंकीहैदरगढwww.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
फैज़ाबादरोजागांवwww.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
 मोतीनगर www.kisaan.net
अम्बेडकरनगरमिझोडाwww.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
सुल्तानपुर (सहकारी)सुल्तानपुरwww.upsugarfed.org
गोण्डादतौलीwww.bcmlcane.in
 कुन्दरखीwww.bhlcane.in
 मैजापुरwww.bcmlcane.in
बहराइचजरवलरोड www.kisaan.net
 नानपारा (सहकारी)www.upsugarfed.org
 चिलवरियाwww.kisaan.net
 परसेंडीwww.parlesugar.com
बलरामपुरबलरामपुर______
 तुलसीपुरwww.bcml.in
 इटईमैदाwww.bhlcane.in
बस्तीबभनानwww.bcmlcane.in
 वाल्टरगंजwww.bhlcane.com
 रुधौलीwww.bhlcane.com
महाराजगंजसिसवाबाज़ार www.kisaan.net
 गडोराwww.jhvsugar.in/
देवरियाप्रतापपुरwww.bhlcane.com
कुशीनगरहाटाwww.kisaan.net
 कप्तानगंजwww.kisaan.net
 खड्डाwww.kisaan.net
 रामकोला (पी.)www.kisaan.net
 सेवरहीwww.kisaan.net
मऊघोसीwww.upsugarfed.org
आजमगढ़सठिओं (सहकारी)www.upsugarfed.org
Source: https://enquiry.caneup.in/

गन्ना पर्ची कैलेंडर मोबाइल ऐप

उत्तर प्रदेश सरकार चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा E Ganna App लॉन्च किया गया है! E Gnnna App मोबाइल में आसानी से डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल किया जा सकता है एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे ऑनलाइन गन्ना पर्ची कैलेंडर मोबाइल में ही देख सकता है E Gnnna App गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

E-Ganna Mobile App Download Process:

  • जो किसान भाई E-Ganna मोबाइल एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा , वहां आपको E-Ganna नाम से एक एप्प मिलेगा उसे आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते है
  • फिर आप निचे दिए गये लिंक से E-Ganna को आसानी से डाउनलोड कर सकते है

Cane UP in Helpline Number | हेल्पलाइन नंबर

गन्ना किसान भाइयों के लिए राज्य सरकार ने ये टोल फ्री नंबर जारी किये है! आप इन नीचे दिए गए हुए नंबर पर सम्पर्क करके आप और अधिक जानकारी पा सकते है!

Toll-Free Number | टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

  • 1800-121-3203
  • 1800-103-5823

FAQs

Cane up पोर्टल क्या है?

Cane up पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा बनाया गया पोर्टल है जिसकी सहायता से उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर आने वाले गन्ना उत्पादक किसानों को उनकी फसल की खरीद और भेज बेच पर नजर रखता है इस पोर्टल की सहायता से किसान अपनी गन्ना फसल को आसानी के साथ चीनी मिलों को बेच देता है

UP गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने का बहुत ही सरल तरीका है! यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और निम्नलिखित जानकारियों का चुनाव करके नीचे गन्ना पर्ची कैलेंडर पर क्लिक करके देख सकते हैं

UP cane gov in login कैसे करें?

UP cane gov in login करने के लिए सर्वप्रथम up cane की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें! अब लॉगइनफॉर्म के अंदर सबसे पहले अपना Username डालें और फिर पासवर्ड दर्ज करें! अंत में कैप्चा कोड डालकर लॉगइन बटन पर क्लिक करें

Cane up in घोषणा पत्र कैसे निकाले?

सबसे पहले Enquiry Cane up in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले निम्नलिखित जानकारियों का चुनाव करें जिसके बाद आपके सामने किसान की पूरी जानकारी जैसे नाम बैंक खाता आधार नंबर आदि सभी चीजें दिखाई जाएगी! अब Revenue Data बटन पर क्लिक करें और अगले पेज पर आपके सामने घोषणा पत्र 2021-22 खुल जाएगा जिसे आप सत्यापित कर सकते हैं

Cane Up हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग द्वारा गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसकी सहायता से किसान अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर: 1800-121-3203 पर कॉल करके अपनी समस्या को साझा कर सकता है यह टोल फ्री नंबर है

Leave a Comment