UCIL Recruitment 2020 | 136 पदों के लिए Uranium Corporation of India LTD में भर्ती ऑनलाइन आवेदन step by step

Join Us

UCIL Recruitment 2020 | 136 ग्रैजुएट ट्रेनी ( Graduate Trainee ) पदों के लिए आवेदन| आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि, Eligibility criteria, How to apply online Uranium Corporation of India Limited

UCIL Recruitment 2020

UCIL यूसीआईएल द्वारा 136 ग्रैजुएट ट्रेनी ( Graduate Trainee ) पदों के लिए आवेदन किया जा रहा है इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 18 मई 2020 से शुरू किया जा चुका है! अगर आपको भी UCIL यूसीआईएल में ग्रैजुएट ट्रेनी की पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आपको इस लेख में UCIL में ग्रेजुएट ट्रेनिंग के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इसके बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी सभी जानकारियों को अच्छे से पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें!

UCIL Recruitment 2020

इस साल 2020 में UCIL ग्रैजुएट ट्रेनी पद के लिए 136 पदों का विज्ञापन जारी किया है! इस पोस्ट के अंतर्गत आने वाले पदों जैसे:- ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (Graduate Operational Trainee), माइनिंग मेट सी (mining mate C) , Blaster B, Winding Engine Driver B आदि पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है!

UCIL के बारे में

UCIL की फुल फॉर्म Uranium Corporation of India Limited है! यूसीआईएल एक तरह का पीएसी है PSE की फुल फॉर्म Public Sector Enterprise पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है जो कि 100% भारत सरकार द्वारा ही संभाला जाता है ! यह पीएसयू से बिल्कुल अलग है क्योंकि PSE में सरकार का 100% शेयर होता है!

IOCL Indian Oil Apprentice Recruitment |इंडियन ऑयल में अप्प्रेन्टिसशिप्स भर्ती ऑनलाइन आवेदन

यूसीआईएल में ग्रैजुएट ट्रेनी पदों की बारे में जानकारी

Sr. No.पदों के नामपदों की संख्या
1.Graduate Operational Trainee(Chemical)04
2.Mining Mate-C52
3.Boiler-cum- Compressor Attendant-A03
4.Winding Engine Driver-B14
5.Blaster-B04
6.Apprentice (Mining Mate)53
7.Apprentice (Laboratory Assistant)06

पात्रता मापदंड| Eligibility criteria – UCIL Recruitment 2020

UCIL में ग्रैजुएट ट्रेनी के पदों पर आवेदन के लिए हर पोस्ट का एक अपना अलग ही पात्रता मापदंड है! हर पोस्ट के हिसाब से उम्मीदवार का पात्रता मापदंड अलग रखा गया है! पात्रता मापदंड की पूरी जानकारी पाने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं!
क्लिक करने के बाद आप पीडीएफ में अपना Eligibility criteria अच्छे से चेक कर सकते हैं!

चयन प्रक्रिया UCIL Recruitment 2020:-

UCIL में ग्रैजुएट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने से पहले चयन प्रक्रिया के बारे में अच्छे से जान ले!

इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी!
परीक्षा के लिए कुल 16 परीक्षा केंद्रों को चुना गया है! आप एप्लीकेशन फॉर्म भरते हुए अपना नजदीकी परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं!

इस ऑनलाइन परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे! जिसमें हर एक प्रश्न का एक नंबर होगा! यह परीक्षा सिर्फ 2 घंटे की रहेगी!

Northern Railway Recruitment 2020 | उत्तरी रेलवे भर्ती 2020 step by step

परीक्षा का सिलेबस या पाठ्यक्रम क्या रहेगा ?

  1. General English-10 marks;
  2. General Knowledge/ Awarness – 10 marks
  3. Reasoning – 10 Marks
  4. Numerical Ability -10 marks
  5. Professional Knowledge (Discipline related) – 80 marks

फिर परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा! UCIL द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जो की उम्मीदवारों की जाति के आधार पर की जाएगी!

अब मेरिट लिस्ट में चुने गए उम्मीदवारों का एक छोटा सा मेडिकल परीक्षण किया जाएगा उस में पास होने के बाद ही उम्मीदवार को लिए पद नियुक्त किया जाएगा!

आवेदन शुल्क | Application fees

Category/जातिआवेदन शुल्क
General / OBCRs. 500/-
SC/ST/PWD/FemaleNil

Required Documents | जरूरी दस्तावेज

  • स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किया हुआ उम्मीदवार का हस्ताक्षर
  • मैट्रिक, 12वीं प्रमाण पत्र की जानकारी
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( पात्रता मापदंड के हिसाब से )
  • एक मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Pan Card online Apply 2020| 2 मिनट में आधार कार्ड से बनाये फ्री में step by step

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें UCIL Recruitment 2020 :-

ग्रैजुएट ट्रेनी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए हमें UCIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा! ग्रैजुएट ट्रेनी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन के दो चरण है चलिए पहले चरण से शुरुआत करते हैं

  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भरने की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे| अब यहां पर आपको दी गई सभी जानकारियों को पढ़ना है और नीचे की तरफ जाकर टिक बटन पर क्लिक करके START बटन पर क्लिक करना है जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है!
UCIL Recruitment 2020

Step-1 उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको आपका रजिस्ट्रेशन करना होगा! फार्म में आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और किस पद के लिए आवेदन करना है यह सब जानकारियां डालनी होगी आप नीचे चित्र की सहायता से अपना फॉर्म भर सकते हैं!

UCIL Recruitment 2020
  • अब जैसे ही आप रजिस्टर कर लेंगे वैसे ही आपके द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर USER ID और पासवर्ड को भेज दिया जाएगा!
  • अब आपको ईमेल या फ़ोन नंबर में बताए गए आईडी पासवर्ड से लॉगइन करना होगा! रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए लॉगइन करने के लिए यहां क्लिक करें
UCIL Recruitment 2020
  • लॉग इन करने के बाद अब CLICK Here To Fill Application Form पर क्लिक करें चित्र में देख सकते हैं
UCIL Recruitment 2020
  • उसके बाद एक एलिजिबिलिटी डिटेल्स का फॉर्म खुलेगा| इसमें आपको अपना परीक्षा केंद्र, जाति और अपनी जन्मतिथि और बाकी के सवालों का YES या NO में उत्तर देना है!
UCIL Recruitment 2020
  • अब आप पर्सनल डिटेल्स वाले सेक्शन में आ सकते हैं जिसमें आपको अपनी निजी जानकारियां भरनी है जैसे माता-पिता का नाम, घर का पता, राष्ट्रीयता इत्यादि अब से Next बटन पर क्लिक करें|
Uranium Corporation of India Limited
  • अब आपको अपनी शैक्षणिक योग्यताएं डालनी है जैसे:- मैट्रिक, 12वीं और कोई ग्रैजुएट कोर्स कर रखा है तो उसकी जानकारियां भर सकते हैं अगर आपके पास पहले से कोई कार्य अनुभव है तो वह भी डाल सकते हैं! Save and Next पर क्लिक करें|
Uranium Corporation of India Limited
  • अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर यहां अपलोड करना होगा! उसके बाद I AGREE बटन पर क्लिक करके प्रीव्यू पर क्लिक करें!

नोट:- सभी जानकारियों को एक बार अच्छे से पढ़ ले और कहीं गलती है तो उसे सुधार ले! क्योंकि बाद में यह फॉर्म एडिट नहीं हो सकता!

  • उसके बाद सभी जानकारियां अच्छे से पढ़ने के बाद मीट बटन पर क्लिक करें इसे आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा!
Uranium Corporation of India Limited

ऑफिसियल लिंक्स:-

फोन के बारे में कुछ पूछना नाम है फिर कोई सुझाव है तो तो कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं

UCIL Recruitment 2020 | 136 पदों के लिए Uranium Corporation of India LTD में भर्ती ऑनलाइन आवेदन

सभी तरह की लेटेस्ट सरकारी और नौकरियों के अपडेट को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम या WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं!

Leave a Comment