Seva sindhu portal | सेवा सिन्धु पोर्टल | Apply Online | कर्नाटक के इस सर्विस पोर्टल ले बारे में सारी जानकारी | जैसे की ऑनलाइन अप्लाई कसे करे अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करे?
Seva Sindhu Portal कर्नाटक सरकार द्वारा जनता से जुडी हुई विभिन सेवाओं के लिए बनाया गया है , यह पोर्टल सरकार द्वारा बनाई गयी अनेक योजनाओ को एक स्थान पर जनता को उपलब्ध करवाता है, पहले हर योजना के लिए अलग अलग पोर्टल या अलग अलग तरीके होते थे, जिससे जनता के कीमती वक्त के साथ साथ सरकार के कीमती संसाधन भी नष्ट होते थे,लेकिन इस नए seva sindhu portal से इन सारी समस्याओं का समाधान हो गया है!
Seva Sindhu Portal के मुख्य उदेश्य | Main Objective
Seva Sindhu Portal का प्रमुख उदेश्य सरकार की अधिक से अधिक योजनाओ या सेवाओ को एक पोर्टल पर उपलब्ध करवाना है, पहले कर्नाटक की जनता को सरकार की योजनाओ का लाभ लेने या उस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब इस Seva Sindhu Portal के आ जाने से उन्हें कहीं जाने की जरूरत नही पड़ेगी, वे अब घर बैठे बैठे सरकार की विभिन योजनओ के लिए online आवेदन कर सकते है, अब उन्हें सिर्फ Seva Sindhu Service Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर , जिस योजना के लिए वो आवेदन करना चाहते है उनका आवेदन बड़ी ही आसानी से कर सकते है,
इस Seva Sindhu Portal का एक उदेश्य यह भी है की इसके आ जाने से सरकार और जनता दोनों के समय और पैसे की बचत होगी और सरकारी योजनाओ के कार्यन्वन में पारदर्शिता आएगी जिस के कारण जनता का सरकार में विश्वास बढ़ेगा और वे सरकारी योजनओ का अधिक से अधिक लाभ उठा पायेगे,
मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म व रजिस्ट्रेशन
Seva Sindhu Portal के प्रमुख लाभ या benefits :-
- Seva Sindhu पोर्टल के द्वारा कर्नाटक के लोगो को सरकार की सारी योजना के लाभ एक पोर्टल पर मिल सकेगा ,
- जब कोई आवेदक इस पोर्टल सेआवेदन करता है तो वह एप्लीकेशन सीधा उस सबंधित विभाग के पास चली जाती है,
- इस Seva Sindhu पोर्टल से आवेदन किये गये एप्लीकेशन का स्टेटस कभी भी और कहीं से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है,
- इस पोर्टल के द्वारा कोई आवेदन करने के लिए आवेदक अपने किसी नजदीकी CSC सेंटर से सम्पर्क कर सकता है,
- इस Seva Sindhu Service Plus Portal से जनता की समस्याओ का निपटरा जल्दी और सही तरीके से हो पायेगा,
- Seva Sindhu पोर्टल से केवल जनता को ही लाभ हो ऐसा नही है इस के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों और कार्यालयों को भी लाभ होगा,
- सरकारी कार्यालयों को उनके विभाग के अनुसार आवेदन प्राप्त होगे
- जिस कारण उस आवेदन का निपटन जल्दी हो जायेगा,
- इस Seva Sindhu पोर्टल से प्राप्त डाटा से जनता के लिए भविष्य की नयी योजना बनाने में सरलता रहेगी,
- Seva Sindhu Portal जनता के लिए सरकार से सीधे लाभ लेने के लिए एक तरह का डिजिटल माध्यम होगा,
Seva Sindhu Portal के बारे में संक्षिप्त जानकारी :-
पोर्टल का नाम | Seva Sindhu Portal |
किसने शुरु किया | कर्नाटक सरकार ने |
किसके लिए शुरु किया | कर्नाटक की जनता के लिए |
प्रमुख उदेश्य | सभी प्रकार की सरकारी सेवाओ को एक स्थान पर उपलब्ध करवाना |
ऑफिसियल पोर्टल | https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English |
Seva Sindhu Portal पर उपलब्द सरकारी विभाग (Available Departments):-
- राजस्व विभाग
- वाणिज्यिक कर विभाग
- औषधि नियंत्रण विभाग
- खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
- योजना विभाग
- परिवहन विभाग
- आयुष विभाग
- युवा सशक्तिकरण और खेल विभाग
- सूचना और जनसंपर्क विभाग
- कन्नड़ और संस्कृति विभाग
- सशक्तीकरण और वरिष्ठ सशक्तीकरण विभाग
- महिला और कल्याण विभाग
- कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग
- बैंगलोर विकास प्राधिकरण श्रम विभाग
Seva Sindhu Portal पर उपलब्ध विभिन्न सेवायें (Different types of Services) :-
- प्रमाण पत्र जैसे आय,आदिवासी ,जाति, जन्म, मृत्यु आदि के लिए प्रमाण पत्र का निर्माण और वितरण,
- शस्त्र लाइसेंस आदि के लिए आवेदन
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) राशन कार्ड जारी करना,
- समाज कल्याण योजनाएं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक पेंशन, विधवा पेंशन,
- अनुचित मूल्य, अनुपस्थित शिक्षक, चिकित्सक की अनुपलब्धता आदि से संबंधित शिकायत
- सूचना का अधिकार अधिनियम,
- अन्य ई सरकारी परियोजनाओं के साथ जोड़ना,
- पंजीकरण, भूमि रिकॉर्ड, और ड्राइविंग लाइसेंस, का आवेदन ,
- सरकारी योजनाओं, अधिकारों, आदि के बारे में जानकारी देना,
- संपत्ति कर और अन्य सरकारी कर का भुगतान,
- बिजली, पानी के बिल संपत्ति करों आदि से संबंधित भुगतान,
- स्थानीय घटनाओं, रोजगार के अवसरों आदि के बारे में
Seva Sindhu Service Portal पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया :-
- इस Seva Sindhu ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- उसके बाद फिर आपको वहां “NEW USERS REGISTER HERE” का आप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा ,
- फिर उसके बाद वहां आपको DigiLocker account को जोड़ने के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा ,
- फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपनी जानकारी सही सही भरनी होगी ,
- जानकारी भरने के बाद फफॉर्म को SUBMIT करना होगा , इस तरह आप Seva Sindhu Service Portal पर अपने आपको रजिस्टर कर पायेगे,
Seva Sindhu Service Portal पर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया:-
- अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Seva Sindhu Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! “https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English”
- वहां आपको “Track your Application Status” का आप्शन मिलेगा , उसे क्लिक करना होगा,
- यहाँ अब आप अपनी एप्लीकेशन को Through Application Reference Number या Through OTP/Application Details से चेक कर सकते है