UMSSB मेडिकल कॉलेज में Professor, Assistant professor और Associate professor ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फीस, Last Date , Eligibility Criteria, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है
हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हम UKMSSB उत्तराखंड राज्य राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसरो की भर्ती के लिए 109 पदों की घोषणा की गई है! उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) द्वारा उत्तराखंड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेज में Professor, Assistant professor और Associate professor के पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है! UKMSSB मेडिकल कॉलेजों 109 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करे 2020
इस पद के लिए कैसे आवेदन करना है और इसके लिए योग्यता, आयु सीमा, अंतिम तिथि के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा! सभी तरह की जानकारी को अच्छे से पाने के लिए इसे अंत तक पढ़े|
DRDO Recruitment 2020 apply| 167 पदों के लिए सीधी भर्ती ऑनलाइन आवेदन
Uttarakhand Medical Service Selection Board ( UKMSSB )
UKMSSB की फुल फॉर्म Uttarakhand Medical Service Selection Board है| उत्तराखंड राज्य में मेडिकल कॉलेजों में Professor, Assistant professor और Associate professor की नियुक्ति के लिए नए पदो की घोषणा की गई है! और इन पदो पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जाएगी ! जिसके लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा! जिसमें प्रोफ़ेसर (Professor) के लिए 46 पद, एसोसिएट प्रोफ़ेसर (Associate professor)के लिए 61 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant professor) के लिए 2 पद की घोषणा की गई है!
कुल पदों की संख्या
पद का नाम | कुल पद |
प्रोफ़ेसर (Professor) | 46 |
एसोसिएट प्रोफ़ेसर (Associate professor) | 61 |
असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant professor) | 2 |
Eligibility criteria | योग्यता
- अभिभावक भारत का नागरिक होना चाहिए!
- आयु सीमा:-
Professor, Associate professor -> प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफ़ेसर के पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा 30 से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए!
Assistant professor -> असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए 30 से 45 उम्र के बीच होनी चाहिए|
CUCET Application Form 2020| टेस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई
जरुरी दस्तावेज | Documents required
- हाई स्कूल प्रमाण पत्र
- शैक्षिक अनुभव प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- Domicile प्रमाण पत्र
- स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर और एक Email id
एप्लीकेशन फीस | Application Fees
श्रेणी | आवेदक फीस |
UR/OBC | Rs. 2000 |
SC/ST/EWS/PH | Rs. 1000 |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How To Apply UKMSSB:-
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा उत्तराखंड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेज में Professor, Assistant professor और Associate professor के पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन (Apply only in Online Mode) ही किया जा रहा है इसके लिए कोई ऑफलाइन (No Offline) प्रक्रिया नहीं है तो चलिए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं!
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको उत्तराखंड चिकित्सा से वाचन बोर्ड कि ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका रजिस्ट्रेशन करना होगा! वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें!
- वेबसाइट पर आने के बाद Apply Now बटन पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है!
- ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
- Old user – अगर आपने इसके लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कर रखा है रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं!
- New user – और जो अभी नए यूजर हैं वह न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर सकते हैं जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है!
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम ,किस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, जन्मतिथि , ईमेल आईडी डाल कर और captcha को डालने के बाद submit सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं!
How to earn money in lockdown|सरकारी प्रतियोगिता खेल कर पैसा कमाए
जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपने जो मोबाइल नंबर फॉर्म में भरा था उस नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जो कि यहां पर डालना है! आप नीचे फोटो में देख सकते हैं!
आगे फॉर्म को भरने के तीन चरण है जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है! सबसे पहले ऑनलाइन सिर्फ एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें!
- इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही-सही भर दे और उसके बाद फिर SAVE AND NEXT पर क्लिक करें!
- उसके बाद step-2 एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भर दे! फॉर्म की फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा भरी जा सकती है!
- Step-3 फॉर्म पूरा भरने के बाद आप अपना फॉर्म PDF में डाउनलोड कर सकते हैं!
सभी प्रकार की सरकारी जानकारी से अपडेट रहने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे|
किसी सवाल और सुझाव के लिए नीचे कमेंट में बता सकते हैं उम्मीद आपको यह पोस्ट UKMSSB मेडिकल कॉलेजों 109 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करे 2020 अच्छी लगी होगी|