CUCET Entrance Exam 2020| CUCET Application Form 2020, Eligibilty criteria, Fees, Syllabus की पूरी जानकारी
हेलो स्टूडेंट्स, आज के इस पोस्ट में CUCET Application Form 2020 टेस्ट के लिए आवेदन कैसे करना है! और यह टेस्ट किस लिए होता है CUCET 2020 Entrance Exam Eligibility, Syllabus इन सभी के बारे में जानेंगे अगर आप भी CUCET 2020 Entrance Exam एंट्रेंस टेस्ट देना चाहते हैं और इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म (CUCET Application Form 2020) भरना चाहते हैं तो आप नीचे ऑनलाइन अप्लाई सेक्शन पढ़ सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े!
How to earn money in lockdown|सरकारी प्रतियोगिता खेल कर पैसा कमाए step by step
CUCET Entrance Exam 2020 के बारे में जाने
CUCET की फुल फॉर्म Central Universities Common Entrance Test हैं CUCET एक तरह का एंट्रेंस टेस्ट है! UG, PG or pHD में एडमिशन लेने के लिए यह एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस टेस्ट है! जिसके द्वारा विद्यार्थी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं! यह एंट्रेंस टेस्ट देश के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालय में UG, PG or pHD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होता हैं! इसमें चार और राज्य के विश्वविद्यालय भी शामिल है|
14 केंद्रीय विश्वविद्यालय: –
- हरियाणा
- पंजाब
- आसाम
- आंध्र प्रदेश
- गुजरात
- झारखंड
- जम्मू
- कर्नाटका
- केरला
- ओडिशा
- कश्मीर
- राजस्थान
- तमिलनाडु
- साउथ बिहार
सभी यूनिवर्सिटी की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे –
कौन कर सकता है आवेदन
- जो विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं और कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो इस प्रकार के बच्चे यदि केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो CUCET 2020 Entrance Exam एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं
PM Scholarship Scheme 2020|पीएम छात्रवृत्ति योजना आवेदन करे online
- जो विद्यार्थी अंत अभी UG( Undergraduate ) कोर्स कर रहे हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन PG (Post Graduation) के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं और अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं वह विद्यार्थी CUCET 2020 के ज़रिये केंद्र विश्वविद्यालय में दाखिला मिल सकता है
- जो विद्यार्थी अभी कोई phd प्रोग्राम या रिसर्च करना चाहते हैं वह विद्यार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते है
CUCET 2020 EXAM ELIGIBILITY
किसी भी एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम को आवेदन से पहले उस एग्जाम के ELIGIBILITY Criteria को समझ लेना चाहिए ताकि इसे आगे कोई दिक्कत ना हो
- इसे कोई भी उम्र का व्यक्ति इस परीक्षा को दे सकता है
- विद्यार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए
- अंडर ग्रेजुएट UG( Undergraduate ) में एडमिशन लेने के लिए वह 12वीं पास होना चाहिए|
- पोस्ट ग्रेजुएट PG (Post Graduation) एडमिशन के लिए उसके पास अपनी Bachelor डिग्री होनी चाहिए|
- पीएचडी PHD में एडमिशन के लिए उनके पास Masters मास्टर डिग्री होनी चाहिए|
Documents required |CUCET Application Form 2020 के लिए जरुरी दस्तावेज:-
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- UG के लिए – दसवीं और बारहवीं का DMC (Detailed Marks Certificate)
- PG के लिए – दसवीं और बारहवीं की DMC (Detailed Marks Certificate) और Bachelor डिग्री|
- PHD के लिए – जरुरी Certificates और Master डिग्री होनी चाहिए|
- Scanned हुई पासपोर्ट साइज फोटो
- विद्यार्थी का स्कैन किया हुआ Signature (हस्ताक्षर)
CUCET Application Form 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How To apply
- सबसे पहले यहाँ क्लिक करें! लिंक पर क्लिक करते हैं आप CUCET की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे!
- अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (ONLINE APPLICATION FORM)बटन पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है|
- OLD USER – अब आपके सामने एक लोगिन पेज खुलेगा अगर आपके पास अगर आपने पहले से ही इसपे रजिस्टर किया हुआ है तो आप अपनी Application id और डेट ऑफ बर्थ ( जनम तिथि) डालकर लॉगइन कर सकते हैं|
- NEW USER – लेकिन नए यूजर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे |
बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसने आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी जैसे नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और आप किस प्रोगाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं सारी जानकारी डालने के बाद आप वेरिफिकेशन कोड डाल कर save & proceed बटन पर क्लिक कर सकते हैं!
- जैसे ही आप save & proceed पर क्लिक करेंगे| आपने जो फॉर्म में मोबाइल नंबर दिया था उस पर आपको एप्लीकेशन आईडी (Application ID) नंबर भेज दिया जाएगा! जिससे आप भविष्य में दोबारा एप्लीकेशन आईडी की सहायता से लोगिन कर सकते हैं!
- अब एक पर्सनल डिटेल्स का फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी जैसे नाम ,नेशनलिटी, आधार नंबर एड्रेस Address ! जानकारियों को सही-सही भर कर save & proceed पर क्लिक करें!
- आपको अपनी एकेडमिक क्वालीफिकेशंस (Academic Qualification Details) डिटेल्स डालनी होगी इसके लिए अपने डाक्यूमेंट्स को तैयार रखें सीट पर क्लिक करें!
- उसके बाद फोटो और हस्ताक्षर (Signature) को अपलोड करें|
अगले पेज पर आपको अपनी मर्जी से यूनिवर्सिटी के नाम डाल सकते है| उसमें अपनी चॉइस भर सकते हैं!
- पेमेंट ( Payment ) करने के बाद अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं!
How To Apply for CUCET 2020 PDF डाउनलोड करे – https://cucetexam.in/Document/How_to_Apply.pdf
Official Links :-
सभी प्रकार के सरकारी अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे|
उम्मीद है आपको यह CUCET Application Form 2020| टेस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे पोस्ट अच्छा लगा होगा| कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है
nice