बिहार राशन कार्ड रद्द लिस्ट जारी: जल्दी से लिस्ट में चेक करें नाम है या नहीं
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 28 लाख राशन कार्ड के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं
पूरे बिहार में समस्तीपुर जिले में सबसे ज्यादा 2 लाख 46 हजार राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है
1.सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार epdds bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
2. होम पेज पर RC details के विकल्प को चुनें
3. RC Details गूगल पर अपना जिला सिलेक्ट करें और राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें
4. यदि आपका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है तो आपको कुछ इस प्रकार "Ration Card Found Disable" का संदेश देखने को मिलेगा
यदि आपके राशन कार्ड सर्च करने पर यह संदेश: Ration Card Found Disable नहीं दिखाई देता है तो इसका मतलब आपका राशन कार्ड रद्द नहीं किया गया है
बिहार राशन कार्ड से जुड़ी और अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें ↓