Maharashtra Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Online form in Hindi

Join Us

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana | Maharashtra Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Online form | Sanjay Gandhi Niradhar Yojana official website | Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Beneficiary Status | Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Documents | Sanjay Gandhi Niradhar Yojana helpline number

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जनता के हित के लिए जन हितकारी योजना का संचालन किया जाता है. ताकि उनके आर्थिक जीवन में सुधार किया किया जा सके.

 ऐसे में अगर आप अनाथ बच्चे हैं, तलाकशुदा और विधवा औरत है या विकलांग है अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि Maharashtra सरकार के द्वारा संजय गांधी निराधार योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत ऐसे लोगों को सरकार वित्तीय सहायता देगी उनको आर्थिक रूप से पैसे की तंगी का सामना ना करना पड़े 

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि राजीव गांधी निराधार योजना क्या है? आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है डॉक्यूमेंट  क्या होगी? अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को अंत तक पढें!

Sanjay gandhi niradhar yojana

संजय गांधी निराधार योजना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली एक जनहितकारी और लोकप्रिय योजना है इस योजना के तहत सरकार राज्य में रहने वाले बेसहारा अनाथ बच्चे विधवा औरत तलाकशुदा औरत किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगी और विकलांग है तो सरकार आप को वित्तीय सहायता के तौर पर प्रति महीने पेंशन की राशि देगी ताकि आपको आर्थिक रूप से मदद मिल सके इसका लाभ केवल महाराष्ट्र में में रहने वाले लोगों को ही मिलेगा.

Sanjay gandhi niradhar yojana Overview

YojanaSanjay gandhi niradhar yojana
State Maharashtra
Beneficiaryबेसहारा व्यक्ति, नेत्रहीन, विकलांग, अनाथ बच्चे, बड़ी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, तलाकशुदा महिलाएं, परित्यक्त महिलाएं, वेश्यावृत्ति से मुक्त महिलाएं, नाराज महिलाएं, ट्रांसजेंडर 
Helpline Number022-26556799
Official websiteaaplesarkar.mahaonline.gov.in

संजय गांधी निराधार योजना का प्रमुख उद्देश्य

संजय गांधी निराधार योजना का प्रमुख उदय समाज के ऐसे वंचित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है तो आर्थिक और सामाजिक तौर पर कमजोर है ऐसे व्यक्तियों को सरकार यहां पर पेंशन के तौर पर पैसे देगी ताकि उनको आर्थिक और सामाजिक तौर मजबूत किया जा सके जैसा कि आप लोग जानते हैं कि समाज में विशेष तौर पर विधवा और तलाकशुदा औरतों को काफी हीन भावना से देखा जाता है

ऐसे में सरकार उनको सामाजिक तौर पर समाज में मान और सम्मान दिला सके उसके उद्देश्य भी इस योजना की शुरुआत की गई है योजना के तहत अगर परिवार में 1 सदस्य तो उसे ₹600 की राशि पेंशन के तौर पर प्रति महीने दी जाएगी और अगर किसी परिवार में 2 लोग हैं तो उन्हें कुल मिलाकर ₹900 की राशि पेंशन के तौर पर प्रतिमाह दी जाएगी

संजय गांधी निराधार योजना का लाभ  कौन कौन ले सकता है

  • राज्य के निराश्रित व्यक्ति जिनकी उम्र 65 वर्ष है
  • सभी अनाथ बच्चे
  • तलाकशुदा और विधवा औरत
  • कैंसर एड्स और कुष्ठ रोग से पीड़ित रोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

संजय गांधी निराधार योजना आवेदन हेतु पात्रता

  • महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना आवश्यक है
  • अगर कोई व्यक्ति विकलांग है तो उसके लिए सरकार की  तरफ से विशेष मापदंड निर्धारित किया गया है के अंतर्गत अगर वह व्यक्ति 40% या उससे अधिक विकलांग है तभी उसको इसका लाभ मिल पाएगा
  • परिवार की वार्षिक आय 21, 000 से कम होनी चाहिए
  • 65 वर्ष के कम उम्र वाले व्यक्तियों को भी योजना का लाभ मिलेगा लेकिन उसके लिए उन्हें किसी प्रकार की गंभीर बीमारी का होना आवश्यक है.

Sanjay gandhi niradhar yojana documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • अक्षमता प्रमाण पत्र
  •  विकलांगता प्रमाण पत्र
  • बीमार व्यक्ति के पास हॉस्पिटल के के द्वारा जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट या चिकित्सा प्रमाण पत्र आपको यहां पर देना होगा. 

Sanjay Gandhi Niradhar yojana maharashtra online form pdf

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार योजना के लिए ऑफिशियल एप्लीकेशन जारी किया गया है जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद जानकारी को अच्छे से भर सकते हैं संजय गांधी निराधार योजना एप्लीकेशन फॉर्म 4 पन्नों का फॉर्म है जिसकी सहायता से आप निराधर योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है! Sanjay Gandhi Niradhar yojana maharashtra online form pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें

Sanjay gandhi niradhar yojana आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार योजना ऑफिशल वेबसाइट पर aaplesarkar.mahaonline.gov. पर विजिट करें
  • ऑफिस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको संजय गांधी निराधार योजना का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • जहां आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक दिखाई पड़ेगा अगर आप आवेदन पत्र डाउनलोड कर जाते हैं तो उसका लिंक हम आपको नीचे दे https://cdn.s3waas.gov.in/
Maharashtra Sanjay Gandhi Niradhar Yojana
Maharashtra Sanjay Gandhi Niradhar Yojana
  • अब आपको इसका आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना होगा और उसका प्रिंट आउट निकाल लेना होगा
  • इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आपके पूछी जाएगी उसका सही तरीके से विवरण देना होगा और डॉक्यूमेंट भी आपको अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद पूरी जानकारी दोबारा जांच लें और फिर आवेदन फॉर्म को नजदीकी कलेक्टर कार्यालय/ तहसील कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा
  • इस प्रकार आप आसानी से संजय गांधी निराधार योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे

Sanjay gandhi niradhar yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा
  • उसके बाद जनसेवा अधिकारी आपसे कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगेगा उसे आपको देना होगा
  • इसके बाद जन सेवा अधिकारी आपका आवेदन पत्र यहां पर अच्छी तरह से भरेगा और उसे जमा कर देगा
  • पत्र जमा होने के बाद आपको वहां से एक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा किस एप्लीकेशन नंबर के द्वारा ही आप अपना आवेदन स्थिति देख पाएंगे.
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑफलाइन संजय गांधी निराधार योजना में आवेदन कर पाएंगे.

Sanjay gandhi niradhar beneficiary status चेक कैसे करें

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/पर विजिट करना.
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Track your application का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना
  • आपको यही एक नया पेज मिलेगा जिसमें आपको योजना का प्रकार और जानकारी को सेलेक्ट करते हुए नीचे application Number डालकर 
  • इसके बाद Go Button पर क्लिक कर देना

Important Links:

Hindi Government Scheme HomepageClick Here
Government Yojana StoriesClick Here

FAQs

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार योजना क्या है?

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार योजना के माध्यम से गरीब व्यक्ति, नेत्रहीन, विकलांग, तलाकशुदा महिलाएं, नाराज महिलाएं, बड़ी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति और अनाथ बच्चों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है

Sanjay gandhi niradhar yojana कौन से जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता?

आवेदन पत्र
निवास का प्रमाण पत्र
आयु का प्रमाण पत्र
आय का प्रमाण पत्र / गरीबी रेखा से नीचे के परिवार का प्रमाण
अक्षमता / रोग का प्रमाण पत्र 

Sanjay Gandhi Niradhar yojana Maharashtra online form pdf कैसे डाउनलोड करें?

संजय गांधी निराधार योजना ऑनलाइन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

Sanjay Gandhi Niradhar yojana beneficiary status कैसे चेक करें?

संजय गांधी निराधार योजना के स्टेटस को जानने के लिए सबसे पहले aaplesarkar.mahaonline.gov.in साइट पर जाएं और एप्लीकेशन नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें : 022-26556799

Leave a Comment