Vadodara Municipal Corporation वडोदरा नगर निगम भर्ती 2020 | 577 पोस्ट पर होगा ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फीस, अंतिम तिथि ,योग्यता ,ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How To Apply VMC recruitment 2020 की पूरी जानकारी
गुजरात में वडोदरा नगर निगम ( Vadodara Municipal Corporation ) ने नए वर्करों की नियुक्ति के लिए 577 पदों की घोषणा जारी की गयी है और इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है! वडोदरा नगर निगम कमेटी ने पब्लिक हेल्थ वर्कर (Public Health Worker) और फील्ड वर्करों (Field Worker ) के लिए 577 पदों का विज्ञापन जारी किया है इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है अंतिम तिथी क्या है कौन इसको भर सकता है|इन सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े!
DRDO Recruitment 2020 apply| 167 पदों के लिए सीधी भर्ती ऑनलाइन आवेदन
वडोदरा नगर निगम भर्ती 2020
वडोदरा नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट www.vmc.gov.in पर इन पदो के बारे में विज्ञापन दिया गया है आप वहां जाकर बाकी डिटेल्स भी पढ़ सकते हैं! इच्छुक उम्मीदवार इन पदो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है!
VMC (Vadodara Municipal Corporation) वडोदरा नगर निगम द्वारा निकाली गई 577 भर्तियों में 379 फील्ड वर्कर (Field Worker ) के लिए हैं और बाकी 198 पद पब्लिक हेल्थ वर्कर (Public Health Worker) के लिए निर्धारित किया गया है! इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 तक है! आप नीचे जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है वह देख सकते हैं!
पात्रता मानदंड | Eligibility criteria for VMC recruitment 2020
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
- अभ्यर्थी की उम्र 18 से 45 उम्र के बीच में ही होनी चाहिए!
- फील्ड वर्कर (Field Worker ) के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता बोर्ड से आठवी (8th) पास होना चाहिए
- पब्लिक हेल्थ वर्कर (Public Health Worker) के पद आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता बोर्ड से दसवी (10th) पास होना चाहिए
CUCET Application Form 2020| टेस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई
जरूरी दस्तावेज | Required documents for
- उम्मीदवार का स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- आठवी/ दसवी की मार्कशीट की जानकारी
- जाति ( Caste )के बारे में जानकारी
- मोबाइल नंबर
वडोदरा नगर निगम भर्ती 2020 के बारे में एक टेबल होने चाहिए मैं बनाऊंगा
नगर निगम | वडोदरा नगर निगम |
पदों के नाम | पब्लिक हेल्थ वर्कर (PHW) फील्ड वर्कर (FW) |
आरंभ करने की तिथि | 25/05/2020 |
अंतिम तिथि | 31/05/2020 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.vmc.gov.in |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | वडोदरा नगर निगम भर्ती 2020
VMC वडोदरा नगर निगम द्वारा निकाली गई 577 पदों पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही किया जा रहा है इसमें ऑफलाइन कोई आवेदन नहीं किया जा रहा है इन पदों पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन हो रहा है तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:-
- सबसे पहले आपको वडोदरा नगर निगम भर्ती के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें!
वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने दो तरह की भर्तियां दिखेंगे !
पहली विकल्प फील्ड वर्कर (FW) की आवेदन के लिए है
दूसरा विकल्प पब्लिक हेल्थ वर्कर (PHW) के लिए है!
आप जिस भी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं आप क्लिक कर सकते हैं जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
STEP – 1 (Personal Details)
- अपना विकल्प चुनने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा इसमें आपको एक एक करके अपनी जानकारियां भरनी है! सबसे पहले आपको अपने पर्सनल डिटेल्स (personal details) डालनी है सहायता के लिए नीचे चित्र में देख सकते हैं
- पर्सनल डिटेल्स में आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जाति ( Caste ) और जन्म तिथि की जानकारी डालनी है|
STEP – 2 (Contact Details)
- उसके बाद आपको आपकी संपर्क विवरण (contact details ) भरने है| कॉन्टैक्ट डीटेल्स में आपको अपना पता, पिन कोड, नेशनलिटी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (Email ID) सही-सही से भर दे!
- उसके बाद Other Details में जाकर अपना आधार कार्ड नंबर की मांगी हुई जानकारियों को सही-सही भर दे!
STEP – 3 (Education Details)
अब आपको अपनी शिक्षा विवरण ( Education Details ) डालनी है आपने पब्लिक हेल्थ वर्कर (PHW) चुना है तब आपको अपनी दसवीं की के प्रमाण पत्र की सहायता से फॉर्म को भरे|
अगर आपने फील्ड वर्कर (FW) चुना है तो आप अपनी आठवीं की प्रमाण पत्र को देखकर फॉर्म में अपनी विवरण सही से भर दे! जैसा कि नीचे दिखाया गया है
UKMSSB मेडिकल कॉलेजों 109 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करे 2020 step by step
STEP – 4 (Experience Details)
- उसके बाद आपको अपनी अनुभव का विवरण (Experience Details) डालनी है अगर आपके पास किसी भी तरह का एक्सपीरियंस है तो “Yes” सिलेक्ट कर सकते हैं नहीं तो “”No भी कर सकते हैं|और आपको अभी जो भी भाषाएं आती है दी गई जानकारी में देख कर उसे अच्छे से भर दे
STEP – 4 (Upload Photograph)
आपको यहां पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है फोटो अपलोड करने के बाद आप नीचे टिक कर सकते हैं|
Note : – सभी जानकारियों को अच्छे से भरने के बाद एक बार फिर से पूरे फॉर्म में अपनी डाली गई जानकारी को देख ले कि कहीं कोई गलती तो नहीं अगर गलती है तो उसे सही कर ले!
STEP – 5 (Submit Form)
सब कुछ अच्छे से देखने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा!
Official Links:-
577 पोस्ट वडोदरा नगर निगम VCM ऑनलाइन आवेदन | VMC recruitment 2020 किसी भी सवाल या फॉर्म के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए कमेंट (comment section )में पूछ सकते है|
सभी प्रकार की लेटेस्ट सरकारी जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है
deepthakor962@gmail.com
Please join me
Join hona hai