कोरोना vaccination सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके Cowin पोर्टल से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है| सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए हमारे पूरी स्टोरी देखे
सबसे पहले इस नंबर 9013151515 को अपने whatsApp अकाउंट में जोड़ ले | यह नंबर ऑफिसियल MyGov Corona Helpdesk का है आपको यह नंबर अपने रजिस्टर्ड WhatsApp नंबर से जोड़ना होगा
आप अपना WhatsApp में MyGov Corona Helpdesk चैट को खोलें और चाट के अंदर menu लिखकर सेंड करे| यदि आप भाषा को बदलना चाहते हैं तो हिंदी लिखकर send करें
अब चैट में आपको एक मेनू सन्देश के रूप में प्राप्त होगा| मेनू में आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट का ऑप्शन दिखाई देगा| अब आप ऑप्शन नंबर 2 लिखकर चैट में सेंड करे
मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा इसके लिए MYGOV की तरफ से आपके whatsApp मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा| प्राप्त OTP को चैट बॉक्स में डाले और आगे बढे
मोबाइल नंबर वेरीफाई होते ही cowin पोर्टल में आपके मोबाइल नंबर से जुड़े सदस्यों की सूची दिखायेगा| आप जिस भी सदस्य के लिए वक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड उसका विकल्प 1 या 2 नंबर डालकर चैट में सेंड करे
अब अगले सन्देश में आपको Covid Vaccination certificate pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ➡
यदि आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में कोई परेशानी है तो निचे लिंक पर जाकर चेक सकते है