2 मिनट के अंदर ही बुक होगी तत्काल टिकट जाने यह शानदार टिप्स एंड ट्रिक्स 

तत्काल टिकट बुकिंग समय 

AC कोच की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है और स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे चालू होती है 

ऐसे करे बुक तत्काल टिकट 

हालाँकि तत्काल टिकट बुक करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन यदि सही तरीके से करा जाये तो सिर्फ 2 मिनट के अंदर टिकट बन सकता है 

मास्टर लिस्ट तैयार करे 

कई बार तत्काल टिकट बुक करते समय पैसंजर की जानकारी भरने में काफी समय निकल जाता है और टिकट बुक नहीं होता इस समस्या के लिए आप अपना मास्टर लिस्ट पहले तैयार करके रखे

समय पर तैयार रहे 

तत्काल बुकिंग की निर्धारित बुकिंग समय पर तैयार रहे | यदि आप AC बुकिंग करना चाहते है तो 10 बजे शुरू करे और स्लीपर के लिए 11 बजे | बुकिंग से २ मिनट पहले अपने IRCTC id में लॉगिन कर ले  

तेज़ इंटरनेट 

तत्काल बुकिंग के लिए आपके पास बहुत तेज़ इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत ही जरुरी है इंटरनेट स्पीड धीमे होने से पेज लोड धीरे होता है और पेमेंट फेल्ड होने का डर  रहता है 

फ़ास्ट पेमेंट 

अकाउंट में लॉगिन होने के बाद अपना ट्रैन को सेलेक्ट कर ले और  रिफ्रेश बटन पर क्लिक करे और आगे बढे पेमेंट के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग और paytm वॉलेट को सबसे फ़ास्ट मन जाता है  

ऐसे ज्ञान से भरी स्टोरीज देखने के लिए हमे फॉलो करे