तत्काल पैन कार्ड बनेगा सिर्फ २  मिनट में अपनाएं यह तरीका  

आधार कार्ड की सहायता से बिलकुल मुफ्त जल्दी करे आवेदन

तत्काल पैन कार्ड

तत्काल पैन कार्ड एक तरह से असली पैन कार्ड ही होता है तत्काल पैन कार्ड , instant पैन कार्ड, ई-पैन कार्ड यह सब ही एक बातें हैं

  स्टेप 1

तत्काल पैन कार्ड या इ-पैन कार्ड बनवाने के लिए e-filling वेबसाइट पर जाये और Get E-PAN लिंक पर क्लिक करे  

  स्टेप 2

यह आधार E-KYC आधारित प्रक्रिया है पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें

  स्टेप 3

अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का   OTP भेजा जायेगा उस OTP को  वेरीफाई करे और आगे बढे

  स्टेप 4

OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपकी आधार कार्ड की सारी  जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आपके पैन कार्ड के साथ लिंक की जाएगी  

कृप्या  ध्यान दे  

 यदि आपके आधार कार्ड में किसी  भी तरह की कोई गलती है तो पैन कार्ड के लिए अप्लाई न करे क्योकि आपकी आधार डिटेल्स को आपके पैन कार्ड के साथ लिंक किया जाता है  

कृप्या  ध्यान दे  

 जब आप पैन कार्ड के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई करने के बाद आपको Acknowledgement नंबर दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप अपना स्टेटस चेक कर  सकते है  

पैन कार्ड का स्टेटस  या पैन कार्ड के बारे में जानने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे

पैन कार्ड का स्टेटस  या पैन कार्ड के बारे में जानने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे