हरियाणा सरकार ने “शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना -2016″ Haryana SAKSHAM Yuva Scheme को मंजूरी दी थी , हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षितों को मासिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए पात्र का 10 + 2 / स्नातक / स्नातकोत्तर होना आवश्आयक है |आवेदकों को युवा और मानदेय के साथ साथ विभिन्न विभागों / बोर्डों / निगमों / पंजीकृत सोसायटी में आदि हरियाणा सरकार के अधीन और निजी कंपनियों / उद्यमों में रोजगार के अवसर भी दिए जायेगे|
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन | Mukhyamantri Swarojgar Yojana
Page Contents:
Haryana SAKSHAM Yuva Scheme का उद्देश्य:
- इस योजना का उद्देश्य योग्य युवा को बेरोजगारी भत्ता और मानदेय प्रदान करना है।
- यह योजना पात्र शिक्षितों को भत्ता प्रदान करने का भी है।
- हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल उन्नयन के लिए।
- जो बदले में इस तरह के युवाओं से अपने कौशल को विकसित करने में सक्षम बनने की उम्मीद की जाती है ।
- उन्हें अपने मनपसन्सद के सेक्टर में रोजगार या स्वरोजगार लेने में सक्षम करेगा ।
- ऐसा क्षेत्र जिसमें वे अपना कौशल विकसित करना चाहते हैं , उसमे उन्हें रोज़गार के अनेक मौके दिए जायेगे ।
Haryana SAKSHAM Yuva Scheme के मुख्य लाभ:
- Haryana SAKSHAM Yuva Scheme के तहत 10th पास को ₹100 हर माह, 12th पास को ₹900 हर माह , ग्रेजुएट को ₹1500 हर माह तथा पोस्टग्रेजुएट को ₹3000 हर माह का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
- हरियाणा के बेरोजगारों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे|
- Haryana SAKSHAM Yuva Scheme के तहत हरियाणा के सभी शिक्षित युवा जो की 10+2, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आदि है वे आवेदन कर सकते हैं।
- Haryana SAKSHAM Yuva Scheme से बेरोजगारी की दर भी घट जाएगी।
- और हरियाणा के बेरोजगार युवा किसी और पर निर्भर नहीं रहेंगे और खुद नौकरी ले कर करके आत्मनिर्भर बन जायेगे।
- Haryana SAKSHAM Yuva Scheme के तहत बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।
Haryana SAKSHAM Yuva Scheme के लिए पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria :-
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में आवेदक का नाम रजिस्टर्ड होना चाहिए। एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम रजिस्टर करने के लिए https://hrex.gov.in पर रजिस्टर करे,
- 10+2 या ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
- आयु 21 से 35 वर्ष के बीच में हो।
- आवेदक की आय 3 लाख वार्षिक से अधिक ना हो ।
- इस योजना का लाभ केवल 3 वर्ष तक लिया जा सकेगा।
Haryana SAKSHAM Yuva Scheme के लिए जरुरी दस्तावेज:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का पेन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- आवेदक का चालू बैंक खाता
- आवेदक का मोबाइल फोन नंबर
- आवेदक की ईमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
Haryana SAKSHAM Yuva Scheme ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया:-
- सबसे पहले आवेदक को Haryana SAKSHAM Yuva Scheme 2020 की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा ,
- इसके बाद आपको Login/Sign in का ऑप्शन मिलेगा , इस पर क्लिक करे और फिर अपनी Qualification को सेलेक्ट करके Go to Registration पर क्लिक करे,

- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा , उस चेक बाक्स को क्लिक करे,
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को सही से भर के अपना रजिस्ट्रेशन करे ,
- फिर सारी जानकारी भरने के बाद आपके द्वारा भरे हुए मोबाइल पर OTP आयेगा,
- फिर उसके बाद Register बटन पर क्लिक करे,
- फिर क्लिक करने के बाद आवेदक द्वारा भारी हुई Email Id पर पासवर्ड आएगा, जो की बाद में Login के वक़्त काम आएगा,
Haryana SAKSHAM Yuva Scheme में लॉग इन करने की प्रक्रिया:-
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद लॉगिन का फॉर्म खुल जायेगा।
- फिर इस फॉर्म में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा।

- इसके बाद फिर लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- और फिर आप अपने अकाउंट में लॉग इन हो जायेगे।
Haryana SAKSHAM Yuva Scheme के लिए हेल्पलाइन नंबर :
- Haryana SAKSHAM Yuva Scheme के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है ,
सभी नए सरकारी अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल ग्रुप ज्वाइन करे, अगर कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में पूछे।
- PM Kisan Maandhan Yojana | PMMDY प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन step by step & Benefits
- UPMRC Recruitment 2021 Notification Released, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- All India Hindi Government Scheme List 2021 | सरकारी योजनाओं की सूची | Pradhan Mantri Yojana Lists | All Sarkari Yojana List & Benefits
- Haryana Civil Services (HSC) 2021 Notification Out, Check Age Limit, Qualification, Salary, Documents, Apply Easily Online
- Up Police SI Vacancy 2021 | Total 9534 Posts | Apply Easily Online