AC कोच की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है और स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे चालू होती है
हालाँकि तत्काल टिकट बुक करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन यदि सही तरीके से करा जाये तो सिर्फ 2 मिनट के अंदर टिकट बन सकता है
कई बार तत्काल टिकट बुक करते समय पैसंजर की जानकारी भरने में काफी समय निकल जाता है और टिकट बुक नहीं होता इस समस्या के लिए आप अपना मास्टर लिस्ट पहले तैयार करके रखे
तत्काल बुकिंग की निर्धारित बुकिंग समय पर तैयार रहे | यदि आप AC बुकिंग करना चाहते है तो 10 बजे शुरू करे और स्लीपर के लिए 11 बजे | बुकिंग से २ मिनट पहले अपने IRCTC id में लॉगिन कर ले
तत्काल बुकिंग के लिए आपके पास बहुत तेज़ इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत ही जरुरी है इंटरनेट स्पीड धीमे होने से पेज लोड धीरे होता है और पेमेंट फेल्ड होने का डर रहता है
अकाउंट में लॉगिन होने के बाद अपना ट्रैन को सेलेक्ट कर ले और रिफ्रेश बटन पर क्लिक करे और आगे बढे पेमेंट के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग और paytm वॉलेट को सबसे फ़ास्ट मन जाता है