किसानो के लिए राजीव गांधी न्याय योजना 2020 Rajiv Gandhi Yojana 2020 ऑनलाइन आवेदन करे छत्तीसगढ़ सरकार
सभी किसान भाइयों का हमारी वेबसाइट Hindi Government Scheme में आपका स्वागत है जैसा कि आप जानते हैं कि पूरे देश में कोरोना के चलते संपूर्ण लोक डाउन किया गया है जिसके कारण आम जनता और किसानों को काशी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तभी इसी बीच कुछ राहत की खबर सुनने को मिल रही है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना राजीव गांधी न्याय योजना शुभ आरंभ करने का निर्णय लिया है!

Page Contents:
राजीव गांधी न्याय योजना 2020 – छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ( Cheif Minister of Chattisgarh ) भूपेश बघेल Bhupesh Baghel और वित्त मंत्री ( Ministry of Finance of the Government of India ) ने यह योजना शुरु करना का निर्णय लिया है! वित्त मंत्री ने बजट 2020 – 2021 को पेश करते हुए बताया है कि इस योजना से किसानों को थोडी राहत मिलेगी! पूरी जानकारी पाने के लिए इसे अंत तक पढ़े और आवेदन कैसे करना है उसके बारे में भी जाने।
राजीव गांधी न्याय योजना 2020 से किसानों को फायदे:-
राजीव गांधी योजना सिर्फ छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए शुरु किया जाएगा! इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Bhupesh Baghel 19 लाख किसानों के लिए 5100 करोड रुपए का एलान किया है! इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को काफी फायदा होगा! कोरोना के कारण इस आर्थिक मंदी में लाखों किसानो को खेती का प्रोत्साहन मिलेगा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ 21 मई 2020 को करेंगे! इस योजना का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया जाएगा ! इसी योजना के अंतर्गत आने वाली फसलें जैसे धान (Paddy), मक्का (Maize) ,गन्ना (sugarcane) आदि फसलों के उत्पाद के लिए किसानों के खाते में इस पैसे का आवेदन किया जाएगा!
किसानों के खाते में सीधा पैसा चार किस्तों में पूरा किया जाएगा! पूरी छत्तीसगढ़ राज्य के 19 लाख किसानो में पैसों का आवेदन सीधा उनके खाते में किया जाएगा! किसानों को अधिसूचित प्रति एकड़ जमीन के हिसाब से पैसों का आवंटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार 18 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है। राशि खाते में आते ही किसान उन पैसों का अपनी फसलों की उत्पादन में सहायता मे ला सकता है!
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन | Mukhyamantri Swarojgar Yojana ( MSY )
Rajiv Gandhi Nyay Yojana 2020
देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने के कारण प्रदेश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह कदम उठाया गया है! इस योजना से किसानों को तो फायदा होगा ही साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौटेगी और सरकार बाकी राज्यों के किसानों के लिए भी सहायता के लिए हर संपूर्ण प्रयास कर रही है!
योजना (scheme) | राजीव गांधी न्याय योजना 2020 |
Date | 21 May, 2020 |
किसने चलाया | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |
राज्य | छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) |
लाभ मिलेगा | किसानो को |
Official Website | https://www.cgstate.gov.in/ |
किसानों को दी जाने वाली राशि उन के खाते में चार किस्तों में भेजा जाएगा! इस योजना से किसानों को फसल उत्पादन में काफी प्रोत्साहन मिलेगा! मुख्यमंत्री ने बताया है कि राज्य सरकार मजदूरों और किसानों के खातों में पैसे डालने का काम कर रही है! ताकि आम जनता किसान और मजदूर थोड़ी राहत की सांस ले!
इसी योजना के साथ साथ मनरेगा मनरेगा के अंतर्गत 24 लाख मजदूरों और ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार पूरे देश में नंबर एक पर एक पर है
आवेदन कैसे करें – How to apply online
अभी तक सरकार के द्वारा कोई भी ऑनलाइन पोर्टल जारी नहीं किया गया है। योजना का शुभारंभ 21 मई को होना है उसके बाद अगर कोई ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा तो हम आपको सूचित कर देंगे
सभी प्रकार की योजना से जुड़े रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप WhatsApp और टेलीग्राम Telegram group ग्रुप को ज्वाइन join कर सकते हैं जिससे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं! हम तुरंत आपके फोन पर नोटिफिकेशन भेज देंगे!
उम्मीद है कि आपको राजीव गांधी न्याय योजना 2020 किसानो के लिए | Rajiv Gandhi Yojana के बारे में जानकारी मिल गई होगी! आपके मन में कोई सवाल या आवेदन के बारे में कुछ पूछना है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
My name sarvan dehari
id sarvan dehari [email protected] coming.
Hello Sarvan Dehari, App Iske baare mei padkar apply kr skti hai